Pan Card कैसे Download करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Pan Card कैसे Download करें ? के बारे में बताएँगे

download-pan-card

Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि Pan Card भी Aadhar Card की तरह हर भारतीय की तरह एक महत्वपूर्ण Document है आप Pan Card के बिना Bank में खता तो खुलवा सकते है लेकिन हम उस Bank से Atm Card और Credit को नहीं ले सकते है

Pan Card का इस्तेमाल आप Id Proof के तौर पर भी कर सकते है PF Account के लिए PanCard की बहुत जरुरत पड़ती है लेकिन जब आपका Pan Card कहीं गिर जाये या चोरी हो जाये तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है लेकिन आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है

आज के इस Post में हम आपको PanCard का E-Version कैसे Download करते है इसके बारे बताने वाले है E Version का मतलब है E-Pancard जिस तरह आप अपने Aadhar Card को Download करते है उसी तरह आप अपने PanCard को भी Download कर सकते है इस Post में हम आपको 2 तरीकों के बारे बताने वाले है

Pan Card कैसे Download करें ?

पहला तरीका

  1. E-Pan Card Download करने के लिए आपको इस Link” पर Click करना है
  2. इसके बाद आपको “PanCard Service” में “Apply Pan” पर Click करना है
  3. अब आपके सामने एक New Page Open हो जायेगा इसके बाद आपको “Download e-PAN” पर Click करना है
  4. इसके बाद आपके सामने एक New Page Open हो जायेगा इस Page में आपको अपने सारी Details Fill करनी है और “Submit” पर Click कर देना है
  5. इसके बाद आपसे आपका “Mobile Number Verify” करने को कहा जायेगा आपको “Captcha Fill” करना है “I hereby confirm” को Tick करके “Get OTP” पर Click कर देना है
  6. इसके बाद आपके Registred Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको OTP Fill करना है और “Submit” पर Click कर देना है
  7. इसके बाद आपके आपके Mobile Number पर एक Link आएगा आपको उस Link को Open करना है और आपके Registred Mobile पर आये OTP को Fill करके “Submit” पर Click करना है
  8. इसके बाद आपके सामने एक New Page Open होगा जिसमे आपको नीचे “Download ePAN PDF” पर Click करना है

जब आप इन सभी आसान Stesps को Follow करेंगे तो आपका PanCard Download हो जायेगा

Read Also :- E-Shram Card kya है E-Shram Card कैसे बनायें ?

Read Also :- U.P Board की Marksheet Online Download कैसे करें ?

Read Also:- Driving Licence को Aadhar Card से कैसे Link करें ?

Note :- 

  1. इस तरीके से PanCard Download करने के लिए आपके Pan Card में Email Id या Mobile Number Link होना चाहिए
  2. अगर आपके Pan Card में Mobile Number Link है तो आपको e-PAN Card Download करने के लिए एक Link भेझा जाता है
  3. अगर आपके Aadhar Card में Email ID Link है तो आपके Email ID पर e-Pan Card भेज दिया जाता है

दूसरा तरीका

  1. E-Pan Card Download करने के लिए आपको इस “Link” पर Click करना है
  2. अब आपको “PAN” पर Click करके अपनी सारी Details को Fill करके “Terms & Condition” पर Tick करके Captcha Fill करके “Submit” पर Click करना है
  3. इसके बाद आपके सामने आपके Pan Card की सारी Details आ जाएगी अब आपको अपने Pan Card Verification के लिए किसी एक Mode पर Click करके “I hereby confirm” पर Tick करके “Generate OTP” पर Click करना है
  4. अब आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको OTP Fill करना है और “Validate” पर Click करना है
  5. अब आपको “Continue With Paid e-PAN Download Facility” पर Click करना है
  6. अब आपके किसी एक Payment Gateway को Choose करना है “Terms & Condition” को Accpect करना है और “Pay Confirm” पर Click करना है
  7. इसके बाद आपके सामने Payment Page आ जायेगा आपको 9 रूपए का Payment करना है और Payment हो जाने के बाद आपको “Continue” पर Click करना है
  8. अब आपको “Generate And Print Payment Receipt” पर Click करना है
  9. अब आपके सामने आपके Payment की Receipt आ जायेगे अब आपको ऊपर “Download e-Pan” पर Click कर देना है

जब आप इन सभी Steps को Follow करेंगे तो आपका Pan Card Download हो जयेगा लेकिन Pan Card को Open करके के लिए आपको एक Password की जरुरत होती है और वो Password है आपकी Date Of Birth DDMMYY

Read Also:- PVC Aadhar Card कैसे Order करें ?

Read Also:- U.P बिजली का Bill कैसे Check करें ?

Read Also :- Mobile से बिजली का Bill कैसे भरें ? 2021

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है कि Pan Card कैसे Download करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading