Hello Friends Tech Gyan In Hindi मे आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Whats’App Account को कैसे Deleteकरें ? के बारे में जानेंगे
Whats ‘App दुनिया का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला Instant Messaging App है आज काल Whats’App का उपयोग बूढ़े बच्चे और जवान सभी लोग करते है कुछ लोग घंटो-घंटो Whats’App पर ही निकाल देते है उन्हें ये तक पता नहीं होता कि उनके आस-पास क्या चल रहा है
आपको भी कभी न कभी ऐसा महसूस होता होगा कि Whats’App पर आज कल Spam Messages बहुत ज्यादा आने लगे है और आप इन से छुटकारा पाने के लिए अपने Whats’App को हमेशा के लिए हटा देना चाहते है इससे आपकी Spam समस्या ख़त्म नहीं होगी जब भी आप Whats App को दोबारा अपने Mobile Phone में Install करोगे तो आपके सभी Groups और Spam Messages वापस आ जायेगें।
अगर आप इन Groups को छोड़ देते है तो लोग आपको नए Groups में फिर से जोड़ देते है और यह प्रिक्रिया आपके साथ चलती रहती है हमने इससे बचने के लिए एक तरीका खोज निकला है आपको जिन लोगो की चिंता है उन लोगो से जुड़े रहने के लिए आप किसी दूसरे App का इस्तेमाल करते है।
अपने Whats App Account को Permanent Delete कर दे हमको पता है ऐसा करना आपको थोड़ा ख़राब लग सकता है लेकिन Whats App के ना होने से दुनिया खत्म नहीं होगी अगर आप Whats App Delete करना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps Follow करें।
Whats’App Account को कैसे Delete करें ?
- सबसे पहले आपको अपने Whats App को Open करना है।
- Open करने के बाद आपको Right Side में 3 Dotts पर Click करना है।
- 3 Dotts पर Click करने के बाद आपको Settings में जाना है।
- Settings में जाने के बाद Account पर Click करना है।
- Account पर Click करने के बाद आपको Delete My Account पर Click करना है।
- Delete My Account पर Click करने के बाद आपको अपना Mobile Number डालना है.
- Mobile Number डालने के बाद आपको Delete My Account पर Click करना है और आपका Account Delete हो जायेगा।
कुछ याद रखने योग्य बातें
- इस Procces को पूरा होने के बाद आपका Whats App Account Permanent Delete हो जाएगा।
- अगर आप अपना Whats App Account को Permanent Delete करते है तो आपके Phone से Whats Data Delete हो जाएगा।
- अगर आपने अपने Whats App का Back Up लिया है तो वो भी Delete हो जाएगा ।
- अगर आप उसी Number से दोबारा Whats App बनाते है तो आपको कोई पुराना Data नहीं मिलेगा।
- आपके सभी पुराने Messages,Groups और Messages भी Delete हो जाएगें।
Read Aslo :- किसी का भी Whats’App Hack कैसे करें ?
Read Also :- WordPress Website में Whats’App Chat कैसे लगायें ?
Read Also :- Whats’App से पैसे कैसे कमायें ?
Read Also :- क्या आप Whats’App की इन 25 Tricks के बारे में जानते है ?
Read Also :- Whats’App Account को Hack होने से कैसे बचायें ?
Conclusion:-
तो इस तरह से आप अपने Whats ‘App Account को Delete कर सकते है धयान रहे कि एक बार Whats ‘App Account Delete होने के बाद आप अपने Groups में से अपने आप Exit हो जायेंगे और आपका Backup भी Delete हो जायेगा
हम उम्मीद करते है कि आपको Whats’App Account को कैसे Deleteकरें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें