ICICI Bank Balance Check करने के 4 आसान तरीके

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको ICICI Bank Balance Check करने के 4 आसान तरीके के बारे में बताएँगे

ICICI Bank Balance Check करने के 4 तरीके

Friends अगर आपका Account ICICI Bank मे है तो ये Post आपके लिए है क्योंकि आज की इस Post में हम आपको ICICI Bank Balance Check करके के 4 आसान तरीकों के बारे में बताने वाले है अगर आप इन 4 आसान तरीकों के बारे जानना चाहते है तो आप हमारी इस Post को अन्त तक जरुर पढ़ें

Friends जैसा कि हम सभी जानते है कि ICICI Bank Private Sector का बहुत अच्छा Bank है ये Bank अपने Customers को Time To Time Best Offers Provide करता रहता है ICICI Bank अपने Customers को Credit Card Saving Account Current Account FD RD आदि Service Provide करता है

ICICI Bank की Branch अब गाँव में भी है और आप सभी जानते है कि गाँव के लोग ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते है इसलिए उनको अपना Bank Balance Check कराने के लिए Bank जाना होता है लेकिन अगर आप हमारी इस Post को अंत तक पढ़ लेंगे तो आपको Bank Balance Check कराने के लिए Bank नहीं जाना होगा

ICICI Bank Balance Check करने के 4 आसान तरीके

1.Net Banking 

ये तरीका उन लोगों के लिए है जिनके पास एक SmartPhone या एक Computer या Laptop है ये लोग अपने Net Banking के जरिये अपनी Bank का Balance बड़ी आसानी से Check कर सकते है NetBanking Use करने के लिए आपको किसी प्रकार का Charge देना नहीं होता है

  1. सबसे पहले आपको अपने Computer या Smart Phone में ICIC की “Personal NetBanking Login Page” पर आना है
  2. इसके बाद आपको अपना User Id और Password डालकर Login पर Click करना है
  3. Login होने के बाद आपको अपना Bank Balance Show हो जायेगा आप यहाँ से अपने पिछले सभी लेन देन को देख सकते है

2.SMS के जरिये 

ये तरीका सबसे आसान और सभी के लिए है इसमें आपको किसी प्रकार के Computer या SmartPhone की कोई जरुरत नहीं है आप अपने Feature Mobile की मदद से अपने Account का Bank Balance Check कर सकते है तो आइये जानते है कि SMS भेजकर किस तरह Balance Check करते है

  1. सबसे पहले आपको अपने Mobile का SMS Box को Open करना है और एक New Message Type करना है
  2. आपको अपने SMS में IBAL लिखकर Space लगाना है और अपने Account के Last के 6 अंक लिखने है
  3. अब आपको इस SMS को 9215676766 Send कर देना है

इसके बाद आपको एक SMS आएगा आपको उस SMS को Open करना है और आपको इस SMS में आपके Account का Balance दिख जायेगा

Read Also :- Bharat Pe क्या है BharatPe Account कैसे बनायें ?

Read Also :- Google Pay Account कैसे बनायें ?

Read Also :- PhonePe Account कैसे बनायें ?

3.Customer Care के जरिये 

Friends आप अपने Bank Account का Balance ICICI Bank के Customer Care पर Call करके जान सकते है इसके लिए आपको 1860 120 7777 पर Call करना है और अपने सभी Details को Verify करके Customer Executive से अपने Account का Balance जान सकते है

4.Mobile App के जरिये 

Friends अगर आपके पास एक Smartphone है तो आपको अपने Mobile में ICICI Bank की “Official Mobile App” को Download करना है इसके बाद आपको इस App में Register करके Details को Verify करके अपने Bank Account के Balance को जन सकते है

5.Bank में जाकर 

Friends अगर आप इन सभी तरीकों को Bank Balance Check करने के लिए उपयोग नहीं करना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी ICICI Branch में जाकर अपने Acount का Balance जान सकते है इसके लिए आपके पास आपका Passbook या आपका Mobile Number का होना बहुत आवश्यक है

इसी तरह की बेहतरीन जानकारियों के लिए आप हमारी website Techgyaninhindi.com पर visit करते रहिए

Read Also :- Slice Credit Card कैसे बनाए ? 2022

Read Also :- BharatPe से Business Loan कैसे लें ? 2022 

Read Also :- BharatPe Credit Card कैसे बनायें ?

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है कि ICICI Bank Balance Check करने के 4 आसान तरीके की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading