Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Bharat Pe क्या है BharatPe Account कैसे बनायें ? के बारे में बताएँगे
Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि भारत में Online Transaction करना कितना आसान हो गया है आप किसी व्यक्ति से Payment लेने के लिए किसी भी UPI App या UPI QR Code की मदद से बड़ी आसानी से Payment प्राप्त कर सकते है
लेकिन अगर आप एक दुकानदार है और आप अपने लिए एक ऐसे QR Code की तलाश में है जिससे Payment लेने पर आपको कुछ Interest मिले तो आज हम आपके लिए एक ऐसे ही QR Code के बारे में बताने वाले है जिससे Payment लेने पर आपको 12% तक का Interest मिलता है
इस Post में हम आपको BharatPe के बारे में बताने वाले है जिसके QR Code से Payment लेने पर आपको 12% Interest मिलता है और आप इस QR Code से जो भी Payment लेते है तो आप अपने उस Payment को तुरंत अपने Account में Transfer कर सकते है तो आइये जानते है इससे बारे में
Bharat Pe क्या है ?
BharatPe भारत की एक Leading Fintech Compney (Finance Compny) है जो व्यापारियों को एक ही BharatPe QR Code के द्वारा किसी भी UPI से Payment को Accept करने की सुविधा देती है इसकी ख़ास बात है की BharatPe व्यापारियों को 7 लाख रूपये तक का Business Loan भी प्रदान करवाती है
अगर Google Play Store के अनुसार बात करें तो BharatPe App को 10 मिलियन से भी अधिक लोगों ने Install किया है और इसे 4.1 की Ratings भी प्राप्त है BharatPe के Founder अशनीर ग्रोवर तथा शाश्वत नक्रानी जी हैं जिन्होंने 20 मार्च 2018 को इस Finance Compney को Launch किया था
BharatPe Account कैसे बनायें ?
- सबसे पहले आपको अपने Mobile में “BharatPe” नामक App को Install करके Open करना है
- इसके बाद आपको “Get Started” पर Click करके “Continue” पर Click करना है और सभी Permission को Allow कर देना है
- इसके बाद आप अपने जिस Mobile Number से BharatPe Account बनाना चाहते है उसे Select करना है Friends ये आपके Mobile Number को Verify करेगा इससे लिए आपके Mobile में Recharge होना चाहिए
- Friends जब आपका Mobile Number Verify हो जायेगा तो आपका BharatPe Account बन कर जायेगा
Friends जब आप इन सभी Steps को Follow करने पर आपका BharatPe Account बन जायेगा अब आपको अपने BhartPe Account की KYC करनी है और उसमे Bank Link करनी है तो आइये जानते है कि किस तरह से BharatPe Account की KYC करते है और किस तरह Bank को Link करते है
Read Also :- NSDL Bank में Account Open कैसे करें ?
Read Also :- Tata Neu EMI Card Apply Online
Read Also :- LazyPay Card कैसे बनायें ?
BharatPe Account की KYC कैसे करें ?
- आपको अपने BharatPe App को Open करना है और Left Side में 3 Lines पर Click करना है
- इसके बाद आपको “My Account” पर Click करना है
- अब Friends आपको अपनी “Basic Information” जैसे Business Details Address और Phone Number को Fill करना है
- इसके बाद आपको Friends अपनी “KYC Details” जैसे Bank Account Details ,Pan Details ,Aadhar Details और Selfi को Upload करनी है
- Friends अगर आपने अपने GST ले रखी है तो आपको सबसे नीचे अपने GST Details को Fill करना है
Friends जब आप अपनी इन सभी Details को Fill करेंगे तो आपके BharatPe Account की KYC हो जाएगी अब आप अपने BharatPe के QR Code से Payment Accpect कर सकते है आपको अपना QR Code आपकी BharatPe App में मिल जायेगा
BharatPe QR Code कहाँ से निकालें ?
- आपको अपने BharatPe App को Open करना है
- इसके बाद आपको Left Side में 3 Lines पर Click करते ही आपका QR Code आपके सामने आ जायेगा आप इसकी मदद से PayMent ले सकते है
इसी तरह की बेहतरीन जानकारियों के लिए आप हमारी website Techgyaninhindi.com पर visit करते रहिए
Read Also :- Slice Credit Card कैसे बनाए ? 2022
Read Also :- Google Pay Account कैसे बनायें ?
Read Also :- Stashfin Credit Line Card कैसे बनायें ?
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि Bharat Pe क्या है BharatPe Account कैसे बनायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें