Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Pan Card में Correction कैसे करें ? 2022 के बारे में बताएँगे
Friends अगर आपके Pan Card में कोई गलती हो गयी है तो आप उसे घर बैठे सही सकते है इसके लिए आपको कहीं भी जाने की कोई जरुरत है इसके लिए आपको कुछ आसान से Steps को Follow करना है और और कुछ दिनों तक Wait करना है Correction होने के बाद आपका Pan Card आपके घर पर आ जायेगा
Pan Card में Correction करने के लिए आपको 106 रूपए का Online Payment करना होता है Payment करने के 10 से 15 दिन के अंदर आपका Pan Card आपके Home Address पर Deliver कर दिया जाता है तो आइये जानते है कि Pan Card में Correction कैसे करते है
Pan Card में Correction कैसे करें ? 2022
Friends अगर आपका PanCard NSDL के जरिये बना है तो आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना है इस Post में हम आपको NSDL और UTI दोनों के Pan Cards में Correction कैसे करते है इसके बारे में बताएँगे
NSDL
- सबसे पहले आपको इस “Link“ पर Click करके इसके Open करना है
- इसके बाद आपको “Application Type” में “Change or Correction In Exiting Pan Data” को Select करना है और Category में “Individual” Select करना है
- इसके बाद आपको अपना “Title” Select करना है अपना “First Name” और “Last Name” Enter करना है
- अब आपको अपनी “Date Of Birth” को डालना है “Yes” पर Click करना है “Pan Card Number” डालना है “Terms” को Accpect करना है “Captcha” Fill करके “Submit” पर Click करना है
- इसके बाद आपके सामने आपकी Application का एक Token Number आ जायेगा आपको अपने Token Number को Copy करना है “Continue With Pan Application Form” पर Click करना है
- Friends अगर आपके Aadhar Card में Mobile Number Link है तो आपको 1 और 2 में से किसी भी एक Option में से चुन सकते है वहीँ अगर आपके Pan Card में Mobile Number Link नहीं है तो आपको तीसरे वाले Option को Select करना है
- Friends अगर आप पहले वाले Option को चुनेंगे तो आपको कोई Document Upload नहीं करना होगा अगर आप दूसरा Option Select करेंगे तो आपको अपने Documents को Scan करके Upload करना होता है वहीँ अगर आप तीसरे Option को Select करेंगे तो आपको अपने Documents को NSDL के Office में जमा करने होगें
- आपको अपने हिसाब से Option का चुनाव करना है और नीचे दिए गये Form को Fill करना है नीचे आपको अपने Pan Card में क्या-क्या Change करना है इसको Tick करके अपनी Details को Fill करना है और “Next” पर Click करना है
- अब आपको अपना “Residence or Communication Address” को Fill करना है और “Next” पर Click करना है
- इसके बाद आपको अपने Documents का चुनाव करना है जैसे कि POI ,POA ,Proof Of DOB और POP जैसे Documents को Choose करना है और Form को Fill करके अपने Documents को Upload करके Submit करना है
- इसके बाद आपको अपने “Personal Details” को Fill करके “Proceed” पर Click करना है
- इसके बाद आपको अपने “Pan Card Correction” की Fees Pay करके “Continue” पर Click करना है
- अगर आपने 1 और 2 Option को Choose किया है तो आपके सामने अब “Aadhar Kyc” का Form Open हो जायेगा आपको Terms को “Accpect” करना है और “Continue” पर Click करना है
- अब आपको “OTP Authencation” पर Click करना है
- आपके Aadhar Linked Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको OTP Fill करना है और “Submit” पर Click करना है
- अब आपको “Continue With eSign” पर Click करना है और Aadhar Number डालकर “Send OTP” पर Click करना है
- आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको OTP Fill करना है और “Validate” पर Click करना है
Friends जब आप इन सभी Steps को Follow करेंगे तो आपकी Application Submit हो जाएगी आपको अपनी Application Form को Download कर लेना है Friends जब आप उस Application को Open करेंगे तो आपसे Password मांगेगा उसमे आपको अपनी Date Of Birth डालनी है और आपका Document Open हो जायेगा
Read Also :- Online Police Verification कैसे करें ? 2022
Read Also :- Merriage Certificate कैसे बनायें ? 2022
Read Also :- Pan Card Status कैसे Track करें ? 2022
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि Pan Card में Correction कैसे करें ? 2022 की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें