Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस post में हम आपको Android Phone में Ads Block कैसे करें ? 2021 के बारे में बताएँगे
Friends जब नही आप अपने Android Mobile Phone में अपनी किसी मनपसंद Movie देख रहे हों या अपने Mobile पर Internet Browsing कर रहे हों ऐसे में अगर बीच में फालतू के Ads आ जाये तो ये मजा किरकिरा कर देते है और ज्यादातर लोग इस समस्या का सामना जरुर कर रहे होंगे
लेकिन आज उन सभी लोगों की समस्या को ध्यान में रखने हुए हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आये है जिसकी मदद से आप अपने Android Mobile Phone में आने वाले Ads को हमेशा के लिए बंद कर पायेंगे इसके लिए आपके Mobile का Android Version 9.0 Pie और उससे ऊपर होना चाहिए
Read Also :- Whats App के Delete Messages को कैसे पढ़ें ?
Read Also :- Computer में से Virus कैसे Delete करें ?
Read Also :- IMEI Number kya है IMEI Number कैसे पता करें ?
Android Phone में Ads Block कैसे करें ? 2021
- Android Phone में Ads बंद करने के लिए आपको अपने Mobile की “Settings” को Open करना है
- इसके बाद आपको ऊपर Search बार में “Private DNS” Search करना है और Open करना है
- इसमे आपको 3 Option दिखेंगे Off ,Automatic और “Private DNS Provider Hostname” इसमे आपको सबसे नीचे वाले पर Click करना है
- अब आपके सामने अब Hostname डालने के लिए एक Colam दिखाई देगा उस Colam में आपको dns.adguard.com Type करना है और Save कर देना है
Friends जब आप अपने Android Mobile Phone में इस Settings को Save करेंगे तो आपके Phone ,में आने वाले सभी Ads Block हो जायेंगे लेकिन Spotify और YouTube Apps में आने वाले Ads को बंद नहीं कर पायेंगे
Read Also :- Covid-19 Certificate कैसे Verify करें ? 2021
Read Also :- Covid-19 Certificate कैसे Transfer करें ? 2021
Read Also :- Whats App Online Status कैसे छुपायें ? 2021
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि Android Phone में Ads Block कैसे करें ? 2021 की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें