Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको बिजली का U.P Bill कैसे Check करें ? के बारे में बताएँगे
Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि Uttar Pradesh में UPPCL यानि Uttar Pradesh Power Corporation Limited के जरिये बिजली की Supply की जाती है अगर आपका बिजली का Connection है तो आपके घर पर बिजली का Meter भी लगा होगा और आप हर माह बिजली का Bill भी भरते होंगे
Friends कई बार ऐसा होता है कि हमें बिजली का Bill नहीं मिलता है और हमें Bill भरना होता है ऐसे में पता नहीं लग पता कि कितना Bill है इसी बात को ध्यान में रखते हुए UPPCL ने अपने बिजली के Bill को Online Check करने की सुविधा प्रदान की है इस Post में हम आपको बिजली का U.P Bill कैसे Check करें ? के बारे में बताने वाले है
U.P बिजली का Bill कैसे Check करें ?
Uttar Pradesh में बिजली का वितरण 2 भागों में किया जाता है Rural ( ग्रामीण ) Urban ( शहरी ) इन दोनों क्षेत्रों के लिए बिजली का Bill Check करने के लिए अलग-अलग सुविधा प्रदान की है हम आपको इन दोनों के बारे में में One By One बताने वाले है सबसे पहले हम आपको ग्रामीण के बारे में बताने वाले है
Rural ( ग्रामीण )
- सबसे पहले आपको “UPPCL” की Official Website पर आना है और “बिल देखें/बिल भुगतान” पर Click करना है
- इसके बाद आपको Account No.में अपना 12 Digit का Account Number डालकर Captcha Fill करके नीचे “Submit” पर Click करना है
- अब आपके सामने एक New Page Open हो जायेगा जिसमे आपकी Bill का Ammount और जिसमे नाम पर Connection उसका नाम दिखा जायेगा
- अगर आप Printed Bill देखना चाहते है तो आपको नीचे “View/Print Bill” पर Click करते ही आपका Printed Bill दिख जायेगा जिसमे आप अपने Bill से Related सारा विवरण देख सकते है
Read Also :- Ration Card में अपना नाम कैसे जोड़ें ?
Read Also :- PanCard को Reprint कैसे करें ?
Read Also :- U.P Board की Marksheet Online Download कैसे करें ?
Urban ( शहरी )
ऊपर हमने आपको Uttar Pradesh Rural ( ग्रामीण ) का Bill कैसे देखें इसके बारे में Step By Step बताया है अब हम आपको Uttar Pradesh Urban ( शहरी ) का Bill कैसे देखें के बारे में बताएँगे लेकिन इसके लिए आपको एक अलग Website पर जाना होगा आइये जानते है
- सबसे पहले आपको इस Link पर Click करना है और आपके सामने एक Website खुल जाएगी
- इसके बाद आपको Account No.में 10 Number का अपना Account Number डालकर Captcha Fill करने “View” पर Click करना है
- जब आप View पर Click करेंगे तो आपके सामने आपके Bill का Ammount दिख जायेगा
- अगर आप अपने Bill का पूरा विवरण देखना चाहते है तो आपको “View Bill” पर Click करना है और आपके सामने आपका Bill आ जाएगा
PayTm से बिजली का Bill कैसे Check करें ?
आप अपने बिजली के Bill को PayTm की मदद से भी Check कर सकते है PayTm की मदद से Urban ( शहरी ) और Rural ( ग्रामीण ) दोनों के बिल बड़ी आसानी से Check कर सकते है तो आइये जानते है कि PayTm से बिजली का Bill कैसे Check करते है
- सबसे पहले आपको अपने PayTm App को Open करना है और Search Baar “Electricity Bill” को Search करके Open करना है
- सबसे पहले आपको अपने “State” को Select करना है और उसके बाद आपको ”Board” को Select करना है ( जैसे कि UP में बिजली UPPCL से आती है तो हम Uttar Pradesh Power Corporation को Select करेंगे )
- इसके बाद आपको “Distric Type” करना है (अगर आप शहरी इलाके से है तो आप Urban पर Click करें और वहीँ अगर आप ग्रामीण इलाके से है तो आप Rural पर Click करें )
- इसके बाद आपके सामने एक Form Open हो जायेगा अब आपको सबसे नीचे “Account Id” में अपना Account Number डालकर “Proceed” पर Click करना है
जब आप Proceed पर Click करेंगे तो आपके सामने आपके Bill का Ammount आ जायेगा और Bill Details पर Click करके आप अपने Bill कि Details भी देख सकते है
Note :- इन सभी तरीकों की मदद से बिजली के Bill Check करने के लिए आपके पास अपना कोई भी पुराना Bill या अपने Bill का Account Number होना अनिवार्य है
Read Also :- U.P आय प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?-2021
Read Also:- U.P जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?-2021
Read Also :- U.P निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाये ?-2021
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि U.P बिजली का Bill कैसे Check करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें