Captcha क्या है यह किस तरह काम करता है ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Captcha क्या है यह किस तरह काम करता है ? के बारे में बताएँगे

Captcha क्या है यह किस तरह काम करता है

Friends जब भी आप किसी Website पर किसी प्रकार का Form भरते है या आप किसी प्रकार का Registration करते है तो आपको Form के सबसे Last में आपको कुछ टेड़े-मेढे अक्षर कुछ Number एक साथ दिखाई देते है जब तक आप इनको Fill नहीं करते है तक तक आप अपने Form को Fill या Registration नहीं कर पाते है

ये बहुत मुश्किल होता है क्योंकि इसमे कोई अक्षर छोटा है तो कोई अक्षर और तो और इसके बीच में कभी कभी तो Number भी आ जाते है जिससे और भी Confusion होता है और इस Confusion से हर वो व्यक्ति गुजरता है जो किसी प्रकार का Online Form भरता है या किसी प्रकार का Registration करता है

आज में आपकी इसी परेशानी को Solve करने की कोशिश करूँगा आज में आपको इस Post में बताउंगा कि Captcha क्या है यह किस तरह काम करता है ? और ये आजकल हर Website पर आपको क्यों देखने को मिलता है अगर आप Captcha के बारे में जानना चाहते है तो इस Post को अंत तक जरुर पढ़ें

Read Also:- 10 Best Custom ROM For Android OS

Read Also:- Chat GPT क्या है क्या ये Google को खत्म कर देगी ?

Read Also:- e-SIM क्या है यह किस तरह काम करता है ? 

Captcha क्या है ?

Captcha का Full Form Completely Automated Public Turing Test to Tell Computers and Humans Apart होता है ये एक प्रकार का Tool होता होता है जो बड़ी आसानी से असली User और Automated User यानि Boat को आसानी से पहचान लेता है

आप इसका उपयोग करके बड़ी आसानी से मशीनों और इंसानों का पता लगा सकते है इसका उपयोग सबसे पहले सन 2000 में Carnegie Mellon University के Professor Luis Von Ahn, Manuel Blum, Nicholas Hopper और John Langford के द्वारा किया गया था

अगर हम आपको एक आसान भाषा में बताएँगे कि Captcha क्या होता है तो ये प्रकार का Securiry Check होता है जिसे किसी Automated User यानि किसी प्रकार के Robot के बस की बात नहीं है Captcha को Solve करके के लिए एक इन्सान की जरुरत पड़ती है

Captcha किस तरह काम करता है ?

जब भी आप किसी Website पर किसी प्रकार का Form भरते है या किसी प्रकार का Registration करते है तो आपको ये Captcha दिखता है मान लो आप इस Captcha का गलत Fill करके अपने Form को Submit करते हो तो आपका Form Submit नहीं होगा और पुराने वाले Captcha की जगह एक नया Captcha आ जायेगा

आप जितनी बार अपने Page को Refresh करेंगे Captcha भी उतनी बार बदल जायेगा इसका काम मशीनों और इंसानों को पहचानने का होता है इस लिए इसका Algoritham कुछ इस तरह से बनाया गया है कि जितनी बार भी आप अपने Page को Refresh करेंगे Captcha भी उतनी बार बदल जायेगा

Captcha का इस्तेमाल क्यों किया जाता है ?

Captcha का इस्तेमाल Spams और Unauthorised Access को रोकने और एक Security Measure के रूप में किया जाता है Captcha को बस एक इन्सान ही Solve कर सकता है और Robot के लिए इस प्रकार की Security को पार कर पाना बड़ा मुश्किल काम है

Captcha कितने प्रकार के होते है ?

Text Recognition Based Captcha :- इस प्रकार के Captcha में जो Puzzle आता है वो सारे Text Based होते हैं, जिसमे User को Code को हल करने के लिए उस लिखे Text को पहचानना पड़ता है. उसके बाद ही वो Website को Enter कर सकता है

Image Recognition Based :- इस प्रकार के Captcha में जो Puzzle आता है वो सारे Image Based होते हैं, जिसमे User को Code को हल करने के लिए उस Image को पहचानना पड़ता है. उसके बाद ही वो Website को Enter कर सकता है

Social Authentication/ Friend Recognition :- इस प्रकार के Captcha मुख्यतः Social Media Website में इस्तमाल होता है , और इसमें  जो Puzzle आता है वो सारे Friends Profile Photo Based होते हैं, जिसमे User को Code को हल करने के लिए उस Profile Picture को पहचानना पड़ता है. उसके बाद ही वो Website को Enter कर सकता है

Logic questions based :- इस प्रकार के Captcha में जो Puzzle आता है वो सारे Logic Question Based होते हैं, जिसमे User को Code को हल करने के लिए पूछे गए Question का Answer देना पड़ता है. उसके बाद ही वो Website को enter कर सकता है

User interaction based :- इस प्रकार के Captcha में जो puzzle आता है वो सारे Interaction based Question होते हैं, जिसमे User को Code को हल करने के लिए उन Questions का Answer देना पड़ता है, यहाँ Interaction से सम्बंधित Question पूछे गए होते हैं. उसके बाद ही वो Website को Enter कर सकता है.

3D Captcha :- इस तरह के कैप्चा को Super Captcha भी कहा जात है और बाकी सारे Captcha से थोड़ा कठिन होता है इसमे कुछ 3D Image के साथ कुछ शब्द को दिखाया जाता है.

Math Captcha :- इस तरह के Captcha मे आपसे कुछ आसान Math के सवाल पूछे जाते है जिसे आप यदि नहीं Solve कर पाते है तो आप Website मे उस Step से आगे नहीं बड़ सकते है

Picture Identification Captcha :- इस तरह के Captcha में एक Box मे बहुत सारे Photo है और उसमे से आपको कुछ Photo Mark करने को कहा जाता है जिसमे Cycle है तो आप जिन तस्वीरों मे भी Cycle है दिखती है आप उन तस्वीरों को Mark कर लेंगे और Submit कर देंगे

The Standard Captcha with Audio:- इस तरह कर Captcha मे आपको Display पर कुछ शब्द दिखाए जाते है जिसे पड़ कर आपको लिखना होता है साथ ही अगर आप ठीक से पड़ नहीं सकते तो यहाँ आपको Audio का भी विकल्प देखने को मिलता है आप Audio को सुन कर Captcha Code लिख सकते है

reCAPTCHA :- इस तरह के Captcha मे हमे एक JAVASCRIPT CHEK BOX देखने को मिलता है जिसके Side मे लिखा होता है “I AM NOT Robot” यूजर को दिए गए चेक Box मे Click करना होता है. जिसेसे captcha आपकेWeb Page और Click करने के सोभाव से आपको इंसान मानता है.

Captcha Code के फायदे

Captcha Code जब से आया है तब से Google और Microsoft जैसे बड़ी-बड़ी Compny भी Captcha का Use करते है और

अब तक तो आप Captcha क्या है यह कैसे काम करता है के बारे में जान गए होंग अब हम Captcha से होने वाले कुछ फायदों के बारे में बताता हु

  1. Captcha किसी भी Website  या Blog मे Spam Comment होने से बचाता है।
  2. Captcha किसी भी Website पर Unknow Boat द्वारा होने वाले Registration से बचाता है।
  3. Spammers द्वारा किये जाने वाले Spam से बचने के लिए यह एक प्रकार का Secure Envorment Create कर देता है
  4. Boat इसके द्वारा दिए गए Code को नहीं पड़ सकते है।
  5. बड़े बड़े Spammers से अपने Website को बचाना

Read Also:- क्या आप इन 40 Websites के बारे में जानते है ?

Read Also:- Blockchain क्या है ? यह कैसे काम करता है ?

Read Also:- Artificial Intelligence क्या है और यह कैसे काम करता है ?

Conclusion:-

हम उम्मीद करते है कि आपको Captcha क्या है यह किस तरह काम करता है ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading