Online Voter List में अपना नाम कैसे जोड़ें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Online Voter List में अपना नाम कैसे जोड़ें ? के बारे बताएँगे

add-name-in-voter-list

Online Voter List में अपना नाम कैसे जोड़ें ? 2021

लोकसभा और विधानसभा के चुनाव हर 5 साल बाद होते है इस दौरान कई मतदाताओं के पते बदल जाते है क्योंकि बहुत से मतदाता अपनी Job के सिलसिले में दुसरे शहर चले जाते है और बहुत से मतदाता अपने कारोबार को लेकर अपने गाँव से दूर रहते है और कुछ तो पढाई को लेकर भी अपने घर,गाँव और शहर से दूर रहते है

ऐसे में अगर आप 1 जनवरी 2021 को 18 साल के हो गए है तो आप अपना नाम Voter List में शामिल करा सकते है भारत सरकार 18 साल से अधिक उम्र के हर व्यक्ति को मतदान करने का अधिकार देती है इसके लिए आपको अपना नाम Voter List दर्ज करना होगा और एक Voter Id Card बनवाना होगा

Voter List में अपना नाम दर्ज करवाने के लिए आपको चुनावी कार्यालय के चक्कर लगाने की कोई जरुरत नहीं है आप अपना नाम Voter List में घर बैठे Online जोड़ सकते है इस Post में हम आपको Online Voter List में अपना नाम कैसे जोड़ें ? 2021 के बारे में बताएँगे तो आइये जानते है

Read Also :- Aadhar Card से Online Loan कैसे लें ?

Read Also :- Aadhar Card को Lock / Unlock कैसे करें ?

Voter List में नाम जोड़ने के लिए आवश्यक Document 

Voter List में अपना नाम जोड़ने से पहले आपको जान लेना चाहिए कि आपको Apply करते समय किन-किन Documents की जरुरत पड़ने वाली है Form Apply करने से पहले आप अपने सभी Documents को अपने पास जरुर रखें ताकि आप जिस Document की जरुरत है आप उसको तुरंत Upload कर सकें

  1. Passport Size Photo
  2. Identity Proof :- Birth Certificate,Driving Driving Licence,Pan Card,Aadhar Card या High School की Marksheet आदि
  3. Address Proof :- Ration Card ,Passport,Driving Licence,Phone, Light या पानी का Bill आदि

Online Voter List में अपना नाम कैसे जोड़ें ? 2021

  1. Voter List में अपना नाम जोड़ने के लिए आपको निर्वाचन आयोग की Official Website (NVSP) पर जाना है
  2. इसके बाद आपको Right Side में ऊपर “Login” पर Click करके नीचे आपको “Don’t have Account Register as a New User” पर Click करना है
  3. इसके बाद आपको अपने Mobile Number डालना है और Captcha को Fill करके Send OTP पर Click करना है
  4. आपके Mobile Number पर एक OTP भेजा जायेगा आपको OTP Fill करना है और Verify पर Click करना है
  5. अब आपको I Don’t Have Epic Number पर Click करके अपनी Details को Fill करके नीचे Register पर Click करके ही आप NVSP की Website में Register हो जायेगे
  6. अब आपको NVSP की Website में Login करना है और Left Side में सबसे ऊपर Fresh Inclusion/Enrollment पर Click करना है
  7. इसके बाद आपको I Reside In Indian पर Tick करके Select State में अपनी State को Select करना है और Next पर Click कर देना है
  8. अब आपके सामने एक Form Open हो जायेगा आपको इस Form अच्छे से Fill करना है और नीचे Next पर Click करना है
  9. इससे बाद आपके सामने Date Of Birth को Form Open होगा आपको इसे भी Fill करना है और नीचे Next पर Click करना है

इसी तरह आपके सामने 7 Type के Form आयगे और आपको सभी को Fill कर देना है जब आप सब को Fill कर देंगे तो आपका Data Match होने के बाद आपका नाम 8 से 10 दिनों के अन्दर Voter List में जुड़ जायेगा और आप कुछ दिनों के बाद आपना नाम Voter List में Check कर सकते है

Read Also :- IRCTC क्या है IRCTC Account कैसे बनायें ?

Read Also :- Pan Card को Aadhar Card से कैसे Link करें ?

इस तरीके का उपयोग आपको अपने Computer और Laptop दोनों की मदद से कर सकते है लेकिन अब हम आपको एक Mobile का एक ऐसा तरीका बताने वाले है जिसकी मदद से आप बड़ी आसानी से Voter List में अपना नाम Jod सकते है तो चलिए आइये जानते है इस तरीके के बारे में

Mobile से Voter List में अपना नाम कैसे जोड़ें ?

  1. सबसे पहले आपको अपने Mobile के PlayStore से Voter Helpline App को Download करना है अगर आपने पहले से Download कर रखा है तो आपको App को Update कर लेना है
  2. आपको App को Open करना है Terms को Accept करने के बाद आपको I Agree पर Click करना है
  3. विना Login किये App को Use करने के लिए आपको Skip Login पर Click करना है
  4. अब आपको Forms पर Click करके Apply Online New पर Click करके New Voter Registration पर Click करना है
  5. इसके बाद आपको अपना Full Name डालना है और Ok पर Click करके Let Start पर Click है
  6. अब आपको Yes पर Tick करके नीचे Next पर Click करना है
  7. इसके बाद आपको Yes पर Tick करना है और नीचे Next पर Click करना है
  8. अब आपको सबसे पहले अपना Stete Choose करना है अपनी Date Of Birth डालनी है Date Of Birth Proof के लिए कोई एक Document Select करना है Document Number डालना है और उसको Upload करके नीचे Next पर Click करना है
  9. इसके बाद आपको अपना एक Photo Upload करना है अपना Gender Choose करना है अपना Name डालना है अपना Mobile Number और एक Email डालनी है आपको अपने किसी Relative का Name डालना है और उसको Select करना है कि वो आपके कौन है इसके बाद आपको नीचे Next पर Click करना है
  10. इसके बाद आपको अपना Current Address Fill करना है जैसे कि आपका मकान नंबर ,Post Office ,आप गाँव में रहते है या शहर में आदि को Select करने के बाद आपको अपना एक Address Proof Upload करने के बाद उसके Number डालने है और नीचे Next पर Click करना है
  11. आप आपको ये बताना होगा कि आप अपने Address पर कितने समय से रह रहें है ये बताने के बाद आपको आपको नीचे अपना Name और Place डालना है और नीचे Done पर Click करना है
  12. अब आपके सामने आपने जो Data Fill किया था उसका Preview आ जायेगा अगर आपकी सभी Details सही है तो आपको नीचे Confirm पर Click करना है

जैसे ही आप Confirm पर Click करेंगे तो आपकी Application Submit हो जाएगी और आपको एक Refrence Number दे दिया जायेगा चाहे तो आप इसे कहीं लिखकर रख ले या इसका एक Screen Shot ले लें क्योंकि इसी Refrence Number से आप अपनी Application का Status Check कर सकते है

Read Also :- Pan Card को Reprint कैसे करें ?

Read Also:- Online Paytm KYC कैसे करें ? 2021

Conclusion :-

इस Post में हमने आपको Online Voter List में अपना नाम कैसे जोड़ें ? 2021 के बारे में बताया है इस Post में हमने आपको Voter List में अपना नाम बढ़ाने के लिए 1 नहीं 2 तरीके बताये है जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से Voter List में अपना नाम बढ़ा सकते है

जब एक बार आप Voter Card के लिए Apply कर देते है तो आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं पड़ती है क्योंकि Voter Card आपके Home Address पर पहुँचा दिया जाता है Voter Card बनने में कम से कम 30 महीने का समय लगता है इसलिए आपको Wait करना होता है

हम उम्मीद करते है कि आपको Online Voter List में अपना नाम कैसे जोड़ें ? 2021 की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading