Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Chrome Browse में Password कैसे लगायें ? 2022 के बारे में बताएँगे
जैसा कि Friends आप सभी जानते है कि Google Chrome को Browsing के लिए पूरे World में सबसे ज्यादा Use किया जाता है क्योंकि Chrome बहुत ही Secure और Fast है और Chrome Browser में समय समय पर Updates भी आते रहते है इसलिए यह बहुत Safe और Secure है
लेकिन आप कुछ Steps को Follow करके अपने Chrome Browser को और भी Secure कर सकते है आप अपने Chrome Browser पर Password लगाकर अपने Browser और भी Safe और Secure कर सकते है इसके लिए आपको अपने Computer में कुछ आसान से Steps को Follow करना है
Chrome Browse में Password कैसे लगायें ? 2022
- सबसे पहले आपको अपने Chrome Browser को अपने Computer और Laptop में Open करना है
- इसके बाद आपको Left Side में ऊपर “Apps” पर Click करना है
- अब आपको Search Box में “Set password for your browser (chrome lock)“ नामक Extension को Search करना है
- इसके बाद आपको इसके ऊपर Click करके “Add To Chrome” पर Click करना है
- अब आपके सामने एक PopUp आएगा इसमे आपको “Add Extension” पर Click करना है
- अब आपके सामने एक Password Box Open हो जायेगा जिसमे आपको अपने “Chrome Browser Password” डालना है और “Ok” पर Click कर देना है
Friends जब आप इन सभी Steps को Follow करेंगे तो आपके Chrome Browser पर Password लग जायेगा Check करने के लिए आपको अपने Chrome Browser को Close करके एक बार फिर से Open करना है तो आपसे आपके Chrome Browser को Open करने के लिए आपसे आपका Password माँगा जायेगा जब आप अपने Chrome Browser का Password डालेंगे ये तभी Open होगा
Chrome Browse में Password कैसे हटायें ? 2022
Friends अगर आप अपने Chrome Browser को हटाना चाहते है तो आप कुछ आसान Steps को Follow करके Chrome Browser से Password हटा सकते है अगर आप Password को हटाना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें
- सबसे पहले आपको अपने Chrome Browser को Open करना है
- इसके बाद आपको Right Side में 3 Dotts पर Click करना है
- इसके बाद आपको More Tools पर Click करके Extension पर Click करना है
- अब आपको Set password for your browser (chrome lock) नामक Extension को Remove कर देना है
Friends जब आप अपने Chrome Browser में से Extension को Remove कर देंगे तो आपके Browser से भी Password हट जायेगा
Read Also :- Whats App Online Status कैसे छुपायें ? 2021
Read Also :- Android Phone में Ads Block कैसे करें ? 2021
Read Also :- किसी का भी IP Address कैसे पता करें 2021
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि Chrome Browse में Password कैसे लगायें ? 2022 की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें