Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Aadhar Card में Document Update कैसे करें ? के बारे में बताएँगे
Friends अगर आपका Aadhar Card 10 साल पहले बना था और जब से आपने अपने Aadhar Card को Update करा लेना चाहिए क्योंकि UIDAI ने ये Official Statement जरी किया है अगर आप अपने Aadhar Card को Update नहीं करेंगे तो आपका Aadhar Card Reject हो सकता है
अगर आप अपने Aadhar Card को 10 June 2023 तक Update करते है तो आपको किसी भी प्रकार का Charge नहीं देना होगा लेकिन वहीँ आप अपने Aadhar Card को 10 June 2023 के बाद Update करते है तो आपको अपने Aadhar Card को Update करने के लिए 50 रूपए का Charge देना होगा
अगर आपका Aadhar Card 10 साल पहले बना है और आपने भी अपने Aadhar Card को एक भी बार Update नहीं कराया है और आप अपने Aadhar Card को Free में Update करना चाहते है तो आप हमारे इस Post को अंत तक जरुर पढ़ें
Aadhar Card में Document Update कैसे करें ?
- अपने Aadhar Card को Update करने के लिए आपको Aadhar Card के My Aadhar Portal पर आना है
- इसके बाद आपको Login पर Click करके अपने Aadhar Number से Login हो जाता है
- अब आपको नीचे आना है और Document Update पर Click करना है
- इसके बाद आपको Next Next करना है और आपके सामने आपकी Details आ जाएगी आपको नीचे Tick करना है और Next पर Click करना है
- अब आपको (POI) Supporting Document को Upload करना है (Supporting Document List में आप Check कर ले)
- इसके बाद आपको POA Upload करना है (इसके लिए भी आप Supporting Document की List देख ले)
- Document Upload होने के बाद आपको नीचे Consent देना है और Submit पर Click करना है
जब आप इन आसान से Steps को Follow करेगे तो आपके Request Submit हो जाएगी आप अपने Request का Slip भी Download कर सकते है
Read Also :- E-shram Card कैसे Delete करें ? 2022
Read Also :- Advance PF कैसे निकालें ?
Read Also :- Aadhar Card में Name कैसे बदलें ? 2021
Read Also :- PF Account में Date Of Exit कैसे Update करें ?
Read Also :- नाम से Aadhar Card कैसे Download करें ?
Read Also :- Aadhar Card Update History कैसे देखें ?
Read Also :- Aadhar Card में Address कैसे बदलें ? 2021
Read Also :- Aadhar Card Download कैसे करें ?
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि आपको Aadhar Card में Document Update कैसे करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है
यह पोस्ट “Aadhar Card में Document Update कैसे करें?” के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करती है। इस पोस्ट की मदद से आप अपने Aadhar Card की जानकारी अपडेट करने की प्रक्रिया में सुविधा प्राप्त करेंगे।