How To Delete Incognito Mode History

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको How To Delete Incognito Mode History के बारे में बताएँगे

Delete Incognito Mode History

बहुत सारे लोग ये सोचते है कि अगर वो Incognito Mode Use करेंगे तो कोई भी उनकी History को देख नहीं पायेगा और ना ही उनकी Activity को कोई Track कर पायेगा Incognito Mode आपकी Information को आपकी Device में से Delete कर देता है जब आप उस App को Close करते हो

लेकिन जिस Website को Incognito Mode में Use कर रहे है वो आपकी History और Activity को Track करते रहते है Incognito Mode उनको नहीं रोक पता है इसलिए इस Post में हम आपको Incognito Mode क्या है और या किस तरह काम करता है और इसकी History को कैसे Delete करते है इसके बारे में बताएँगे

Incognito Mode क्या है ?

आजकल सभी Browsers में आपको Private Mode या Incognito Mode देखने को मिल जाता है Incognito Mode में में जिस भी Website को Access करते है उस Website की Browsing History Cookies और Site Settings आपके Device (whether it’s a PC, Mac, Android, or iPhone) में Save नहीं होती है

लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आपके Browser के Incognito Mode में Access की किसी Website की History या उसकी Activity को Access नहीं किया जा सकता है ये सब सही है आप जिस भी Browser का Use कर ले आपकी History और Activity को Track किया जा सकता है

Incognito Mode किस तरह काम करता है ?

जैसा कि आप सभी जानते है कि Incognito Mode को Privacy Mode, Safe Mode या Private Browsing नाम से भी जाना जाता है इस Mode में आपकी Search History और Cache Files Save नहीं होती जब भी आप Tab  को Close करते हैं तो अपने आप सबकुछ Delete हो जाता है

Incognito Mode के फायदे

  1. Personal Information छुपाने के लिए
  2. Login Details छुपाने के लिए
  3. Search History छुपाने के लिए
  4. Website Test के लिए
  5. Track होने से बचने के लिए

1.Personal Information छुपाने के लिए

Friends जब भी हम किसी Website को Access करते है तो उसे Use करने के लिए हमको उस Website पर अपना एक Account Create करना होता है तो उसमे दी गयी आपको Login Details आपकी Device में सेव हो जाती है जब आप Incognito Mode को Use करेंगे तो आपकी Details Save नहीं होंगी

2.Login Details छुपाने के लिए

Friends अगर आप अपना कोई Private काम किसी दुसरे Computer पर कर रहे है और आप नहीं चाहते है कि आपकी Login Details Computer में Save हो तो आपको दुसरे Computer में Incognito Mode का इस्तेमाल करना चाहिए इसके आपकी कोई भी Details Computer में Save नहीं होंगी

3.Search History छुपाने के लिए

Friends अगर आपने एक ऐसी Website को Access किया है औराप नहीं चाहते है कि उसका पता किसी और को ना लगे तो आपको अपने Device में Incognito Mode को Use करना चाहिए क्योंकि इस Mode में आप जो भी Access करते है उसकी जानकारी Browser को बंद करते ही Delete हो जाती है

4.Website Test करके के लिए

Incognito Mode सभी Web Developer के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि उनको Incognito Mode में से किसी प्रकार की Cookie और Cache File को Delete नहीं करना होता है क्योंकि इस Mode में Cache और Cookie Store नहीं होती है

5.Track होने से बचने के लिए

Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि जब भी हम Normal Mode में Browsing करते है तो Device और Web Server हमारी Activity को Track करते रहते है वहीँ अगर आप Incognito Mode का इस्तेमाल करेंगे तो आपकी Browsing की किसी भी प्रकार की Details Save नहीं होती है

Incognito Mode History कैसे देखें ?

Friends अगर आप अपने Mobile में Incognito Mode Use करते है तो आप अपने Mobile की History को देख नहीं पायेगे लेकिन आप उसको कुछ आसान Steps को Follow करके Delete कर सकते है वहीँ अगर आप Incognito Mode को अपने PC में Use कर रहे हो तो उसे देख सकते है

Window Computer

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer में Command Prompt को “Run As Administrator” में Open करना है
  2. इसके बाद आपको Command Prompt में “ipconfig /displaydns” नामक Command को Run करना है
  3. इसके बाद आपके सामने Incognito Mode सारी History आपके सामने आ जाएगी

MacOs Computer

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer में Terminal को “Run As Administrator” में Open करना है
  2. इसके बाद आपको अपने Terminal में “sudo killall -INFO mDNSResponder” Command को Type करके Enter करना है
  3. इसके बाद आपके सामने Incognito Mode को सारी History आपके सामने आ जायेगी

Incognito Mode History कैसे Delete करें ?

Android Mobile

  1. सबसे पहले आपको अपने Chrome Browser को Open करना है और Search Bar में “Chrome://chrome-urls” करके Enter करना है
  2. इसके बाद आपके सामने बहुत सारा Data आ जायेगा इसमे से आपको “Net Internal’ वाले Option पर Click करना है
  3. इसके बाद आपको DNS पर Click करके “Clear Host Cache” पर Click करते ही आपकी Incognito Mode की History Delete हो जाएगी

Window Computer 

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer में Command Prompt को “Run As Administrator” में Open करना है
  2. इसके बाद आपको अपने Command Prompt में “ipconfig /flushdns” Command को Type करके Enter Press कर देना है

Friends जब आपको Command को Type करके Enter Type करेंगे तो आपको Incognito Mode को History Delete हो जाएगी

Mac Computer 

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer में Terminal को “Run As Administrator” में Open करना है
  2. इसके बाद आपको अपने Terminal में “sudo dscacheutil -flushcache; sudo killall -HUP mDNSResponder” Command को Type करके Enter करना है
  3. अब आपको अपना Password डालना है और Enter कर देना है

जब आप इन आसान से Steps को Follow करेंगे तो आपके MacOs Computer की Incognito Mode की History Delete हो जाएगी

Friends तो इस तरह आप अपने Incognito Mode की History को देख और Delete कर सकते है अगर आपको अपने Incognito Mode की History को Delete करने में कोई परेशानी हो रही है तो आप हमको Comment करके जरुर बताएं

इसी तरह की बेहतरीन जानकारियों के लिए आप हमारी Website Techgyaninhindi.Com पर Visit करते रहिए

Read Also :- Developer Options क्या है ?

Read Also :- How To Cancel Youtube Premium & Free Trial 

Read Also :- PDF File को Online Edit कैसे करें ? Mobile

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है आपको How To Delete Incognito Mode History से की जानकारी पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर “Share” करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading