Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको CoinDcx Go App क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ? के बारे में बताएँगे
CoinDCX-Go App क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?
जिस तरह से बड़े-बड़े लोग और बड़ी-बड़ी Compnies BitCoin में Invesment कर रही इससे कहीं न कहीं इससे ये बात तो Clear हो जाती है कि BitCoin एक Future Currency है और Future में BitCoin का काफी Use होने वाला है क्योंकि आज काल हर कोई BitCoin खरीद रहा है
पिछले 1 साल में BitCoin की मांग काफी तेजी से बड गई है जहाँ इसका Price पिछले साल 7 लाख रूपए के आस-पास था और इस साल BitCoin का Price 50 लाख रूपए तक हो गया था लेकिन अब पिछले 1 महीने से BitCoin का Price 25 लाख रूपए से लेकर 30 लाख के बीच में है
जो लोग BitCoin में Invesment करना चाहते है उनके लिए ये Time एक Great Opportunity है क्योंकि पिछली साल के मुकाबले BitCoin इस साल लगभग आधी कीमत पर मिल रहा है इसलिए आपको ये अवसर नहीं खोना चाहिए आज इस Post में हम आपको CoinDCX-Go App से BitCoin कैसे खरीदें और बेचें इसके बारे में बताएँगे
CoinDCX-Go App क्या है ?
CoinDCX-Go App एक Cryptocurrency Investment App है जिसमे आप BitCoin सहित 50+ Cryptocurrencies को Buy और Sell कर सकते है आपको इस App में बाकी App की तरह Cryptocurrency को Buy और Sell करने पर किसी प्रकार का Commission नहीं देना होता है ये Free है
CoinDCX-Go एक User Friendly App है आप इस App में किसी भी Cryptocurrency को कभी भी और कहीं भी Buy और Sell कर सकते है CoinDCX-Go App में आपको Price Alert को Option भी दिया जाता है जिसका उपयोग करके आप अपनी Cryptocurrency को अच्छे पैसों में Sell कर सकते है
CoinDCX-Go Account कैसे बनायें ?
CoinDCX-Go का Account बहुत आसान है आप कुछ आसान से Steps को Follow करके Coin DCX-Go का Account बना सकते है अगर आप Cryptocurrency में Invest करने की सोच रहे है वो भी CoinDCX-Go App के जरिये तो आपको सबसे पहले CoinDCX-Go App में Account बनाना होगा आइये जानते है कि CoinDCX-Go App में Account कैसे बनाते है
- सबसे पहले आपको अपने Play Store से CoinDCX-Go App को Install करके Open करना है
- इसके बाद आपको SignUp पर Click करके अपना Mobile Number,Email Id और Password डालकर नीचे SignUp पर Click करना है
- इसके बाद आपके Mobile Number और Email Id पर OTP आएगा आपको Mobile OTP में आपको Mobile Number वाला OTP डालना है और Email OTP में Email Id वाला OTP डालकर नीचे Submit पर Click करना है
- आपको आपकी Screen पर “Do You Have A Coupon Code” का Option दिख रहा होगा आपको उसमे “70574034″ डालना है
जब आप Coupon Code में “70574034” डालेंगे तो आपको हमारी तरफ से 100 रूपए के BitCoin आपके CoinDCX-Go App के Wallet में जमा कर दिए जायेंगे
CoinDCX-Go App में अपना Account Number कैसे जोड़ें ?
Coin DCX-Go App में अपना Account Number जोड़ने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की कोई जरुरत है आइये जानते है कि CoinDCX-Go App में अपना Account Number कैसे जोड़ते है
- सबसे पहले आपको अपनी CoinDCX-Go App को Open करके नीचे Account पर Click करना है
- अब आपको Account Settings पर Click करके आपको Account Details पर Click करना है
- इसके बाद आपको Full Name में आपको अपना पूरा Name डालना है Bank Account Number में आपको अपना Account Number डालना है Confirm Account Number में आपको अपना Account Number एक बार और डालना है IFSC Code में Bank का IFSC Code डालकर नीचे “Proceed” पर Click करना है
- इसके बाद आपके Mobile Number पर OTP आएगा आपको वो OTP डालकर “Confirm” कर देना है
जब आप इन Steps को Follow करेंगे तो आपका Account Number Add हो जायेगा Confirmation के लिए आपके Bank Account में 1 रुपया आ जायेगा
Read Also :- Dream 11 क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?
Read Also :- 10 Best Google Adsense Alternative Program
Read Also :- CashKaro क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?
CoinDCX-Go App की KYC कैसे करें ?
अगर आप अपने CoinDCX-Go App की KYC Complete नहीं करेंगे तब तक Withdraw और Deposit की Limit 10,000 रूपए रहेगी और जब आप अपने CoinDCX-Go App की KYC Complete कर लेते है तो आपकी Limit Unlimited हो जाती है KYC Document में आपको अपनी 1 Selfi ,Aadhar Card पर Pan Card की जरुरत है
- सबसे पहले आपको अपनी CoinDCX-Go App को Open करके नीचे Account पर Click करना है
- अब आपको Account Settings पर Click करके आपको Complete Your KYC पर Click करना है
- इसके बाद आपको Continue पर Click करके आपको Take Selfie पर Click करके अपनी एक Selfi Upload कर देनी है
- अब आपको अपने Aadhar Card की Front Side और Back Side का Photo Upload करना है
- इसके बाद आपको अपने Pan Crad की Front Side का Photo Upload करते है आपकी KYC Submit हो जाएगी
जब आप इन Steps को Follow करेंगे तो आपके CoinDCX-Go App की KYC Submit हो जाएगी और KYC Submit होने के कुछ Time बाद आपकी KYC को Approve भी कर दिया जायेगा
CoinDCX में पैसे कैसे Add करें ?
CoinDCX में पैसे Add करना बहुत आसान है App CoinDCX में Mobikwik के जरिये पैसे Add कर पाएंगे CoinDCX Paise Add करने के लिए आपका Mobikwik Account होना बहुत आवश्यक है तभी आप CoinDCX में पैसे Add कर पाएंगे तो आइये जानते है कि CoinDCX-Go में पैसे कैसे Add करते है ?
- सबसे पहले आपको अपनी CoinDCX-Go App को Open करके नीचे Account पर Click करना है
- अब आपको सबसे ऊपर Add Funds पर Clickहै
- इसके बाद आपको अपना Amount Fill करके नीचे Continue पर Click करना है और दोबारा Continue पर Click करना है
- इसके बाद आपको Wallet पर Click करने नीचे Make Payment पर Click करना है
- अब आपको अपना MobiKwik Number डालना है और नीचे Send OTP पर Click करना है
- इसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको OTP Fill करना है और Submit पर Click करना है
- इसके बाद आप Debit Card ,Credit Card और Net Banking के जरिये आप अपने CoinDCX-Go App के Wallet में Payment Add कर पाएंगे
CoinDCX-Go App में पैसे Add करने के बाद आप किसी भी Cryptocurrency को Buy कर सकते है
Read Also :- Meesho App क्या है Meesho App App से पैसे कैसे कमायें ?
Read Also :- RozDhan App क्या है RozDhan App से पैसे कैसे कमायें ?
Read Also :- Whats’App से पैसे कैसे कमायें ?
CoinDCX-Go App से Cryptocurrency कैसे Buy करें ?
CoinDCX-Go App से Cryptocurrency को Buy करना बहुत आसान है आप CoinDCX-Go App से किसी भी Cryptocurrency को Buy कर सकते है आइये जानते है कि CoinDCX-Go App से Cryptocurrency कैसे Buy करें ?
- सबसे पहले आपको अपने CoinDCX-Go App को Open करके नीचे Prices पर Click करना है
- इसके बाद आपको जिस भी Cryptocurrency को Buy करना है उसके ऊपर Click करके Buy पर Click करना है
- अब आपको जितने पैसों की Cryptocurrency Buy करना चाहते है In Rupees में वो Amount Fill करें और नीचे Buy पर Click करना है
जब आप इन Steps को Follow करेंगे तो आपकी Cryptocurrency Buy हो जाएगी जब आपकी Cryptocurrency का Price बड़े तो Sell कर दें
CoinDCX-Go App से Cryptocurrency कैसे Sell करें ?
- सबसे पहले आपको अपने CoinDCX-Go App को Open करके नीचे Prices पर Click करना है
- इसके बाद आप जिस Cryptocurrency को Sell करना है उसके ऊपर Click करके नीचे View Price Chart & Details पर Click करना है
- अब आपको Sell पर Click करके In Rupees में आपको जितने रूपए की Cryptocurrency Sell करनी है वो Amount Fill करें और नीचे Sell पर Click करना है
जब आप इन Steps को Follow करेंगे तो आपकी Cryptocurrency Sell हो जाएगी अब आप इन रुपयों को अपने Bank Account में Transfer कर सकते है
CoinDCX-Go App से पैसे कैसे Bank में कैसे भेजें ?
- सबसे पहले आपको अपने CoinDCX-Go App को Open करके नीचे Account पर Click करना है
- अब आपको Available To Invest पर Click करके नीचे Withdraw Funds पर Click करना है
- Account में 500 रूपए होने पर आप अपने पैसे को अपने Bank Account में Transfer कर पाएंगे
जब आप इन Steps को Follow करेंगे तो आपके पैसे आपके Bank Account में आ जायेंगे लेकिन अपने Bank में पैसे Transfer करने के लिए आपके Account में कम से कम 500 रूपए होने चाहिए तभी आप अपने पैसे को अपने Bank Account में Transfer कर पाएंगे
क्या भारत में Cryptocurrency Legal है ?
हाँ India में Cryptocurrency Legal है Cryptocurrency India में Buy करना Hold करना और Sell करना Legal है क्योंकि India में ऐसा कोई भी Law नहीं बना है जो Cryptocurrency को Buy,Hold और Sell करने को Illigal बताता हो लेकिन India में Cryptocurrency से आप कुछ भी Buy औए Sell नहीं कर सकते आप Cryptocurrency को Buy,Sell और Hold कर सकते है Invesment Perpose के लिए
Read Also :- FlyOut क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?
Read Also :- Digital Marketing क्या है Digital Marketing कैसे शुरू करें ?
Read Also :- Josh App क्या है Josh App कैसे Download करें ?
Read Also :- Mintpro App kya hai
Conclusion:-
इस Post में हमने आपको CoinDCX-Go App क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ? के बारे में बताया है आप CoinDCX Go App में 50 से ज्यादा Cryptocurrency को Buy Sell और Hold कर सकते है और कभी भी और कहीं भी Buy और Sell कर सकते है
हम उम्मीद करते है कि आपको FlyOut क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें