Aadhar Card से Online Loan कैसे लें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Aadhar Card से Online Loan कैसे लें ? के बारे में जानेंगे

Aadhar-Card-Loan

अगर आपको किसी काम के लिए पैसे की Urgent जरुरत है तो आप Aadhar Card से Loan ले सकते है हम आपको इस Post में Aadhar Card से लोन कैसे लें इसके बारे में बताने वाले है आप Aadhar Card से Personal, Business और Home Loan आदि Loan बड़ी आसानी से ले सकते है

Aadhar Card से आपको Personal Loan और Home Loan आपको बड़ी आसानी से मिल जाता है Personal और Home Loan को आप किसी Bank या Online Mobile App के जरिये ले सकते है लेकिन Business Loan को सिर्फ Bank के जरिये ही ले सकते है अगर आप Aadhar Card से Business Loan लेने की सोच रहे है तो आप सीधे Bank से Contact करें

“Aadhar Card से Loan” लेने की बात की जाये तो आप Aadhar Card के जरिये 50,000 से 5,00000 तक का Loan ले सकते है ये Loan Ammount Fix नहीं ये Ammount कम भी हो सकता है ये Loan Ammount वितरण करने वाली Compnies,Banks, Agencies और Mobile Apps पर निर्भर करता है

Aadhar Card से कितने प्रकार का Loan मिलता है ?

  1. Personal Loan
  2. Business Loan
  3.  Home Loan

1.Aadhar Card से Online Personal Loan कैसे लें ?

  1. Aadhar Card से Personal Loan लेने के लिए आपको www.myloancare.in/aadhaar-card/aadhar-card-loan/ पर जाना होगा 
  2. Occupation में आपको Salaried या Self Employed को चुने और Nature Loan में New Loan पर Tick करें
  3. अब आपको पूरे Form को Fill कर देना है और Get Quote पर Click करते ही आप अपने Personal Loan के लिए Apply हो जायेगा

अब आपके जरिये Fill की गयी Details को Compny Verify करेगी आपकी Details Verify होने के बाद आपके पास Compny की तरफ से Call आएगा Call पर Compny Agent आपको बताएँगे कि आपको कितना Loan मिलेगा EMI आपको कब और कितना भरना पड़ेगा और आपको Loan पर ब्याज कितना देना होगा

Note :-
  1. Loan मिलने से पहले आप अपनी सारी Details को Confirm कर ले ताकि आगे आपको कोई दिक्कत ना हो
  2. अगर आप एक Self Employed है आपसे पूंछा जायेगा कि आप क्या करते है जैसे कि आप Business करते हो या आप Student,Doctor आदि है आपसे आपके ITR के बारे में भी पूंछा जा सकता है

2.Aadhar Card से Business Loan कैसे ले ?

Aadhar Card से Business Loan लेने के लिए सरकार ने Mudra Loan को Launch किया है Business Loan लेने के लिए आपको अपनी नजदीकी Bank में जाकर Contact करना होगा अगर आप Business Loan की Process जानना चाहते है तो हमारे इस Post को अन्त तक जरुर पढ़ें

Business Loan लेने की Process

  1. सबसे पहले आपको अपने Aadhar Card,Pan Card,Bank Account आपके Business से Related Document जैसे Agreement Business ,Aadhar Certificate आदि को अपने साथ ले और अपने नजदीकी Bank शाखा में जाएँ
  2. अब आप Bank के Loan Department में जाये और Bank कर्मचारी को अपने Business Loan Apply के बारे में बताएं
  3. Bank में अपने सारे Business Proof जमा करे जब Bank आपके सभी Business Documents को Verify करेगा Verify होने के बाद आपको Business Loan Form दे दिया जायेगा
  4. अब आपको उस Business Loan वाले Form को भरना है और उसके साथ जरुरी Document को Attach जरुर करें
  5. Form भरने के बाद आपको उस Form को Bank कर्मचारी को दे देना है इसके आगे की Process को Bank पूरा करेगा
Note :-
  1. अगर आप Business Loan ले रहे तो आपको Loan से Related सारी जानकारी को Bank कर्मचारी से जरुर पूंछें जैसे कि आपको Business Loan पर कितना व्याज देना होगा
  2. आपको अपने Business Loan की EMI कब और कितनी Pay करनी है
  3. आपको Loan कितने समय का होने वाला है
  4. आपको अपने Loan पर कितना Interest लगने वाला है

3.Aadhar Card से Online Home Loan कैसे ले ?

अगर आप Aadhar Card पर घर बैठे Home Loan लेने की सोच रहे है तो Home Loan में कई तरह के Loan होते है जैसे नया घर बनवाने के लिए ,नया घर खरीदने के लिए ,घर के मरम्मत कराने के लिए आदि Loan Home Loan में आते है तो चलिए जानते है की Aadhar Card से Online Home Loan कैसे मिलता है

Home Loan कितने प्रकार का होता है ?

  1. नया घर बनबाने के लिए 
  2. नया घर खरीदने के लिए 
  3. पुराने घर की मरम्मत कराने के लिए 

Home Loan लेने की Process

  1. Home Loan लेने के लिए आपको सबसे पहले https://aadharhousing.com/apply-for-loan.php पर जाना होगा 
  2. अब आपको एक दिखेगा आपको उस Form को पूरा Fill कर देना है Form में आपको अपनी Details को सही-सही भरना है
  3. Form Fill होने के बाद आपको Apply Button पर Click करना है और आपका Home Loan Apply हो जायेगा

Home Loan Apply करने के बाद आपकी सभी Details को Verify किया जायेगा Details Verify होने के बाद आपके बताये गए Time पर आपके पास Call किया जायेगा

Mobile Apps से Aadhar Card Loan कैसे ले ?

आपको Play Store में Aadhar Card पर Loan देने वाले बहुत Apps मिल जायेंगे जिनकी मदद से घर बैठे 5 Minute में Loan अपने Account में ले सकते है इन Apps से जरिये बिना किसी Physical verification के पैसे आपके Account में Instantly मिल जाते है

लेकिन Play Store बहुत से ऐसे Apps मौजूद है जो आपके साथ Fraud करके आपकी Details को बड़ी-बड़ी Comapnies को बेच देते है इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे Apps के बारे में बताने वाले है जो आपको धोखा नहीं Loan देंगे जो एक दम Safe और Secure है

  1. CashBean
  2. KreditBee
  3. mPokket
  4. Money View Loans
  5. FastCashS
  6. Navi 
  7. MoneyTap 
  8. Truebalance Personal Loan 
  9. Simplycash
  10. Paysense

इन Apps के जरिये आप बड़ी आसानी से 10 से 15 Minute में Loan अपने Account में ले सकते है और Loan चुकाने के लिए आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं है वो आप इन Apps के जरिये Pay कर सकते है जब आप इनसे लिए गए Loan को चुका देते है तो अगली बार ये आपको पिछले Ammount से ज्यादा Loan देते है

Aadhar Card से Loan लेने की कुछ Terms & Condition 

  1. Loan लेने वाला भारत का नागरिक होना चाहिए
  2. Loan लेने वाले व्यक्ति पर कोई बकाया Loan नहीं होना चाहिए
  3. Loan लेने के लिए Aadhar Card ,Pan Card और Bank Passbook होना बहुत जरुरी है और तीनों में Name और Date Of Birth Same होनी चाहिए
  4. Loan लेने वाले व्यक्ति की Age 18+ होनी चाहिए

Read Also :- Truebalance से Personal Loan कैसे लें ?

Read Also :- Zest Money से लोन कैसे लें ?

Read Also :- Tata Neu EMI Card Apply Online

Read Also :- Tata Neu से Personal Loan कैसे लें ?

Conclusion

तो इस तरह से आप Aadhar Card से Home Loan ,Personal Loan, Business Loan और Mobile Apps के मदद से अपनी जरुरत के हिसाब से Loan ले सकते है

हम उम्मीद करते है कि आपको Aadhar Card से Online Loan कैसे लें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading