Ration Card में नाम कैसे जोड़ें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Ration Card में नाम कैसे जोड़ें ? के बारे में बताएँगे

new-member-ration-card-1

Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि Ration Card भारत सरकार जारी किया गया है जो एक बहुत महत्वपूर्ण Document है Ration Card कि मदद से हम सरकार के जरिये वितरित किये जाने वाले Ration को बहुत कम कीमतों में प्राप्त करते है Ration Card के अपने और भी लाभ है

Ration Card की मदद से गेहूं 3 रूपए किलो ,चावल 2 रूपए किलो और मोटा अनाज 1 रूपए किलो मिलता है Ration Card कि मदद से 1 Unit पर 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल दिए जाते है लेकिन इस योजना का लाभ वही लोग उठा पाते है जिनके पास Ration Card होता है और Ration उन्हीं लोगो का मिलता है जिनके नाम Ration Card में Add हो

Ration Card के लाभ 

  1. Ration Card की मदद से हम सरकार के जरिये वितरित किये जाने वाले Ration को कम दाम में प्राप्त करते है
  2. जो BPL Ration Card धारक होते है उनके बच्चों को सरकार सरकारी नौकरी में छुट देती है
  3. Ration Card की मदद से लाभार्थी छात्रवृति प्राप्त कर सकते है
  4. Ration Card की मदद से आप Pan Card, Passport आदि बनवा सकते है
  5. बिना Ration Card के हम किसी भी तरह का Ration नहीं ले पाएंगे

Ration Card में नाम जोड़ने कि पात्रता 

  1. Ration Card बनाने वाले भारत का नागरिक होना चाहिए
  2. Ration Card परिवार के मुखिया के नाम पर बनाया जाता है इसलिए परिवार में एक मुखिया होना आवश्यक है
  3. Ration Card में नाम जुडवाने के लिए परिवार के हर सदस्य का Aadhar Card होना अनिवार्य है

Ration Card में नाम जोड़ने के Document 

  1. Aadhar Card
  2. पहचान पत्र
  3. बच्चे का नाम जोड़ने के लिए बच्चे का Birth Certificate
  4. अगर आपके घर में नयी बहु आई है उसका नाम जोड़ने के लिए Merriage Certificate

Ration Card के प्रकार 

  1. APL Ration Card
  2. BPL Ration Card
  3. AAY Ration Card

1.APL Ration Card 

  1. जो लोग गरीबी रेखा से ऊपर आते है उनको APL Ration Card दिया जाता है
  2. इस Ration धारक को 15 किलो Ration हर महीने दिया जाता है

2.BPL Ration Card 

  1. जो लोग गरीबी रेखा से नीचे आते है उनको BPL Ration Card दिया जाता है
  2. इस Ration धारक को 25 किलो Ration हर महीने सस्ते दामों में दिया जाता है

3.AAY Ration Card 

  1. ये Ration Card उन लोगों को दिया जाता है जिनके पास आय का कोई साधन नहीं होता है
  2. इस Ration धारक को 35 किलो Ration हर महीने सस्ते दामों में दिया जाता है

Ration Card में नाम कैसे जोड़ें ?

आप Ration Card में 2 तरीकों से नाम को जोड़ सकते है इस Post में हम आपको दोनों तरीकों के बारे Step By Step बताएँगे

  1. Offline
  2. Online

1.Offline 

  1. इसके लिए आपको अपने राज्य के खाद्य आपूर्ति Office जाना होता
  2. उसके बाद आपको वहाँ से Form प्राप्त करना होगा आपको Form को सही से भरना होगा Form के साथ जरुरी Document Attach करने होंगे
  3. इसके बाद आपको Form निरधारित Fees देनी होगी और अपने Form को जमा करना होगा
  4. आपको वहाँ से एक Slip दी जायेगी आप इस Slip की मदद से Application के Status को Check कर पाएंगे
  5. इसके बाद आपके Form को Verification किया जायेगा Verification Process में 2 से 3 सप्ताह का समय लग सकता है

Read Also:- Aadhar Card Center कैसे खोलें ?

Read Also:- IRCTC क्या है IRCTC Account कैसे बनायें ?

Read Also:- PanCard को Aadhar Card से Link कैसे करें ?

2.Online 

Online Aadhar Card में नाम जोड़ने के लिए आपके CSC Portal ,Sahaj Portal या अपने राज्य का Edistrict Portal होना जरुरी है तभी आप अपने Aadhar Card में नाम को जोड़ पाएंगे हम आपको Edistric Port के जरिये Ration Card में नाम कैसे Add करते है इसके बारे में बताएँगे

  1. सबसे पहले आपको अपने Edistric Portal में Login हो जाना है
  2. इसके बाद आपको Right Side में “Apply For Integrated Services” पर Click करना है
  3. अब आपके सामने एक New Window Open हो जाएगी अब आगे आपको “Apply For Integrated Services” पर Click करना है
  4. इसके बाद आपको Department Section में Food And Civil Supplies (Ration Card) पर Click करना है
  5. अब आपको Left Side में NFSA पर Click कर एक बार और NFSA पर Click करना है
  6. अब आपके Left Side में एक Yello Colour कि Window दिखेगी उस Window में से आपको राशन कार्ड  संसोधन के सबसे ऊपर वाले Option “राशन कार्ड संशोधन हेतु आवेदन “पर Click करना है
  7. अब आपको जिला Choose करके नीचे Ration Card Number डालकर Search पर Click करना है
  8. इसके बाद आपके सामने Ration Card की सारी Details Open हो जाएगी
  9. अब आपको नीचे आगे बढ़ें पर Click करना है अब आपके सामने आपकी Address कि सारी Details आपके सामने आ जाएगी अगर आपकी सारी Details सही है तो आपको नीचे “सुरक्षित करें एवं आगे बढ़ें” पर Click करें
  10. अब आपके सामने Family Details आ जाएगी अब आपको नाम Add करने के लिए Right Side में ऊपर परिवार का सदस्य जोड़ें पर Click करना है
  11. अब आपको अपने सदस्य कि सारी Details सही से भरना है और नीचे नाम जोड़ें पर Click करना है
  12. सदस्य जोड़ने के बाद आपको नीचे सुरक्षित करें और आगे बढ़ें पर Click करना है
  13. इसके बाद आपके बैंक Details का Option आएगा आपको उसको Ok करना है
  14. और फिर Attechment का Option आएगा उसमे आपको सदस्य का Aadhar Card Upload कर देना है
  15. और फिर सबसे Last वाले Option में आपको कुछ नहीं करना है आपको सिर्फ नीचे संसोधित करें पर Click कर देना है

Read Also:- Driving Licence को Aadhar Card से कैसे Link करें ?

Read Also:- PanCard को Reprint कैसे करें ?

Read Also:- Online PayTm Kyc कैसे करें ?

Note:- ये Process Only Uttar Predesh के लिए है और ये Process हर राज्य के लिए अलग- अलग हो सकती है

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है कि आपको Ration Card में नाम कैसे जोड़ें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading