Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Android Phone को Root कैसे करें ? के बारे में बताएँगे
Hello Friends आजकल हमारे पास Android Phone ko root kaise kare को लेकर हर रोज बहुत सरे सवाल आते है तो आज की इस Post में हम आपको Mobile ko Root कैसे करें के बारे बताने वाले है Phone ko Root कैसे करते है इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते है
आप अपने Mobile को Computer और Mobile की मदद से बड़ी आसानी से Root कर सकते है अगर आपके पास Computer नहीं है तब भी आप अपने Computer को Root कर सकते है अगर Computer है तब भी Root कर सकते है हम आपको दोनों तरीकों के बारे में बताने वाले है
Android Smartphone को Root करने से पहले कुछ जरुरी जानकारी
Android Phone को Root कैसे करें ?
- Mobile से
- Computer से
Mobile से
- सबसे पहले आपको अपने Mobile में “King Root” नामक App को Install कर Open करना है
- इसके बाद ये आपके Mobile Phone को Scan करेगा
- Scan Complete होने के बाद आपको “Try Root” पर Click करना है
इसके बाद आपके Mobile को Root करने का Process Start हो जायेगा अब आपको थोडा वेट करना है इसके आलावा आपको “Framaroot” “TowelRoot” और “vRoot” जैसे App की मदद से भी आप अपने Mobile को Root कर पायेंगे
Read Also :- PDF से Password कैसे हटायें ?
Read Also :- Computer में हिंदी Typing कैसे करें ? 2022
Read Also :- किसी भी App का Clone कैसे बनायें ? 2021
Computer से
Computer के साथ Android Phone को Root करने के लिए Internet पर बहुत से Software उपलब्ध हैं और उन सब में से KingoRoot Software सबसे बेहतर है इसलिए हम इसी Software के मदद से अपने Phone को Root करेंगे
- सबसे पहले आपको अपने Computer में “KingoRoot” नामक Software को Download करके Install करना है
- इसके बाद आपको अपने Mobile Developer Option में जाकर USB Debugging Option को Tick करना है
- अब आपको अपने Mobile Phone को USB Cable के द्वारा Computer के साथ Connect करना है और इस बात का खास ध्यान रखें कि आपके Computer में Internet का Connection जरुर हो
- अब आपके Device का Driver आपके Computer पर Download हो रहा होगा आपको Driver का Installation ख़तम होने का Wait करना है
- इसके बाद आपके Computer की Screen पर ROOT का Option दिखेगा आपको उस पर Click करना है इस Process को पूरा होने में थोडा समय लगेगा
- Rooting Rrocess ख़तम होने के बाद आपको Finish का Option दिखेगा आपको उस पर Click करना है और बस आपका Phone Root हो जायेगा.
अपने देखा की Phone को Root करना कितना आसन है लेकिन फिर भी हर Instructions को Follow करना बहुत ही जरुरी है वरना आपकी एक लापरवाही आपके Phone को पूरी तरह से ख़राब कर सकता है