Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Pan Card को Aadhar Card से कैसे Link करें ? के बारे में जानेंगे
Pan Card और Aadhar Card भारतीय नागरिकों के लिए बहुत Imported Document बन चुके है इनके बिना आप कोई काम नहीं कर सकते आप इन दोनों के बिना Bank में Account तक नहीं खुलवा सकते हाल ही में भारत सरकार ने Pan Card को Aadhar से Link करना बहुत जरुरी कर दिया है Section 139AA के तहत Pan Card को Aadhar Card से Link करना जरूरी है
अगर आप Income Tax Return File करते है और अब तक आपने Pan Card को Aadhar Card से Link नहीं किया है तो आपको 31 March 2021तक इस काम को पूरा कर लेना है अगर आप अपने Pan Card को Aadhar Card से Link नहीं करेंगे तो आपको ₹10000 का जुर्माना देना पड़ सकता है
Pan Card को Aadhar Card से कैसे Link करें ?
Pan Card को Aadhar Card से Link बहुत ही आसान है आप अपने Pan Card को Aadhar को घर बैठे नीचे दिए गए Steps को पूरा करके Link कर सकते है अगर आप भी अपने Pan Card को Aadhar से Link करना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें हम आपको Pan Card को Aadhar Card से Link करने के 2 तरीकों के बारे में बताने वाले है
Read Also:- Computer या Laptop में Password कैसे लगायें ?
1.Pan Card को Aadhar से Link करने का Online Process
- सबसे पहले आपको Income Tax Deparment की Website पर जाना है Screen पर आये Pop Up को ऊपर Right Side में Cancle पर Click करके या Right Side में नीचे Continue To HomePage पर Click करके हटाना है
- अब आपको Quick Links में जाना है और Link Aadhar पर Click करना है
- यहाँ पर आपको अपनी Details को Fill करना है Captcha Fill करना है और नीचे Request OTP पर Click करना है
- इसके बाद आपके Aadhar Registred Mobile Number पर एक OTP भेजा जायेगा आपको OTP Fill कर देना है
OTP Fill करने के बाद आपकी Request Submit हो जाएगी कुछ Time बाद आपका Pan Card आपके Aadhar Card से Link हो जायेगा
Read Also :- VPN क्या है VPN को Use कैसे करें ?
2.SMS भेजकर Pan Card को Aadhar Card से Link करने का Process
अगर आप अपने Pan Card को Aadhar Card से Online Link नहीं कर पा रहे है तो हम आपके लिए एक और तरीका लेकर आये है जिसकी मदद से आप Offline अपने Mobile से अपने Pan Card को Aadhar से बड़ी आसानी से Link कर पाएंगे
- सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone के Inbox को Open करना है और Capital Letters में IDPN Type करना है
- अब आपको Space देकर अपना Aadhar Number और Pan Number को लिखें औरइस मैसेज को 567678 या 56161 पर भेज दें
इतना सब करने के बाद आपके Pan Card और Aadhar को Link करने की प्रक्रिया को Income Tax Department शुरू कर देगा
Pan Card Link Status कैसे Check करें ?
आपने अपने Pan Card को Aadhar Card से Link कराने की Request को Submit कर चुके है और आप अपने Pan Card Link Status को देखना चाहते है तो नीचे दिए Steps को Follow करें
- सबसे पहले आपको Income Tax Deparment की Website पर जाना है और Screen पर आये Pop Up पर ऊपर Right Side में Cancle पर Click करना है या Right Side में नीचे Continue To HomePage पर Click करना है
- अब आपको Quick Links में जाना है और Link Aadhar पर Click करना है
- अब आपको Pan के ऊपर Click here पर Click करना है और अपना Pan Card और Aadhar Card के Number को डालकर View Link Aadhar Status पर Click करना है
इस Steps को Follow करके आप अपने Pan Card Link Status को बड़ी आसानी से Check कर सकते है
Read Also :- RozDhan App क्या है RozDhan App से पैसे कैसे कमायें ?
Read Also :- Computer को Fast कैसे करें ?
Conclusion
तो इस तरह से आप बड़ी आसानी से आप अपने Pan Card को Aadhar Card से Link कर सकते है और बड़ी आसानी से अपने Pan Card Link Status को Check भी कर सकते है और 10000 रूपए के जुर्माने से बच सकते है
हम उम्मीद करते है कि आपको Pan Card को Aadhar Card से कैसे Link करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है और हमारी इस Post को Ratting जरुर दे
dost mujhe website banvani he.
Jasi apki he.
Mere pass domin and Hosting he.
Bus degine karani h.
Vikas ji aap humko hamare mail par mail kijiye hamari mail id hai
techgyaninhindi09@gmail.com
Help@techgyaninhindi.com
Sir humane to Kar liya link aur aapne
Great information sir 👌 👌 👌 👌 👌 👌