APN क्या है Mobile में APN की Settings कैसे करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप APN क्या है Mobile में APN की Settings कैसे करें ? के बारे में जानेंगे

apn-kya-hai

Internet का उपयोग आज कल बूढ़े ,बच्चे और जवान लोग भी करते है इस पीढ़ी के हर शख्स के लिए Internet बहुत जरुरी हो चुका है आज काल Internet के बिना कोई काम नहीं चलता Internet आपको हर Smart Phone में मिल जायेगा Internet के उपयोग से ही आप Money Transfer ,Ticket Booking , Mobile Recharge ,DTH Recharge आदि करते है

लेकिन आपने कभी सोचा है कि हमारे Phone में यह काम कैसे करता है जब Smart Phone नहीं थे तो हमे अपने Mobile में Internet चलाने के लिए SIM के Customer Care Executive से Call करके Internet की Settings मागते थे तो  Customer Care Executive हमारे Mobile पर SMS के जरिये Internet की Settings भेजते थे तब हम अपने Mobile में Internet Use कर पते थे

Read Also :- Computer से Delete Data को कैसे Recover करें ?

APN आपको हर Mobile Phone में देखने को मिल जायेगा APN की मदद से आप अपने Mobile और Android Mobile Phone में Internet Use कर पाते है जब आप अपने Customer Care Executive से Call करके Internet से Settings को मागते है तो Customer Care Executive हमारे Mobile Number पर SMS के जरिये APN Settings को ही भेजते है

जब आप Customer Care Executive के जरिये भेजी गयी Settings को Install करते है तो वो आपके Mobile Phone में Install हो जाती है और आप अपने Mobile Phone में Internet का इस्तेमाल कर पाते है जब आपके Mobile में APN के Settings में कुछ गड़बड़ी होने पर आप अपने Mobile Phone में Internet Use नहीं कर सकते है

Read Also :- Whats ‘App के Delete Messages को कैसे पढ़ें ?

APN क्या है ?

APN का Full Form (Access Point Name) होता है ये एक Network Service है जो हर SIM और हर Mobile के लिए अलग-अलग होता है हर SIM Card के लिए APN 3 Type का होता है Internet के लिए अलग ,MMS के लिए अलग और WEB के लिए अलग Internet को Apne Mobile में Use करने के लिए आपको तीनो Type के APN को Use करना पड़ता है अगर आप किसी एक को Install नहीं करेगे तो आप अपने Mobile में Internet Use नहीं कर पाएंगे

APN कैसे काम करता है ?

जब आपके Mobile में Internet होने के बाबजूद आपने Phone में Internet काम नहीं करता तो आप अपने Customer Care को Call करते है तो Customer Care Executive आपको आपके Mobile पर APN से Settings को भेजते है और आपसे कहते है कि Sir हमने आपने Mobile पर Internet Settings को भेज दिया है आप इनको अपने Mobile में Install कर लो और Phone को Restart कर लो

जब आप अपने Mobile में उन Settings को Install करते है तो आपके Phone में से से पुरानी Settings निकल जाती है और Settings को Install करने के बाद अपने Mobile Phone को Restart करते है तो APN Settings आपके Mobile को Internet से Connect कर पाती है जिससे आप Internet अपने Phone में Use कर पते है

Read Also :- IMEI Number क्या है IMEI Number कैसे पता करें ?

अपने Mobile में APN की Settings कैसे करें ?

जैसा कि हम आपको पहले हो बता चुके है कि हर Mobile और हर Sim Card के लिए APN अलग होता है चाहे वो Sim Card Jio का हो या किसी और Compny का APN का Use आपकी Sim की Settings में किया जाता है आइये जानते है कि APN (Access Point Name) का Use Sim की Settings में कैसे किया जाता है

Read Also :- Google Adsense क्या है यह कैसे काम करता है ?

  1. सबसे पहले आपको अपने Mobile की Settings में जाना है और उसके बाद आपको Sim Card की Settings में आना है
  2. अगर आप अपने Mobile में 2 Sim Use करते है तो आपको जिस Sim Card की APN Settings को बदलना या देखना चाहते है उस पर Click करें
  3. Sim Card Choose करने के बाद आपको Access Point Name का Option दिखेगा उस पर आपको Click करना है
  4. इसके बाद आपको आपके Sim Card का Default APN आपको मिल जायेगा जो आप Compny के जरिये दिया जाता है

अगर आप New APN Creat करना चाहते है तो चलिए हम आपको इसके बारे में भी बता देते है अगर आप New APN Creat करना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें

Read Also :- NavIc क्या है NavIc कैसे काम करता है 

New APN कैसे Creat करें ?

  1. सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone की Settings में आना है
  2. Settings में आने के बाद आपको Sim Card Settings में आना है और जिस Sim Card के लिए New APN Creat करना चाहते है उस Click करे
  3. अब नीचे आपको Access Point Name पर Click करना है और नीचे Creat New APN या आपको New या + के Icon पर Click करना है
  4. अब आपके सामने Access Point Name की पूरी Settings आपके सामने आ जाएगी इसमे आपको Name और APN लिखना होगा और आपका New APN Creat हो जायेगा

Name में आप कोई भी नाम दाल सकते है

APN हर Sim के लिए अलग-अलग APN होता है हम आपको APN List दे रहे है जिसकी मदद से आप New APN Creat कर सकते है

  1. Airtel                  airtelgprs.com
  2. BSNL                   bsnlnet
  3. Idea                     internet
  4. Jio4G                   jionet
  5. Vodafone           www

Read Also :-Developer Options क्या है ? Developers Hidden Features 

Read Also :- TrueCaller में से अपना Number कैसे हटायें ?

Conclusion :-

अब तो आपकी समझ चुके होंगे कि Apn क्या है Mobile में APN की Settings कैसे करें ? Apn की मदद से ही आप अपने Mobile Phone में Internet चला पाते है और Internet का मज़ा ले पाते है

हम उम्मीद करते है कि आपको APN क्या है Mobile में APN की Settings कैसे करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें

instaup apk gbwhatsapp apk

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading