Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप पानी में भीगे Mobile को कैसे ठीक करें ? के बारे में जानेंगे
जब बारिश का मौशम आता है तो हमारे Mobile के भीगने के Chance भी बढ़ जाती है अधिकतर हम बारिश से बचने के लिए RainCote या छाते का इस्तेमाल करते है लेकिन कई बार हम जल्दबाजी में अपने RainCote और छाते साथ ले जाना भूल जाते है और जब बारिश होती है तो हम और हमारा Mobile दोनों ही भीग जाते है इसके लिए आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है हम आपके लिए कुछ ऐसे Tips लेकर आये जिनकी मदद से आप अपने Mobile कई हद तक ठीक कर सकते है
1.पानी में गिरने या बारिश में भीगने पर Mobile को बंद कर दें
अगर आपका Mobile पानी में गिर जाता है या बारिश में भीग जाता है तो आपको अपने Mobile को सबसे पहले बंद कर देना चाहिए Mobile को बार-बार चालू करने के कोशिश ना करें अगर आप अपने Mobile को बार-बार चालू कोशिश करेंगे तो आपके Mobile में Short Circut हो सकता है और आपका Mobile ख़राब हो सकता है इसलिए Mobile को चालू करने की कोशिश ना करें
2.Mobile की Battery और Mobile Parts को अलग-अलग सुखायें
बारिश में भीगे या पानी में गिरे Mobile की Battery Sim और Memory Card को बड़ी सावधानी से निकाल कर अलग-अलग रखें अगर आपके Mobile में Non Removable Battery है तो Mobile को बंद करके सुखने के लिए रख दे कुछ लोग Mobile में पानी जाने के बाबजूद Mobile में से Sim और Memory Card को नहीं निकालते इससे Mobile में Short Circut का खतरा बढ़ जाता है
3.Mobile को तोलिये या Tissue Papper से पोंछें
भीगे हुए Mobile को हिलाए नहीं अगर आप अपने Mobile को हिलायेगे तो पानी आपके Mobile के अन्दर जा सकता है इसलिए आपको अपने Mobile को अच्छी तरह किसी तोलिये या Tissue Papper की सहायता पोंछ ले Mobile को पोछने के लिए आपको नरम तोलिये और हल्के हाथ से पोंछें
4.Mobile को Blue Dryer से सुखायें
अगर आपके Mobile में पानी अन्दर चला जाता है तो आपको अपने Phone को सुखाने के लिए Blue Dryer या Vacuum Cleaner का उपयोग करें Blue Dryer या Vacuum Cleaner Mobile के अन्दर से पानी को सुखा सकता है Mobile को सुखाने के लिए Hair Dryer का उपयोग ना करें Hair Dryer बहुत गरम हवा देता है इससे आपके Mobile के Parts ख़राब हो सकते है
5.Mobile को सुखाने के लिए कच्चे चावलों में रखे
भीगे हुए Mobile को कच्चे चावलों में सुखाने के लिए कम से कम 12 घंटे तक रखें कच्चे चावलों में पानी को सोखने की क्षमता ज्यादा होती है आप चावलों में रखें Mobile को धुप या किसी गर्म जगह पर रह दें आप अपने Mobile को गर्म जगह पर जितना अधिक समय तक रखेंगे आपके Mobile के फिर से काम करने की उम्मीद उतनी ज्यादा बढ़ जाएगी
6.Mobile को सुखाने के लिए Silica Gel का प्रयोग करें
आप अपने Mobile को सुखाने के लिए Silica Gel का भी प्रयोग कर सकते है Silica Gel जूतों के डिब्बो में रखें जाते है Silica Gel में चावलों से भी ज्यादा नमी को सोखने के क्षमता होती है
7.Mobile को पूरा सूखने के बाद ही चालू करें
आपको अपने Mobile को पूरा सूखने के बाद ही चालू करना चाहिए अगर आपका Mobile चालू नहीं हो रहा है तो उसको Charging में लगाए अगर फिर भी दिक्कत आ रही है तो आप अपने Mobile को Mobile Repairing Shop या Service Center ले जाएँ और Mobile को Repyer कराये
Read Also :- Google Pay Account कैसे बनायें ?
Read Also :- New Vaccine Card Photoshop Action File
Read Also :- Aadhar Card में Name कैसे बदलें ? 2021
Read Also :- Aadhar Card में Gender कैसे बदलें ? 2021
Read Also :- E-Shram Card में अपना Address कैसे बदलें ? 2021
Conclusion:-
तो ऊपर बताये गए तरीकों का उपयोग करके आपने अपने पानी में भीगे Mobile Phone को बचा सकते है और अपनी जेब को ढीला होने से बचा सकते है
हम उम्मीद करते है कि आपको पानी में भीगे Mobile को कैसे ठीक करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है