Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Sahaj जन सेवा केंद्र क्या है Sahaj जन सेवा केंद्र कैसे खोलें ? के बारे में बताएँगे
Sahaj जन सेवा केंद्र क्या है Sahaj जन सेवा केंद्र कैसे खोलें ?
Hello Friends Tech Gyan In Hindi Team आज आपको Sahaj जन सेवा केंद्र क्या है Sahaj जन सेवा केंद्र कैसे खोलें ? के बारे में बताने वाली है अगर आप Sahaj जन सेवा केंद्र के बारे में जानने के लिए उत्सुक है तो आप हमारे इस Post को अन्त तक जरुर पढ़ें हम आपको इस Post में Sahaj जन सेवा केंद्र के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देंगे
Sahaj जन सेवा केंद्र को भारत सरकार ने साल 2020 में Launch किया था जो लोग बेरोजगार है उनको रोजगार प्राप्त हो इसके लिए Sahaj जन सेवा केंद्र कि शुरुआत कि गयी थी और साथ ही अन्य लोगों को अनेक सुविधाएँ प्राप्त हो Sahaj Jan Seva Kendra को कोई भी Open कर सकता है और ये बहुत आसान है
Sahaj जन सेवा केंद्र क्या है ?
Sahaj जन सेवा केंद्र CSC की तरह काम करता है इसके जरिये आप सरकार के जरिये चलाई जाने वाली योजनाओ का लाभ उन तक बड़ी आसानी से पहुंचा सकते है इस की मदद से आप PanCard,जाति प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र ,मूल निवास आदि जैसे जरुरी Document बना सकते है
Read Also :- Aadhar Card Center कैसे खोलें ?
Read Also :- Pan Card को Aadhar Card से कैसे Link करें ?
Read Also :- Pan Card को Reprint कैसे करें ?
बिजली का Bill ,Mobile का Bill,Mobile Recharge,पानी का Bill,आदि का भुगतान बड़ी आसानी से कर सकेंगे Sahaj जन सेवा केंद्र आपको 100 से अधिक Services प्रदान करता है Sahaj जन सेवा केंद्र को अलग-अलग शहर और गावों के लोग ले सकेंगे लेकिन इसे प्राप्त करने के लिए लोगों Online आवेदन करना पड़ेगा
Sahaj जन सेवा केंद्र क्या है के लाभ
- Sahaj Portal के जरिये Pan Card, Aadhar Card मूल निवास ,जाति प्रमाण पत्र ,आय प्रमाण पत्र आदि जैसे जरुरी Document के लिए आवेदन कर सकेंगे
- जो लोग बेरोजगार है वे लोग Sahaj के जरिये रोजगार प्राप्त कर पाएंगे
- इस Portal पर आपको बिजली Bill Payment ,Banking Service,Insurance जैसे सुविधाएँ भी दी जाती है
- जो लोग Online आवेदन करना नहीं जानते है वो लोग Sahaj Portal पर जा सकते है
- सरकारी कामों के लिए आपको बार-बार आपको सरकारी दफ्तर जाने की कोई जरुरत नहीं है आप सभी प्रकार के सरकारी कामो के लिए Sahaj जन सेवा केन्द्र जा सकते है
Sahaj जन सेवा केंद्र की पात्रता
- आदेदक की उम्र कम से कम 18 वर्ष होनी चाहिए
- आवेदक को हिंदी और English का अच्छा ज्ञान होना चाहिए
- आवेदक के पास एक दुकान होनी चाहिए जिसमे वो Sahaj जन सेवा केन्द्र खोल सकें
- आवेदक को Computer का अच्छा ज्ञान होना चाहिए तभी वो आवेदन के पात्र होंगे
- आदेदक के पास Computer, Printer ,Scanner Internet Connection ,और बिजली कि अच्छी सुविधा होनी चाहिए
Sahaj जन सेवा केंद्र के लिए जरुरी Document
- Aadhar Card
- 10 वीं या 12 वीं की Marksheet
- Computer Certificate
- Pan Card
- Bank Passbook या Cancel Check
- Passport Size Photo
Sahaj जन सेवा केंद्र कैसे खोलें ?
Sahaj जन सेवा केन्द्र खोलने के लिए आपको Online आवेदन करना होगा लेकिन Online आवेदन करने के लिए पास सभीजरुरी Document और पात्रता का होना अनिवार्य है तभी आप Sahaj जन सेवा केन्द्र के लिए आवेदन कर पाएंगे अगर आपके पास सभी जरुरी Document और सभी पात्रताए है तो आप आवेदन कर सकते है
- सबसे पहले आपको Sahaj जन सेवा केन्द्र कि Official Website पर आ जाना है
- इसके बाद आपको Right Side में ऊपर Registration पर Click करके New Registration पर Click करना है
- इसके बाद आपके सामने Registration Page Open हो जायेगा अब आपको Scheme Opted For में Rural या Urban को Select करना है (अगर आप ग्रामीण क्षेत्र के लिए आवेदन कर रहे है तो आप Rural को चुने और अगर आप शहरी क्षेत्र के लिए आवेदन कर रहे है तो आप Urban को चुनें ) Registration Process में Manual को चेनें और Continue पर Click करें
- अब आपके सामने आपकी Details पूछी जायेगी आप अपने सभी Details को अपने Document के अनुसार भरना है और नीचे Save And Continue पर Click करें
- इसके बाद आपसे आपकी Address की Details पूंछी जाएगी आपको अपनी सभी Details को भर देना है
- सबसे नीचे आपको आपका Latitude And Longitude पूंछा जायेगा आप इसे Latitude And Longitude की Website पर जाकर निकल सकते है इसके बाद आपको नीचे Save And Continue पर Click करना है
- इसके बाद आपसे आपकी Bank Details पूंछी जाएगी इनको भी आपको Fill करके नीचे Save And Continue पर Click करना है
- इसके बाद आपसे Local Refrence पूंछा जायेगा इसमे आपको अपने पडोसी या अपने भाई कि Details को Fill करके Save And Cntinue पर Click करना है
- इसके बाद आपको अपने Documents को Upload करना है और और नीचे Save And Continue पर Click करना है
- इसके बाद आपसे पूंछा जाता है कि आपके पास कौन कौन से Device है जो आपके पास है आपको उनके ऊपर Tick करना है और Review And Submit पर Click करना है
- इसके बाद आपकी Details को Confirm करने के लिए कहाँ जायेगा आप अपनी Details को एक बार Check कर ले और नीचे Save पर Click करें
जब आप इन 11 Steps को Follow करेंगे तो आपके सामने एक Congratulations का Message आ जायेगा अब आपको कुछ भ करने कि जरुरत नहीं है आपकी तरफ से आपकी Application Submit हो गयी है और आपके सामने आपका Application Number Generate होकर आ चुका है आप इसका एक Screen Shot ले लें
कुछ दिनों बाद Sahaj Team आपको Contact करेगी और आपकी Details को Verify करेगी अगर आपको Sahaj Team संपर्क नहीं करती है तो आप इस Toll Free Number18004190250 पर आप Call करके अपना Verification करा सकते है आपको आपकी Login Id और Password आपके Mobile पर SMS के जरिये भेज दिए जाते है
Read Also :- Ration Card में नाम कैसे जोड़ें ?
Read Also :- Driving Licence को Aadhar Card से कैसे Link करें ?
Read Also :- Aadhar Card पर कितने SIM Active है कैसे पता करें ?
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि आपको Sahaj जन सेवा केंद्र क्या है Sahaj जन सेवा केंद्र कैसे खोलें ? 2021 की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें
Thanks For Sharing The Very Nice Article. I Will also share with my All friends. Great Article thanks a lot.