Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको गलत Bank Account में पैसे Transfer होने पर क्या करें ? के बारे में बताएँगे
Friends जब भी हम PhonePe, GooglePay, PayTm से पैसे Transfer करते है तो अगर आपसे गलत Number पर पैसे चले गए है और जिस Number पर पैसे गए है वो व्यक्ति पैसे नहीं लौटा रहा है तो आप हमारे इस Post को अंत तक जरुर पढ़ें
क्योंकि इस Post में हम आपको गलत Number और गलत Account में पैसे Transfer होने पर किस तरह पैसे वापस लिए जाते है इसके बारे में Step By Step बताने वाले है अगर आपने भी किसी को गलत पैसे भेज दिए है तो आप हमारी इस Post को अंत तक जरुर पढ़ें
Read Also :- BharatPe Credit Card कैसे बनायें ?
Read Also :- PhonePe Account कैसे बनायें ?
Read Also :- FreoPay Postpaid कैसे बनायें ?
गलत Bank Account में पैसे Transfer होने पर क्या करें ?
Friends अगर आप किसी को PhonePe Google Pay और PayTm से किसी को गलत पैसे Transfer करने पर आप उनको बड़ी आसानी से वापस करा सकते हो और हम आपको इसके बारे में Step By Step बताएँगे तो आइये जानते है इसके बारे में
Friends अगर आप अपने PhonePe PayTm और Google Pay से गलत Number या गलत Account Number पर पैसे Send होने पर आप अपने आप से गलत पैसे Transfer होने की Report कर सकते है
- Friends जब भी आप पैसे Transfer करते हो तो पैसे काटने के बाद आपको एक SMS मिलता है जिसमे आपके पैसे भेजने की सारी Details होती है जैसे कि किस Number पर आपने पैसे भेजे है किस Account में पैसे गये है और Transaction Id आदि
- उसमे आपको एक Number भी दिया होता है आपको उस Number पर Call करना है और अपनी शिकायत को Register करवा देना है
- इसके बाद आपको आपको अपने Bank Manager को अपनी सभी Transaction Details के साथ एक Application लिखना है जिसमे आपको उनको ये बताना है कि आपने एक गलत Transaction कर दिया है और आपको अपने पैसे Refund करवाने है और ये सब आपको 12 घंटे के अंदर करना है
Friends जब आप इन सभी Steps को Complete कर देने के बाद आपके पैसे वापस आ जायेंगे अगर आपके पैसे फिर भी नहीं आते है तो आपको RBI की Official Website पर जाकर शिकायत कर Register कर सकते हो क्योंकि RBI कहता है कि अगर आप कोई गलत Transaction करते हो तो ये Bank की जिम्मेदारी होती है कि वो आपके पैसे वापस कराये
इसी तरह की बेहतरीन जानकारियों के लिए आप हमारी website Techgyaninhindi.com पर visit करते रहिए
Read Also :- Slice Credit Card कैसे बनाए ? 2022
Read Also :- BharatPe से Business Loan कैसे लें ? 2022
Read Also :- ICICI Bank Balance Check करने के 4 आसान तरीके
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि गलत Bank Account में पैसे Transfer होने पर क्या करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें