Android Phone को Root कैसे करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Android Phone को Root कैसे करें ? के बारे में बताएँगे

root-android

Hello Friends आजकल हमारे पास Android Phone ko root kaise kare को लेकर हर रोज बहुत सरे सवाल आते है तो आज की इस Post में हम आपको Mobile ko Root कैसे करें के बारे बताने वाले है Phone ko Root कैसे करते है इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते है

आप अपने Mobile को Computer और Mobile की मदद से बड़ी आसानी से Root कर सकते है अगर आपके पास Computer नहीं है तब भी आप अपने Computer को Root कर सकते है अगर Computer है तब भी Root कर सकते है हम आपको दोनों तरीकों के बारे में बताने वाले है

Android Smartphone को Root करने से पहले कुछ जरुरी जानकारी

  1. अपने Phone को Root करने से पहले अपने Mobile को 50 % तक Charge जरुर रखें ताकि Rooting के Process में Mobile की Battery ख़तम न हो
  2. अपने Phone के सभी Data और Files जैसे Contacts Music, Photos, Video, A pps आदि  का Backup जरुर कर लें ताकि आपका Data Lost न हो

Android Phone को Root कैसे करें ?

  1. Mobile से 
  2. Computer से 

Mobile से 

  1. सबसे पहले आपको अपने Mobile में “King Root” नामक App को Install कर Open करना है
  2. इसके बाद ये आपके Mobile Phone को Scan करेगा
  3. Scan Complete होने के बाद आपको “Try Root” पर Click करना है

इसके बाद आपके Mobile को Root करने का Process Start हो जायेगा अब आपको थोडा वेट करना है इसके आलावा आपको “Framaroot” “TowelRoot” और “vRoot” जैसे App की मदद से भी आप अपने Mobile को Root कर पायेंगे

Read Also :- PDF से Password कैसे हटायें ?

Read Also :- Computer में हिंदी Typing कैसे करें ? 2022 

Read Also :- किसी भी App का Clone कैसे बनायें ? 2021 

Computer से 

Computer के साथ Android Phone को Root करने के लिए Internet पर बहुत से Software उपलब्ध हैं और उन सब में से KingoRoot Software सबसे बेहतर है इसलिए हम इसी Software के मदद से अपने Phone को Root करेंगे

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer में KingoRoot” नामक Software को Download करके Install करना है
  2. इसके बाद आपको अपने Mobile Developer Option में जाकर USB Debugging Option को Tick करना है
  3. अब आपको अपने Mobile Phone को USB Cable के द्वारा Computer के साथ Connect करना है और इस बात का खास ध्यान रखें कि आपके Computer में Internet का Connection जरुर हो
  4. अब आपके Device का Driver आपके Computer पर Download हो रहा होगा आपको Driver का Installation ख़तम होने का Wait करना है
  5. इसके बाद आपके Computer की Screen पर ROOT का Option दिखेगा आपको उस पर Click करना है इस Process को पूरा होने में थोडा समय लगेगा
  6. Rooting Rrocess ख़तम होने के बाद आपको Finish का Option दिखेगा आपको उस पर Click करना है और  बस आपका Phone Root हो जायेगा.

अपने देखा की Phone को Root करना कितना आसन है लेकिन फिर भी हर Instructions को Follow करना बहुत ही जरुरी है वरना आपकी एक लापरवाही आपके Phone को पूरी तरह से ख़राब कर सकता है

Read Also :- Whats’App Voice Call कैसे Record करें ?

Read Also :- Pdf का Size कैसे कम करें ? 

Read Also :- बिना Password के Pdf कैसे Open करें ?

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है कि Android Phone को Root कैसे करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading