Online Paytm KYC कैसे करें ? 2021

21 वीं सदी के मध्य में हमारे आस पास काफी चीज़े Digital होती जा रही है जिसमे Banks ,Kirana Store और  Medical Shop आदि शामिल है ज्यादातर व्यक्ति Bill का भुगतान और Bank Account  में Money Transfer के लिए PayTm का इस्तेमाल करते हैं।

PayTm Users को अपनी मेहनत की कमाई की पूर्ण सुरक्षा के लिए फुलPayTm की Full KYC करवाना बहुत आवश्यक है PayTm की Full करने से PayTm के Full Feature Unlock हो जायेगे। इस Post में आप जानेंगे कि Aadhar Card और Pan Card का उपयोग करके घर पर Paytm Kyc कैसे करें ?

online-paytm kyc

Online Paytm KYC कैसे करें ? 2021

अब वो दिन गए जब हमें नजदीकी Paytm की Full KYC करवाने के लिए PayTm KYC Center पर जाना पड़ता था अब आप घर बैठे PayTm की KYC कर सकते है PayTm KYC करने की 2 Process है पहली Paytm Mini KYC और दूसरी Full Paytm KYC आईये दोनों के बारे विस्तार से जानते है

Mini PayTm KYC घर पर कैसे करे ?

Paytm पर New Account बनाने के लिए सबसे पहले Mini KYC की आवश्यकता होती है। Mini KYC आपको दस हज़ार रुपये की Wallet Limit प्रदान करता है। Mini Kyc Full PayTm Kyc की ओर पहला कदम है और यह निम्नलिखित Document की मदद से किया जा सकता है।

  1. Voter Id
  2. Pan Card
  3. Driving Licence

2021 में Online PayTm Full Kyc को घर पर कैसे Update करें ?

PayTm ने अपने Customers के लिए घर पर KYC Registration कराना Easy बना दिया है।PayTm KYC नीचे बताये गए दो तरीकों से कर सकते है। हम दोनों तरीकों की पूरी Proces प्रदान करेंगे ताकि आप अपने PayTm की KYC को आसान तरीके से कर सकें।

Read Also:- Aadhar Virtual ID क्या है VID कैसे Generate करें ?

Read Also:- Digital Marketing क्या है Digital Marketing कैसे शुरू करें ?

  1. Video Call के द्वारा
  2. घर पर Appointment द्वारा

Video Call के द्वारा

निचे दिए गए स्टेप्स के द्वारा आप वीडियो कॉल के माध्यम से पेटीएम केवाईसी वेरिफिकेशन कर सकते है।

  1. PayTm App को Open करे और ऊपरी Left Side पर Profile Icon पर Click करें
  2. Profile Icon में “Yellow Error Icon” पर Click करें।
  3. अब निचे की ओर जाये और “Update Account And Unlock Feature Button” पर Click करें।
  4. “Upgrade Your Account Now” वाले Button पर Click करें।
  5. अब “Video KYC” विकल्प पर Click करें।
  6. Aadhar Card के अनुसार अपना Name और Aadhar Card Number Enter करे और “Proceed” पर Click करें।
  7. आपके Aadhar Linked Mobile Number पर जो OTP प्राप्त हुआ है उसको Enter करे।
  8. इसके बाद अपनी Personal और Professional जानकारी Enter  करें और नीचे “Proceed” पर Click करें।
  9. अपना Pan Card Number Enter करें और “Proceed To Video Call” पर Click करें।
  10. आपके लिए एक PayTm Agent Appointed किया जायेगा और वो आपको Paytm Kyc प्रक्रिया को पूरा करने के लिए Guide करेगा।

Online PayTm Kyc वीडियो के दौरान ध्यान रखने योग्य बातें

घर पर Online Video PayTm Kyc Registration के दौरान आपको निम्नलिखित बातो को ध्यान में रखना होगा।

  1. PayTm KYC Video Call करने से पहले अपना Aadhar  और PanCard पास में रखे।
  2. KYC के लिए कुछ अतिरिक्त जानकारी भी PayTm द्वारा पूछी जाएगी।
  3. Video Call के लिए आपके Internet Speed अच्छी होनी चाहिए और साथ में आपको शोर वाले स्थान से दूर रहना होगा।
  4. आपका Aadhar और Pan Card Present में किसी अन्य PayTm Account  के साथ Register नहीं होना चाहिए।

Read Also:- Aadhar Card से Online Loan कैसे लें ?

Read Also:- Aadhar Card को Lock /Unlock कैसे करें ?

घर पर Appointment द्वारा

अब हम आपको बताएँगे की कैसे आप Online Appointment Book करके Paytm Kyc Online को पूरा कर सकते हैं। Paytm KYC Update को पूरा करने के लिए आपके घर पर एक Agent भेजा जायेगा।

  1. Paytm App खोलें औरऊपर Left Corner पर स्थित Profile Icon पर Click करें।
  2. Yellow Icon पर Click करें और फिर “Update Account And Unlock Feature Button” पर Tap करें।
  3. “Upgrade Your Account Now” पर Click करें दबाएं।
  4. अब निचे की ओर Scroll करें और “Aadhar Verification At Your DoorStep” पर Clickकरें
  5. अपना पूरा Address Enter करें और “Proceed” Icon पर Click करें।
  6. Appointment Book करने हेतु Date और Time को Select करें।
  7. यदि आपके पास Pan Card है तो अपने Pan Number को दर्ज करें । हालांकि, Pan Card नहीं होने की स्थिति में आप Annual Agriculture और घरेलू आय विवरण प्रदान कर सकते हैं।
  8. “Full KYC” पर Click करें और नीचे जितने भी Checkbox है सब पर Tick करें।
  9. नीचे “Proceed To Book Appointment” पर Click करें
  10. PayTm आपको SMS  के जरिये से सूचित करेगा।

इस Post के बारे में

इस Post में घर बैठे ही Paytm KYC Online Verification करने के बारे में जवाब दिया गया है। इसके अलावा, हमने PayTm Online KYC के बारे में बुनियादी जानकारी दी की है जिसमें Mini KYC और Full KYC शामिल हैं ताकि आपको सही जानकारी मिल सके।

लेखक की अंतिम राय

हमारे अनुसार, यदि आपको अपना खाता सुरक्षित रखना है और उसके साथ PayTm की अन्य सुविधाओं का लाभ उठाना है तो आपको अपने PayTm की KYC Online या Offline पूरा जरूर कराये उदहारण के तोर पर यदि आपको Emergency में बड़ी राशि की आवश्यकता है परन्तु KYC न होने के कारण आप केवल दस हज़ार तक का ही लेन देन कर पाएंगे।

आप अपने PayTm की KYC Video Verification और Doorstep Verification Process  के द्वारा घर पर PayTm की KYC करना बहुत आसान हो जाता है। इस Online के दौर में, हमें अपना Paytm Kyc Registration करने के लिए अपने बहुमूल्य समय को नजदीकी PayTm KYC Center खोजने में नहीं लगाना पड़ता।

FAQs

Q.1 क्या PayTm की KYC को Online किया जा सकता है?

जी हां, आप अपने PayTm की KYC को Online कर सकते हैं। इसके लिए आपको PayTm App के जरिए अपना KYC Details को Enter करना होगा। इसके अलावा आप नजदीकी PayTm Kyc Center पर भी जा सकते हैं।

Q.2 मैं PanCard के बिना घर में KYC Online Verification कैसे कर सकता हूं?

Online Payment करने, Bank Account Open करने याPayTm KYC के लिए Pan Card का होना अनिवार्य है, लेकिन यदि आप अपने PayTm की KYC के लिए Doorstep Verification का विकल्प चुनते हैं, तो आप इसे केवल अपने Aadhar Card का उपयोग करके कर सकते हैं।

हालाँकि, PayTm Agent आपको सही तरीके से मार्गदर्शन करेगा ताकि आपके PayTm KYC को बिना किसी Disapproval के Update किया जा सके।

Q.3 क्या घर से पूर्ण KYC पूरा किया जा सकता है?

हाँ, पूर्ण PayTm KYC Online Verification को Video Verification प्रक्रिया के माध्यम से घर से पूरा किया जा सकता है। इसके अलावा, आप घर पर Full PayTm KYC के लिए PayTm Executive को Appoint कर सकते हैं।

Read Also:- Pan Card को Aadhar Card से कैसे Link करें ?

Read Also:- Aadhar Card Center कैसे खोलें ?

Read Also:- IRCTC क्या है IRCTC Account कैसे बनायें ?

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है कि आपको Online Paytm KYC कैसे करें ? 2021 की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

  1. aap ne bahut hi accha likha hai kya aap gaw me paise kamane ke tarike likhoge

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading