10 Best Google Chrome Tips & Tricks

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको 10 Best Google Chrome Tips & Tricks के बारे में बताएँगे

google-chrome-tips-and-tricks

जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि Google दुनिया की सबसे बड़ी Tech Company है और Internet पर जितने भी Searches होते है वो सबसे ज्यादा Google के जरिये ही किये जाते है क्योंकि Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine भी है और लोग Internet पर कुछ भी Search करने के लिए Google का ही Use करते है

जिस तरह Google दुनिया का सबसे बड़ा Search Engine है उसी तरह YouTube दुनिया का सबसे बड़ा Video Search Engine है और Facebook दुनिया की सबसे बड़ी Social Media Websites में से एक है और Google Chrome दुनिया का सबसे ज्यादा Use किया जाने वाला Browser है

Read Also :- Google क्या है ?

Read Also :- Google Maps क्या है Google Maps को कैसे Use करें ?

Read Also :- FlyOut क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?

पूरी दुनिया में ऐसा कोई Computer या SmartPhone नहीं होगा जिसमे आपको Google Chrome Browser न हो आपको हर एक Computer और SmartPhone में Google Chrome आपको मिल जायेगा आज इस Post के जरिये हम आपको Google Chrome की कुछ Tips & Tricks आपको बताने वाले है

1. Control Your Music And Video 

अगर आपके Computer के Chrome Browser में बहुत सारे Tabs Open है और आपके किसी Tab में किसी तरह का Music Video Play हो रखा है तो आप इस Trick का उपयोग करके आप उन सभी Music Videos को एक जगह से मैनेज कर सकते है ( बंद या चालू कर सकते है )

Read Also :- क्या आप Google की इन 30 Tricks के बारे में जानते है ?

Read Also :- Google Adsense क्या है यह कैसे काम करता है ? 

Read Also :- Google Account कैसे Delete करें ?

अगर आपके Google Chrome Browser में किसी तब में किसी तरह का Video या Audio Play है और आप बिना किसी Tab में Switch किया उसको बंद करना चाहते है तो ये आप बड़ी आसानी से कर सकते है इसके लिए आपको नीचे दिए Steps को Follow करना है

  1. Google Chrome में Play किसी भी Audio या Video को बंद करने के लिए आपको अपने Google Chrome Browser के Right Side में ऊपर Profile Icon में बगल में Music Icon पर Click करके आप अपने Audio और Video को बंद या चालू कर सकते है

2. Creat Group 

अगर आप अपने Chrome Browser में अलग-अलग Websites के अलग-अलग Group बनाना चाहते है आप Social Media Websites का एक अलग Group बना सकते है Videos का एक अलग Group बना सकते है इसी तरह आप अलग-अलग Websites के अलग-अलग Group बना सकते है

  1. Google Chrome Group बनाने के लिए आपको New Tab को Open करना है
  2. इसके बाद आपको उसके ऊपर Right Click करके Add Tab To New Group पर Click करना है
  3. अब आपको उस Group का Name Enter करना है और Enter Press करते ही आप Group Creat हो जायेगा
  4. अब अगर आपको उस Group में किसी Website को Add करना तो आप उस Website को Open करिए
  5. उसके बाद आपको उस Website के Tab पर Right Click करके Add Tab To New Group पर Click करेंगे तो आपको New Group के नीचे आपको अपने Group Choose कर लेना है

3.Media Player

अगर आपके Computer में कोई Media Player नहीं है तो आप अपने Google Chrome में सभी प्रकार की Audio ,Video Photos और सभी प्रकार के Document को Open करके उनको पढ़ सुन और देख सकते है क्योंकि Google Chrome आपको Searching के साथ-साथ और भी Feature देता है

4.Calculator 

अगर किसी संख्या को जोड़ना या घटाना गुणा करना या भाग करना चाहते है तो आप Google Chrome में ये आप बड़ी आसानी से कर सकते है जैसे कि अगर आपको किसी संख्या को जोड़ना हो या घटाना गुणा करना हो या भाग करना हो आप उस संख्या को ऊपर Search बार मे लिखना है और Enter करते ही आपके Answer आपके सामने आ जायेगा

जैसे कि अगर आपको किसी संख्या को जोड़ना है तो आपको उस संख्या को लिखना है + का निशान लगाना है इसके बाद आपको Last Digit को लिखना है और Enter कर देना है इतना करते ही आपका Answer आपके सामने होगा इसी तरह आप गुणा कर सकते है भाग कर सकते है और किसी संख्या को किसी संख्या में से घटा भी सकते है

5.Converter 

अगर आपको किसी बड़े Ammount को $ या किसी और Currancy में Convert करना है तो ये भी आप Google Chrome की मदद से बड़ी आसानी से कर सकते है इसके लिए आपको अपने Google Chrome में $500 in Inr लिखना होगा आप $ और INR की जगह किसी भी Currancy का नाम और कोई भी Ammount लिख सकते है

6.Pin Tabs 

अगर आप किसी Website को Pin करना चाहते है तो आप ये भी Google Chrome में बड़ी आसानी से कर सकते है Just आपको उस Website को Open करना है और उस Tab के ऊपर Right Click करके Pin पर Click करते ही आपकी Website Pin हो जाएगी

7.Task Manager 

अगर आप जानना चाहते है कि जब आप Google Chrome को Open करते है तो Google Chrome आपके Computer के किन-किन Resource को Use करता है तो ये जानने के लिए आपको अपने KeyBoard की मदद से Shift+Esc Button को Press करते ही आपको Google Chrome का Task Manager Open हो जायेगा

8.Incognito Window 

अगर आप Google Chrome में अपने History को छिपाना चाहते है तो इसके लिए आपको Google Chrome के Incognito Mode को Use करना चाहिए इसके लिए आपको अपने KeyBoard की मदद से Ctrl+Shift+N Press करेंगे तो आपके Google Chrome में Incognito Mode Open हो जायेगा

9.Create Desktop Shortcuts Of Your Favorite Websites

अगर आप अपनी किसी मनपसंद Website को अपने Desktop पर Add करना चाहते हैतो इसके लिए आपको सबसे पहले आपको उस Website को Open करना है इसके बाद Right Side में ऊपर 3 Dotts पर Click करके More Tools में Creat Shortcut पर Click करते ही आपकी Website Desktop पर Add हो जाएगी

10 Chrome Url 

अगर आप Chrome Browser के बारे में सब कुछ जानना चाहते है तो इसके लिए आप ऊपर Search Baar में Chrome://chrome-urls Type करके Enter कर देना है इसके बाद आपके सामने Google Chrome के सभी प्रकार के Url आ जायेंगे

Read Also :- Amazon से पैसे कैसे कमायें जानिए हिंदी में 

Read Also :- 10 Best Google Adsense Alternative 

Read Also :- Mobile और Laptop से Email id कैसे बनायें ?

Conclusion:-

इस Post में हमने आपको 10 Best Google Chrome Tips & Tricks के बारे में बताया है आप इन Tricks का उपयोग करके अपने दोस्तों को चौंका सकते है अगर आपको हमारा ये Post पसंद आया है तो आप हमारे इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें

हम उम्मीद करते है कि आपको 10 Best Google Chrome Tips & Tricks की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading