Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Minor Pan Card को Major में कैसे बदलें ? 2022 के बारे में बताएँगे
Friends अगर आपने अपने Pan Card को 18 साल की उम्र से पहले बनवाया है तो आपके Pan Card में आपका Photo नहीं होगा और आपके Pan Pan Card में Minor लिखा आ रहा होगा अगर आप अपने Pan Card में अपना Photo लगाना चाहते है और Minor को हटाकर अपने Signature करना चाहते है तो इस Post को जरुर पढ़ें
Read Also :- U.P आय प्रमाण पत्र कैसे Verify करें ? 2022
Read Also :- Voter Card Reprint कैसे करें ? 2022
Read Also :- PF Balance कैसे Check करें ? 2022
क्योंकि आज इस Post में हम आपके Minor Pan Card को Major में किस तरह करते है इसके बारे में Step By Step बताने वाले है आप कुछ आसान से Steps को Follow करके अपने Pan Card को Major में Convert कर सकते है इसके लिए आपको कहीं जाने की कोई जरुरत नहीं है
Minor Pan Card को Major में कैसे बदलें ? 2022
FrIends आप अपने Pan Card को कुछ को अपने Aadhar E Kyc के जरिये अपने Pan Card को Major कर सकते है लेकिन इसके लिए आपके Aadhar Card में आपका Mobile Number Link होना जरुरी अगर आपके Aadhar Card में आपका Mobile Number Link नहीं है तो आपको अपने documents को NSDL के Office में Submit करना होगा आइये जानते है
- सबसे पहले आपको अपने Computer और Mobile में इस “Link“ को Open कर लेना है
- आपको “Application Type” में “Change Or Correction” को Select Form को Fill करके नीचे “Submit” पर Click करना है
- आपके सामने एक Token Number Generate हो जायेगा आपको इस Token Number को Copy करना है और “Continue With Pan Application Form” पर Click करना है
- अब आपको दुसरे Number पर Click करके नीचे दिए गए Form को Fill करना है और नीचे “Photo Mismatch” और “Signature Mismatch” पर Click करके Form को Fill करके नीचे “Next” पर Click कर देना है
- अब आपके सामने एक और Form Open हो जायेगा आपको नीचे “Telephone Number & Email Address” पर Click करके Form को Fill करना है और “Next” पर Click कर देना है
- अब आपको POI ,POA PDOB में आपको Aadhar Card को Select करना है और Proof Of Pan में आपको Copy Of Pan Card Select करना है
- इसके बाद आपको Declaration में आपको अपन नाम नाम डालना है और नीचे अपने Photo और Signature को Upload करके नीचे अपने Pan Card की Copy और अपने Aadhar Card की Copy को भी Upload कर देना है और Submit पर Click कर देना है
- अब आपको अपने Pan Card को Correction Fees को Pay कर देना है
- Payment हो जाने के बाद आपको “Continue” पर Click करके “Authenticate” पर Click करके आपको “OTP Verification” पर Click करना है
- अब आपके Aadhar Registred Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको वो OTP Fill करना है और “Submit” पर Click करके “Continue With E Sign” पर Click कर देना है
- अब आपको Terms को Accpect करके अपना Aadhar Number डालकर “Send OTP” पर Click करना है
- आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको वो OTP Fill करना है और “Verify OTP” पर Click कर देना है
- अब आपके सामने आपका Application Form आ जायेगा इसे Open करने के लिए आपको इसमें अपनी Date Of Birth दलानी है और Ok पर Click कर देना है
- आपको इस Form को Download करके Save कर लेना है इसमे आपको ऊपर एक Acknowledgement Number दिया होता है आप इन Number की मदद से अपने Pan Card का Status Check कर सकते है
Read Also :- U.P निवास प्रमाण पत्र कैसे Verify करें ? 2022
Read Also :- Voter Card Reprint कैसे करें ? 2022
Read Also :- क्या आपका भी Instant E-Pan Download नहीं हो रहा है ?
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि Minor Pan Card को Major में कैसे बदलें ? 2022 की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें