Amazon से पैसे कैसे कमाए जानिए हिंदी में ?

वर्तमान समय में हर कोई व्यक्ति Online पैसे कमा चाहता हैं लेकिन Online पैसे कमाने के लिए आपको ये पता होना बहुत ही जरूरी है की आखिर वह कौन से तरीके है जिसके माध्यम से आप Online पैसे कमा सकते है

तो इसी सवाल का जवाब मैं आपको इस Post में देना वाला हूँ. क्योंकि मैं आपको इस Post में बताने वाला हूँ कि कैसे आप Amazon Compny से पैसे कमा सकते हैं ? इसके अलावा अगर आप Google Se Paise kaise kamaye ? के बारे में जानना चाहते हैं. तो फिर आप इस Post को पढ़ कर जान सकते हैं

amazon-se-paise-kaise-kamaye

चलिए जानते है अब हम विस्तार से Amazon se Paise kaise kamaye ?

Amazon से पैसे कैसे कमाए ?

Amazon से पैसे कमाने के लिए आपके पास खुद के Products होने चाहिए इसके अलावा आप Amazon के products की Affiliate Marketing करके भी पैसे कमा सकते हैं. इन दोनों के अलावा अगर आपको Books लिखना पसंद है तो फिर आप eBooks को बना कर Amazon पर Upload करके बेच सकते हो

मुझे पता है कि आपको उतना ज्यादा समझ मैं नहीं आया होगा ऊपर. इसलिए मैं आपको इन तीनों के बारे मैं एक-एक करके विस्तार से समझा देता हूँ. चलिए शुरु वात से शुरू करते हैं.

Amazon पर अपने Product को Sell करके :-

अगर आपका कोई Offline Business हैं यानी कि अगर आपके पास Clothing, Accessories या किसी भी प्रकार का Business चल रहा है तो फिर आप उस Business को बड़ी ही आसानी Amazon पर Online बेचकर लाखों में पैसे कमा सकते हो

लाखों मैं पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले Amazon पर Sellr का Account बनाना होगा ये Process बहुत ही ज्यादा आसान हैं जब आप अपना Account बनायेंगे उसके बाद आपको Amazon एक Seller का Dashboard देगा उसी Dashboard के माध्यम से आप अपने Products उस में Upload करके किसी को भी बेच सकते हो

मेरे ख़याल से आपको सारा कुछ समझ आ गया होगा लेकिन मेरे ख़याल से आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि मुझे पैसे कैसे मिल जायेंगे इसके साथ-साथ मैं अपने Products Customers कैसे पहुंचाऊंगा ? तो चलिए इन दोनों सवालों का जवाब मैं आपको आपके ही भाषा हिंदी में दूंगा.

Q. आप Customers तक कैसे वह Products भेजेंगे ?

    • इसके लिए आपको किसी भी Courier कंपनी से Contact करने की कोई जरुरत नहीं है  Amazon आपका सामान उस Customer तक पहुंचायेगा

Q. उस Customer के पैसे मुझे कैसे मिल जायेंगे ?

    • जब आपका Product उस Customer को दिया जायेगा तो आपको Amazon की तरफ से एक Mail या आपके Amazon के Dashboard में एक Notification आएगा जिस मैं लिखा होगा कि आपका Product Deliver हो गया हैं इसके साथ-साथ आपको Payment Confirmation भी देखने को मिल जायेगा

यानी कि आपको Amazon की तरफ से वह पैसे 7 दिन के बाद उस Bank में Transfer किये जायेंगे जो की आपने Amazon पर दिया होगा

मेरे ख़याल से आपको सारा कुछ समझ आ गया होगा Amazon seller कैसे बने ? के बारे में. चलिए अब मैं आपको बताऊंगा कि कैसे आप Amazon के Affiliate Program के द्वारा पैसे कमा सकते हैं.

Amazon Affiliate Marketing करके:-

Amazon से पैसे कमाने का ये बहुत ही बढ़िया आसान तरीका हैं. और ये बिलकुल free हैं अगर आपके पास थोड़ा सा भी marketing के बारे में ज्ञान हैं. तो फिर आप बड़ी ही आसानी के साथ Amazon affiliate Marketing से लाखों में पैसे कमा सकते हो

Amazon पर Affiliate marketing करने के लिए आप Amazon से कोई भी Product की Link Copy करके किसी को भी Share कर सकते हो अगर आपके Link से कोई भी Person उस Product को खरीदता है तो आपको उसका Commission मिल जाता है

लेकिन इस सारे Process को करने के लिए आपको Amazon Affiliate Program में Join होना पड़ेगा जब आप इस Program में Join होते है तो फिर आपको एक Affiliate का Dashboard मिल जायेगा इसके साथ-साथ आपको Amazon के Header में के PoPup भी दिखना शुरू हो जायेगा उसी PopUp के माध्यम से आप किसी भी Product का Link उठा कर Affiliate Link बना सकते हो

उस Link को Copy करने के बाद आप वह Link अपने Social Media’s पर Share कर सकते हैं इसके अलावा आप एक Blog बना कर भी उस Product के बारे में लिख कर लोगों को उस Product के बारे में बता सकते हो

लेकिन आपके मन में एक सवाल जरूर आया होगा कि मैं उस Link को कैसे उस Blog मैं डाल सकता हूँ इसका मेरे पास आसान सा जवाब हैं आपको वह Link Last में Add करनी होगी यानी कि आपको अपने Artical  में लिखना होगा कि अगर आप इस Product को खरीदना चाहते है तो आप इसको Amazon से खरीद सकते हो उसके बाद आपको Google से एक Amazon Buy Now का Icon Add करना होगा उसके बाद उस के माध्यम से भी लोग आपके Link से उस Product को खरीद सकते हैं.

मेरे ख़याल से आपको ये समझ आ गया होगा चलिए अब मैं आपको तीसरे तरीके के बारे में बताऊंगा जिसके माध्यम भी बहुत ही सारा पैसा कमा सकते हैं.

Read Also :- PPD Websites क्या है PPD Websites से पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- Whats’App से पैसे कैसे कमायें ?

Amazon पर अपनी eBook Sell करके 

अगर आपको लिखना अच्छा लगता है तो फिर आप खुद की eBook बना कर लोगों को बेच सकते हो अगर आप खुद की eBook बनाना चाहते है तो फिर आप eBook कैसे बनाये लेख पढ़ सकते हो जब आप इसके द्वारा eBook बनायेंगे उसके बाद आपको वह eBook Amazon Kindle Store पर Publish करनी होगी

Amazon पर eBook को Publish करना बहुत ही आसान हैं क्योंकि आपको केवल Google में Search करना होगा की Amazon Kindle उसके बाद आपको Signup Option दिख जायेगा Amazon Kindle पर Sign Up बहुत ही आसान हैं. क्योंकि मुझे पहले से ही पता है कि आप Account बनाने में माहिर हो इसलिए Amazon Kindle पर Account बनाने के बाद आपको एक Dashboard Amazon की तरफ से दिया जायेगा उसी Dashboard  के माध्यम से आप Amazon अपने eBook को Upload करके बेच सकते हो

अगर आपकी eBook को कोई भी व्यक्ति खरीदता है तो फिर आपको मिल पैसे जायेंगे जैसे की Amazon Seller में मिलता हैं इसके साथ-साथ अगर आप विस्तार से जानना चाहते है eBook Se Paise kaise Kamaye तो फिर इस लेख को जरूर पड़े

Read Also :- Meesho App क्या है Meesho App से पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- RozDhan App क्या है RozDhan App से पैसे कैसे कमायें ?

Conclusion:-

तो इस तरह से आप Amazon से बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते है आप अपनी सहूलियत के हिसाब से कोई भी तरीका चुन सकते है इस Post में हमने आपको Amazon से पैसे कमाने के 3 आसान तरीके बताये है

हम उम्मीद करते है कि आपको Amazon से पैसे कैसे कमाए जानिए हिंदी में ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है

Junaid Bashir
Junaid Bashir
Hello Friends !! मेरा नाम Junaid Bashir है मैं WikiCatch.com का मालिक हु मुझे Technology, Education, Online पैसे कमाने के तरीके खोजना और उनको दूसरो के साथ बाँटना बहुत अच्छा लगता है Wikicatch.com एक हिंदी Blog है यहाँ पर आप इन सब के बारे में बड़ी आसानी से हिंदी में जान सकते हैं
RELATED ARTICLES

10 COMMENTS

  1. Nice information, I was shop so many dress on Amazon but i don’t know how to earned on Amazon.

  2. आप ने अपने वेबसाइट को बचुत ही अच्छा बनाया है और साथ ही आप लोगो को अच्छी जानकरी भी दे रहे है और मैंने भी एक ब्लॉग paise kaise kamaye के ऊपर बनाया है और मे इसमें पैसे कमाने के तरीके बताता हु और मई अभी अपने ब्लॉग से 1000-1500 रूपए कमा ले रहा हु आप को इतनी अच्छी जानकरी देने के लिए धन्यवाद

  3. sir apane bahot acche se yah blog me samajaya hai very nice blog aur very useful hai yah blog padhane ke badh bahot logoko bahot fayada hone wala hai.

    • sanket Gavhane ji aapka bahut bahut dhanyaad hamare blog par aane ke liye aap isi tarah se hamare Blog par aate rahiye aur hum aapko isi tarah se acche se accha Content Provide karte rahenge

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading