Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Aadhar Card में Date Of Birth कैसे बदलें ? के बारे में बताएँगे
Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि भारतीय नागरिकों के लिए Aadhar Card बहुत ही महत्वपूर्ण Document बन चुका है और आज के समय में Aadhar Card की जरुरत पड़ती रहती है अगर ऐसे में अगर आपके Aadhar Card कोई गलती है तो आपको बहुत बड़ी परेशानी हो सकती है
मान लीजिये आपके Aadhar Card में आपकी Date Of Birth गलत लिखी है गलत Date Of Birth की वजह से आपका जरुरी काम रुक सकता है लेकिन Date Of Birth को बदलना बहुत आसान है अगर आपके Aadhar Card में Mobile Number Link है तो आप अपनी Date Of Birth को घर बैठे बदल सकते है ये बहुत आसान है
Read Also :- Labour Card kya है Labour Card कैसे बनायें ?
Read Also :- PVC Aadhar Card कैसे बनायें ?
Read Also :- E-Shram Card क्या है E-Shram Card कैसे बनायें ?
UIDAI ने अपने सभी Users के लिए अपने Aadhar Card को Manage करने के लिए एक अलग Portal Launch किया है इस Portal की मदद से आप अपने Aadhar के साथ- साथ कुछ जरुरी सेवाओ को लाभ Free में उठा सकते है लेकिन इस Portal को Use करने के लिए आपके Aadhar Card में Mobile Number का Link होना जरुरी है
अगर आपके Aadhar Card में Mobile Number Link नहीं है तो आप इस Portal का लाभ नहीं उठा पायेंगे इस Portal की मदद से आप Name,Date Of Birth ,Gender ,Address ,जैसी Services को घर बैठे अपने Mobile या Computer की मदद से बदल सकते है
Aadhar Card में Date Of Birth बदलने के लिए जरुरी Documents
आप अपने Aadhar Card में निम्न Document की मदद से अपने Aadhar Card में Date Of Birth Badl सकते है
- Birth Certificate
- 10 th Marksheet
- Passport
- PanCard
Aadhar Card में Date Of Birth कैसे बदलें ?
अपने Aadhar Card में Date Birth बदलने बहुत आसान है आप कुछ Simple Steps को Follow करके अपने Aadhar Card में Date Of Birth बदल सकते है लेकिन इसके लिए आपको 50 रूपए का एक Online Payment करना होगा तभी आप अपने Aadhar Card में Date Of Birth बदल पायेंगे
- Aadhar Card में Date Of Birth बदलने के लिए सबसे पहले आपको इस “Link” को Open करके Login पर Click करना है
- इसके बाद आपको Aadhar Number डालना है Captcha Fill करना है और “Send OTP” पर Click करना है
- अब आपके Aadhar Registred Mobile Number पर एक OTP आयेगा आपको OTP Fill करना है और “Login” पर Click करना है
- इसके बाद आपको “Update Aadhar Online” पर Click करना है
- इसके बाद आपको “Date Of Birth” पर Click करके “Proceed To Update Aadhar” पर Click करना है
- अब आपको Details to be Update के ऊपर वाले Section में अपनी Date Of Birth को डालना है जिसे आप Update करना चाहते है और नीचे वाले Section में अपने Supporting Document को Upload करना है और “Next” पर Click करना है
- इसके बाद आपके सामने एक PopUp आएगा आपको “Okay” पर Click करना है Terms को Accpect करना है और “Next” पर Click करना है
- इसके बाद आपको 50 रूपए का एक Payment करना है इसके लिए आपको Terms को Accpect करना है और “Make Payment” पर Click करना है
- इसके बाद आप अपने सहूलियत के हिसाब से Payment कर सकते है आप यहाँ पे Paytm, Credit Card ,Wallet ,और Net Banking के जरिये Payment कर सकते है
- Payment Success होने के के बाद आपको Acknowledgement Slip को Download कर लेना है
अब आपको 1 सप्ताह तक इंतज़ार करना है और आपके Aadhar Card में आपकी Date Of Birth Update हो जाएगी आप इस Dashboard में नीचे आप अपनी इस Request का Status Check कर सकते है
Read Also :- Death Certificate कैसे बनायें ? 2021
Read Also :- Free में Pan Card कैसे बनायें ?
Read Also :- Digital Health Id Card कैसे बनायें ?
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि Aadhar Card में Date Of Birth कैसे बदलें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें