Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Voter Card Reprint कैसे करें ? 2022 के बारे में बताएँगे
Friends अगर आपका Voter Card खो गया है या फट गया है और आप अपने Voter Card को बदलना चाहते है आप अपने पुराने Voter Card की जगह नया Voter Card मगना चाहते है तो आपको कुछ आसान से Steps को Follow करके अपने Voter को बदल सकते है
Voter Card Reprint कैसे करें ? 2022
Friends एक बात हम आपको बताना चाहेंगे कि आपको Steps Follow करने से पहले अपने Voter Card Number को Find करके अपने पास रख लेना है तभी आप अपने पुराने Voter Card की जगह नया Voter Card माँगा पायेंगे तो आपके पास आपके Voter Card का Voter Number होना चाहिए
- सबसे पहले आपको “Voter Portal” की Official Website पर आना है और अपना एक Account Creat कर लेना है
- इसके बाद आपको अपने “Mobile Number”, “Password” और “Captcha” को Fill करके “Login” कर लेना है
- इसके बाद आपको “Replacement Of Voter Id Card” पर Click करना है
- इसके बाद आपके सामने आपकी कुछ Details आ जाएगी आपको नीचे “Lets Start” पर Click करना है
- इसके बाद आपको “Yes I Have Voter Id Number” पर Click करना है और अपने Voter Card Number को Enter करना है और “Fetech Details” पर Click करना है
- इसके बाद आपकी Details को Verify किया जायेगा इसके लिए आपको “Proceed” पर Click करना है
- अब आपके सामने आपकी सभी Details आपके सामने आ जाएगी आपको अब “Continue For Replacement Of Voter Id” पर Click करके “Continue” पर Click करना है
- इसके बाद आपको एक “Mobile Number” को Enter करना है और “Send OTP” पर Click कर देना है
- आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको OTP Fill करना है और “Verify” पर Click कर देना है
- अब आपको अपने Voter Card को Replace करने का एक Reasson Type करना है और “Save And Continue” पर Click करना है
- इसके बाद आपको “I Wish To Receive My Voter ID Card By Post” पर Click करना है और “Save & Continue” पर Click करना है
- इसके बाद आपको अपने हिसाब से Payment Option को Choose करना है और “Continue” पर Click करना है
- इसके बाद आपकी सभी Details आपके सामने आ जाएगी आपको नीचे “Submit” पर Click कर देना है
इसके बाद आपकी Application Online Submit हो जाएगी और कुछ दिनों बाद आपके Home Address पर आपका Voter Card आपको मिल जायेगा
Read Also :- Pan Card Status कैसे Track करें ? 2022
Read Also :- Pan Card में Correction कैसे करें ? 2022
Read Also :- अपने गाँव की Voter List कैसे Download करें ? 2022
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि Voter Card Reprint कैसे करें ? 2022 की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें