Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Mobile की System Apps को कैसे Uninstall करें ? के बारे में बताएँगे
Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि आजकल Android Mobile में बहुत सारे Unwanted Apps आते है जो हमारे Data और Battery के साथ-साथ हमारे Mobile को Slow कर देते है जब भी हम अपने Mobile में Data Enable करते है तो आपके Mobile में इन Apps के बहुत सारे Notification आते है
जो आपको बार-बार आकर परेशान करते है और आपके Mobile के Data और Battery को जल्दी खत्म कर देते है अगर आपके पास भी एक Android Mobile है और आप Mobile के Unwanted Apps को Remove करना चाहते है तो आप हमारी इस Post को अन्त तक जरुर पढ़ें क्योंकि इस Post में हम आपको इसी के बारे Step By Step बताएँगे
Read Also :- Mobile का Battery Backup कैसे बढ़ाएं ?
Read Also :- Instagram Account कैसे Delete करें ?
Read Also :- Google Account कैसे Delete करें ?
Mobile की System Apps को कैसे Uninstall करें ?
Mobile
- सबसे पहले आपको अपने Mobile में “Package Manager” नामक App को Install करना है
- इसके बाद आपको App को Open करना है और “Start” पर Click करना है
- इससे बाद आपको अपने उस App को Select करना है जिसे आप अपने Mobile में से हटाना चाहते है
- अब आपको “Batch Option” पर Click करके “Uninstall” पर Click कर देना है
Computer
- सबसे पहले आपको अपने Computer में नीचे Download Button पर Click करके Download कर लेना है
- इसके बाद आपको ZIP File को Unzip करना है और “Tool Required” वाली File को Run करना है इसके लिए आपकोहर बार y type करना है
- इसके बाद आपको अपने Mobile के Developer Option में जाकर “USB Debbuging” को On कर लेना है
- अब आपको अपने Mobile को अपने Computer से Connect करना है और “uad_gui-windows-opengl” नामक Tool को Run करना है
- इसके बाद आपके सामने आपके Mobile की सभी Apps आ जाएगी अब जिस भी App को Uninstall करना चाहते है उसके Package Name को Check करके उसको Delete कर सकते है
तो Friends आप कुछ इस तरह से Mobile और Computer की मदद से System Apps को Uninstall कर सकते है लेकिन जब भी आप अपने Mobile को Factory Reset करेंगे तो वो सभी Apps वापस आ जाएगी अगर आप इनको फिर से हटाना चाहते है तो फिर से Same Process को Follow करें
इसी तरह की बेहतरीन जानकारियों के लिए आप हमारी Website Techgyaninhindi.com पर visit करते रहिए
Read Also :- Truecaller में Call Recording कैसे करें ?
Read Also :- Instagram Account को Private कैसे करें ?
Read Also :- Google Pay की Transaction History कैसे Delete करें ?
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि Mobile की System Apps को कैसे Uninstall करें ? जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है