Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Mobile और Laptop से Email id कैसे बनायें ? के बारे में हिंदी में बताएँगे
Internet के इस ज़माने में आज सब कुछ Digital हो गया है आप अपने किसी भी काम को कुछ ही मिनटों या कुछ घंटो में खत्म कर सकते है आप किसी को भी पैसे भेज सकते है और किसी से भी पैसे प्राप्त कर सकते है और किसी से घर बैठे-बैठे बात भी कर सकते है ये सब Internet के होने से ही तो मुमकिन हो पाया है
लेकिन आज हम आपको Google की एक ऐसे Service के बारे में बताने वाले है जिसके बिना आप Google की किसी भी Service को Use नहीं कर पाएंगे आज इस Post में हम आपको Email Id के बारे में बताने वाले है की किस तरह आप एक Email id बनाकर Google की सभी Services का लुत्फ़ उठा सकते है
एक Free Email id बनाने के लिए आपको बहुत से Website मिल जाएगी जैसे कि Gmail, Yahoo,और Hotmail आदि है ये आपको Free में Email Id Provide करते है और ज्यादातर लोग भी इन्ही का उपयोग करते है लेकिन आज इस Post में हम आपको सबसे Popular Email id Provider Gmail के बारे में बताने वाले है
Email क्या है ?
Email का Full Form Electronic Mail है इसका उपयोग Internet की मदद से एक जगह से दूसरी जगह Message भेजने के लिए किया जाता है इसको हम आसान भाषा में Email भेजना भी कहते है Email भेजने के लिए आपके पास और जिस व्यक्ति के Email भेज रहे है उसके पास भी एक Email id का होना जरुरी है
Read Also :- Google Adsense Account को कैसे Delete करें ?
Read Also :- Google Drive क्या है इसे कैसे Use करें ?
जब Internet नहीं था तब हम किसी को Letter भेजने के लिए एक Letter लिखते थे और उस Letter के ऊपर जिस व्यक्ति हमको Letter भेजना है उसका नाम और पता लिखते थे लेकिन Email भेजने के लिए सामने वाले व्यक्ति की Email id ही चाहिए आप उस व्यक्ति को कोई भी Message भेज सकते है
Laptop और Computer से Email id कैसे बनाये ?
- अपने Laptop या Computer से Email id बनाने के लिए आपको अपने Browser को Open करना है
- इसके बाद आपको Gmail.com पर जाना है और नीचे Creat Account पर Click करना है
- अगर आप अपने Personal Use के लिए Email id बना रहे है तो आपको For My Self को Choose करना है
- अगर आप अपने Buniness के लिए बना रहे है तो आपको To Manage My Business पर Click करना है
- अब आपके सामने एक Form आएगा आपको इसे Fill करना है Next पर Click करना है
- इसके बाद आपको अपना Mobile Number ,Date Of Birth और Gender को Fill करना है और Next पर Click करना है
- अब आपसे आपके Mobile Number को Verify करने के लिए कहा जायेगा तो अब आपको Send पर Click करना है
- अब आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको उस OTP को Fill करना है
- इसके बाद आपको I AGREE पर Click करने के बाद आपको Welcome लिखा आ जायेगा अब आपकी Email id Creat हो गयी है Right Side 9 Dotts पर Click करके आप उसमे से Gmail पर Click करके उसको Use कर सकते है
अब तक हमने आपको Laptop और Computer से Email id कैसे बनाते है इसके बारे में बताया है लेकिन अब हम आपको Mobile से Email id कैसे बनाते है इसके बारे में बताने वाले है
Mobile से Email id कैसे बनायें ?
Mobile में Email id बनाना बहुत ही आसान है आप अपने Mobile में Browser का Use करके भी Email id बना सकते है लेकिन ऊपर हम आपको इस तरीके के बारे बता चुके है हम आपको Gmail से Email id कैसे बनाने का एक नया तरीका बताने वाले है
- सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone की Settings को Open करके Add New Account पर Click करना है
- इसके बाद आपको Google पर Click करने के बाद आपको नीचे Creat Account पर Click करना है
- अब आपको अपना First Name और Last Name डालना है और Next पर Click करना है
- इसके बाद आपको अपना Gender और Date Of Birth को Fill करके Next पर Click करना है
- अब आपको एक Email Id Choose करना है और Next पर Click करना है यहाँ पर आप अपनी मनपसंद Email भी बना सकते है
- अब आपको एक Strong सा Password Creat करना है और Next पर Click करना है
- अब आपको नीचे Scroll करना है और Yes i m in पर Click करना है
- इसके बाद आपको Next पर Click करने के बाद I Agree पर Click करते ही आपकी Email Id Creat हो जाएगी
आप इन Simple Steps को Follow करके Email id बड़ी आसानी से बना सकते है
Gmail से Email कैसे भेजें ?
अब तक हमने आपको Mobile औए Computer से Email id कैसे बनाते है इसके बारे में बताया है लेकिन अब हम आपको Gmail का Use करके Email कैसे भेजते है इसके बारे में बताने वाले है हम आपको Computer और Mobile दोनों से Gmail का Use करके Email कैसे भेजते है इसके बारे में बताने वाले है
Read Also :- Google क्या है ?
Read Also :- Google Maps क्या है Google Maps को कैसे Use करें ?
Computer से
- Computer से Email भेजने के लिए आपको सबसे पहले अपने Computer में Email id से Login हो जाना है
- इसके बाद आपको Gmail.com पर जाना है और Left Side में ऊपर Compose पर Click करना है
- To या Recipients में आपको उस व्यक्ति की Email id डालनी है जिसको आप Email भेजना चाहते है
- Subject में आपको आप किस Perpose से Email भेज रहे हो उसको डालना है
- इसके बाद नीचे आपको अपना Message लिखना है और Send पर Click करते ही आपका Email सामने वाले व्यक्ति के पास चला जायेगा
- आप Gmail के जरिये 25 MB तक की File Send कर सकते हो
Mobile से
- Mobile से Gmail के जरिये Email भेजने के लिए आपको अपने Gmail App को Open करना है
- इसके बाद आपको नीचे Right Side में + के Icon पर Click करना है
- अब आपको To या Recipients में आपको उस व्यक्ति की Email id डालनी है जिसको आप Email भेजना चाहते है
- Subject में आपको किस Perpose से Email भेज रहे हो उसको डालना है
- इसके बाद नीचे आपको अपना Message लिखना है और Upar Right Side में Arrow के Iconपर Click करते ही आपका Email सामने वाले व्यक्ति के पास चला जायेगा
Read Also :- क्या आप Google की इन 30 Tricks के बारे में जानते है ?
Read Also :- Google Adsense क्या है यह कैसे काम करता है ?
Conclusion:-
इस Post में हमने आपको Mobile और Laptop से Email id कैसे बनायें ? और Gmail से Email कैसे भेजे के के बारे में भी हिंदी में बताया है आप हमारे इस Post अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें
हम उम्मीद करते है कि आपको Mobile और Laptop से Email id कैसे बनायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें