2021 में Free में Website कैसे बनायें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आज हम आपको 2021 में Free में Website कैसे बनायें ? के बारे में हिंदी में बताएँगे

Make Free Website

अगर आप Blogging Field में अभी नए है और आप भी Blogging से नाम और पैसा कमाना चाहते है और आप अपने लिए Website या कोई Blog बनाने की सोच रहें है और आप अपनी Pocket को भी ढीला नहीं करना चाहते है तो आज का ये Post आपके लिए ही है

Read Also :- Blogger में Powered By Blogger कैसे हटायें ?

Read Also :- Blog के लिए Privacy Policy Page कैसे बनायें ?

क्योंकि कि आज के इस Post में हम आपको 2021 में Free में Website कैसे बनायें के बारे Step By Step हिंदी में बताने वाले है आप इस तरीके की मदद से सभी प्रकार की Website Free में बना सकते है इसके लिए आपको किसी भी प्रकार के Domain Name और Web Hosting को Buy करने की कोई जरुरत नहीं है

अगर आप भी Blogging की मदद से अच्छे पैसे कमाना चाहते है और वो भी Free में तो आप हमारे इस Post को शुरू से लेकर अन्त तक जरुर पढ़ें ताकि आप अच्छे से समझ सकें आप हमारे इस Post को अपने Friends Circle में जरुर Share करें ताकि वो भी अपने लिए एक Free Website बना सकें

2021 में Free में Website कैसे बनायें ?

एक Free Website बनाने के लिए आपके पास एक Email Id का होना बहुत जरुरी है अगर आपके पास एक Email Id नहीं है तो आप अपने Liye Free Website नहीं बना पायेगे अगर आपके पास एक Email Id है तो आप नीचे दिए गए Steps को Follow करके एक Free Website बना सकते है

  1. सबसे पहले आपको अपने Browser में अपनी Email Id से Login हो जाना है
  2. अब आपको Google में Blogger Search करना है या आप इस Link पर भी Click कर सकते है
  3. अब आपको Creat Your Blog पर Click करना है और अपने Blog का Nameडालना है और Next पर Click करना है
  4. इसके बाद आपको अपने Blog या Website का URL डालना है और Next पर Click करना है
  5. अब आपको फिर अपने Website या Blog का नाम डालना है और Finish पर Click करते ही आपका Blog बन जायेगा

Read Also :- Robots.txt File क्या है इसे Blog में कैसे Add करें ?

Read Also :- Blog में Push Notification कैसे Use करें ?

Blogger में Post कैसे लिखें ?

आप इन Steps को Follow करके एक Free में Website बना सकते है लेकिन अब आपको इस Website में Post कैसे लिखनी है इसके बारे में बताने वाले है अगर आपने भी एक Free Website बनायीं है और आप जानना चाहते है कि उस पर Post कैसे लिखे तो आप नीचे दिए गए Steps को Follow करें

  1. Blogger में एक New Post लिखने के लिए आपको अपने Blogger Dashboard में आना है
  2. इसके बाद आपको Left Side में ऊपर आपको New Post पर Click करना है और यहाँ पर आप अपनी Post को लिख सकते है
  3. अगर आप अपनी Post को English के आलावा किसी और Language में लिखना चाहते है तो Blogger पर आप 20 से ज्यादा भाषा में अपनी Posts को लिख सकते है
  4. अपनी Keyboard की Language को बदलने के लिए आपको ऊपर Right Side में सबसे Last में 3 Dotts पर Click करना है
  5. इसके बाद आपको Right Side में सबसे Last के पहले वाले Icon पर Click करके आप अपनी पसंदीदा Language को Choose कर सकते है
  6. मान लो आपको अपना Article हिंदी में लिखना है तो आपको अपने Laptop या Computer के Keyboard से English Words में हिंदी Type करें आपकी Language आपने आप ही जाएगी
  7. यहाँ पर पर आप Words को Bold ,Italics  ,Hyperlink और Underline आदि कर सकते है
  8. जैसे ही आप अपनी Post को पूरा लिख लेते है तो आपको Permalink को ध्यान जरुर रखना है आपको Permalink अपने Post के हिसाब से ही रखें आपको Post की Permalink रखने के लिए आपको Right Side में Permalink पर Click पर Click करके Custom को Choose करके आप यहाँ पर Permalink लिख सकते है
  9. अपनी Post का Preview देखने के लिए आपको Right Side में आपको Preview पर Click करके आप अपनी Post का Preview देख सकते है

Read Also :-  Blog में Guest Post Feature कैसे Add करें ?

Read Also :-  CPC-CTR-CPM-CPA-PPC और CPL क्या है ?

Blogger में Theme कैसे बदलें ?

अगर आपने एक Free Website बनायी है और आपको अपने Blog की Theme को बदलना है Theme को बदलना चाहते है तो आप कुछ Steps को Follow करके अपनी Blogger Website की Theme को बदल सकते है अगर आप Theme को बदलना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें

  1. सबसे पहले आपको Goyabi Template पर जाना है और अपने Blog के लिए Best Theme को Choose करना है
  2. Goyabi Template से आप अपनी Blogger Website के लिए Free और Paid Template Buy कर सकते है आप यहाँ पर किसी भी Theme का Preview भी देख सकते है
  3. Theme Download करने के बाद आपको उस Theme को Extract करके अपने Blogger के Dashboard में आना है और Theme पर Click करना है
  4. इसके बाद आपको Customize के बगल में Down Arrow पर Click करके Restore पर Click करना है
  5. इसके बाद आपको Upload पर Click करना है और Theme के Extract Folder में से .Xml File को Upload कर देना है

Read Also :- अपनी Website के Content को Copy होने से कैसे बचायें ?

Read Also :-  AMP क्या है अपने WordPress Blog में AMP Enable कैसे करें ?

Blogger Theme को कैसे Customize करें ?

इन Steps को पूरा करते ही आपकी Blogger Website की Theme बदल जाएगी लेकिन अब हम आपको Theme को Customize कैसे करते है इसके बारे में बताने वाले है अपनी Blogger Theme को Customize करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें

  1. Theme को Customize करने के लिए आपको अपने Blogger के Dashboard में आकर Layout पर Click करना है
  2. यंहा से आप हर एक Theme को Customize कर सकते है लेकिन आपने अपनी Theme में जो भी Customize करे उसके बाद उसको Save करना ना भूलें

Read Also :- Domain Authority और Page Authority क्या है ?

Read Also :- Bounce Rate क्या है इसे कैसे कम करें ?

Conclusion :-

इस Post के जरिये हमने आपको 2021 में Free में Website कैसे बनायें ? के बारे में Step By Step हिंदी में बताया है

हम उम्मीद करते है कि आपको 2021 में Free में Website कैसे बनायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here
Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

580FansLike
193FollowersFollow
6FollowersFollow
30FollowersFollow
55SubscribersSubscribe

Recent Posts