1WinApp क्या है 1Win से पैसे कैसे कमायें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi मे आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार आज की इस Post मे हम आपको 1WinApp क्या है 1WinApp से पैसे कैसे कमायें ? के बारे मे बताएंगे

1WinApp क्या है 1Win से पैसे कैसे कमायें

1WinApp क्या है 1Win से पैसे कैसे कमायें ?

Hello Guys वैसे तो Market मे Online Game खेलकर पैसे कमाने वाले बहुत सारे Gaming App मौजूद है लेकिन इनमे से बहुत से App Fake होते है और बहुत से App Real होते है तो आपको जीते हुए पैसों को आपके Account मे भेज देते है लेकिन कुछ App ऐसे होते है जो आपके Deposit किए हुए पैसों को भी भी नहीं लौटते है

आज हम आपको एक ऐसे App के बारे मे बताने वाले है जिसकी मदद से आप Online Game खेलकर बहुर सारे पैसे कमा सकते है और इस Game मे कमाए हुए सभी पैसों को अपने Bank Account मे Phone Google Pay और Paytm के जरिए निकाल सकते है

अगर आप Online Game खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो आप हमारी इस Post के साथ Last तक बने रहें ताकि आप इस App पर किस तरह Account बनाते है किस तरह पैसे Add करते है और किस तरह जीते हुए पैसें को अपने Account मे Transfer करते है इसके बारे मे बताएंगे

1WinApp क्या है ?

1WinApp एक Online Batting App है आप इस App के जरिए Cricket और अन्य दूसरे Sports Game पर पैसे लगाकर पैसे कमा सकते है ये Android और iOS दोनों Platforms के लिए उपलब्ध है अगर आप Batting के जरिए पैसे कमाना चाहते है तो Post को अंत तक जरूर पढ़ें

चूंकि 1WinApp एक Batting App है इसलिए ये आपको Android के Play Store और iOS के Apple Store मे नहीं मिलेंगी आप इस App को 1WinApp की Official Website से बड़ी आसानी से Download कर सकते है लेकिन 1WinApp को Download करने से पहले आपको इसका Account बनाना होता तभी आप इसको Download कर पाएंगे तो आइए जानते है की 1WinApp पर Account कैसे बनाते है ?

1WinApp पर Account कैसे बनाएं ?

    1. 1 Win App पर Account बनाने के लिए आपको 1 Win की Official Website पर आना है
    2. Website पर आने के बाद आपको Registration वाले Button पर Click करना है
    3. अब आपको यहाँ पर अपना Mobile Number डालना है Email डालना है और अपने Account मे Login करने के लिए आपको एक Password बनाना है
    4. Password बनाने के बाद आपको एक Add Promocode का एक Option दिख रहा होगा आपको उस पर Click करना है और Promocode मे TGIH20 लिखकर नीचे Register वाले Option पर Click करना है
    5. जब आप हमारा Promocode TGIH20 Apply करके Registration करेंगे तो आपको Game मे किसी भी प्रकार की कोई Problem आती है जैसे Withdrawal से Related Money Deposit से Related तो हम आपकी Problem को Solve कराएंगे

1WinApp कैसे Download करें ?

आपने 1WinApp पर अपना Account तो बना लिया अब आपको 1 Win की App को भी बड़ी आसानी से Download कर सकते है 1 Win की App को Download करने के लिए नीचे दिए गए Steps को Follow करें

  1. 1Win की App को Download करने के लिए आपको1 Win की Official Website पर आना है
  2. Website पर आने के बाद आपको App Download करने का Option मिल जाएगा आप अपने Mobile के हिसाब से App Download कर सकते है
  3. App Download करने के बाद आपको App को अपने Phone मे Install करना है और App को Open करके अपनी Login Details की मदद से अपनी App मे Login हो जाना है

1WinApp मे पैसे कैसे Deposit करें ?

आपने 1WinApp पर अपना Account भी बना लिए App को भी Download कर लिए लेकिन अब आपको 1WinApp मे Game खेलने के लिए पैसे Add करने होंगे तभी आप इस App से Game खेलकर पैसे कमा पाएंगे आप 1WinApp मे काम से काम 300 Deposit कर सकते है और ज्यादा से ज्यादा कितने भी आइए जानते है 1WinApp मे किस तरह पैसे Add करते है

    1. 1WinApp मे पैसे Add करने के लिए आपको अपने 1WinApp को Open करना है और ऊपर Deposit वाले Option पर Click करना है
    2. अब आपको यहाँ पर पैसे Add करने के बहुत सारे तरीके यहाँ पर मिल जाएंगे आपको हर तरीके के लिए अलग अलग Amount मिल जाएंगे आप कितना Amount Add करना चाहते है उसको चुनना है और उसकी मदद से पैसे Deposit कर लेने है
    3. वैसे तो पैसे भेजते भी पैसे आ जाते है लेकिन कभी कभी आपको Transaction भरने के लिए बोलता तो आपको उस Transaction की Transaction ID Copy करनी है और इस App मे भरकर Submit कर देनी है आपके पैसे 5 से 10 Minute के अंदर आपके Account मे आ जाते है

1WinApp मे Game कैसे खेलें ?

आपने 1WinApp पर Account भी बना लिए App भी Download कर लिया और App मे पैसे भी Add कर लिए अब हम आपको App मे किस तरह Game खेलते है इसके बारे मे बताएंगे हम आपको 2 ऐसे Game बताने वाले है जिनको हम भी खेलते है तो आइए जानते है

वैसे तो 1WinApp मे आपको बहुत से Game खेलने के लिए मिल जाएंगे जैसे कि Lucky Jet, Rocket X, Bombucks, Lucky Loot, Brawl Pirates, Royal Mines, Speed – N – Cash, Anubis Plinko, Rocket x आदि जैसे Game ऊपलब्ध है इन सभी Games को खेलने का तरीका लगभग एक जैसा ही है

हम आपको कुछ चुनिंदा Games को खेलना सिखाएंगे जिनको खेलकर आप बाकी के सभी Games को खेलना सीख जाएंगे

Lucky Jet Game कैसे खेलें ?

 

1WinApp क्या है 1Win से पैसे कैसे कमायें ?

इस Game मे आपको Bet लगानी होती है अगर आपकी सही लगती है तो आपके लगाए हुए [ऐसे की गुना बढ़ जाएंगे वहीन अगर आपकी Bet गलत निकलती है तो आप अपने पैसों को हार जाएंगे इस Game मे एक आदमी होता है जो बिल्कुल Rocket की तरह उड़ता है

जब वो आदमी Rocket की तरह उड़ता है तो उसके सामने कुछ Numbers आते है x1.1, X2.25, X5.69, X8.89 कुछ इस तरह से App मे इस Game मे Bet लगाने के 2 तरीके ऊपलब्ध है Bet और एक Auto Bet हम आपको Bet के जरिए Bet लगाने के लिए Suggest करते है

ऊपर वाले Bet Button के ऊपर X2 लिखा Bet लगाने के बाद Rocket वाला आदमी उड़ता है और जब वो X2 से जितना भी ऊपर उड़ेगा आपके पैसे उतने Double हो जाएंगे अगर आपने 100 रूपर लगाए है और Rocket वाला आदमी X5 तक उड़ा तो आपके पैसे 500 हो जाएंगे

वहीं Rocket वाला आदमी X2 से नीचे ही रह जाता है तो आप पैसे हार जाएंगे आप इस तरह से Bet लगाकर पैसे कमा सकते है आप Betting के पैसों और Betting की संख्या को अपने हिसाब से बाद सकते है आपको X5, X6,X10 आदि कुछ भी कर सकते है

Aviator Game कैसे खेलें ?

इस Game मे भी आपको Bet लगानी होती है इसमे भी आपको एक उड़ता हुआ Rocket होता है जो उसके नीचे कुछ Numbers चल रहे होते है X1.25, X2.25, X3.50 आदि

ये Game Lucky Jet से अलग है इसमे आपको Lucky Jet की तरह Bet लगानी होती है Bet लगने के बाद Rocket उड़ता है और जब तक Rocket उड़ता तब तक आपके पैसे बढ़ते रहते है और Rocket के फटने से पहले अगर आपको Game से Out हो जाते है तो आपको उतने गुना पैसे बढ़ जाते है

मान लीजिए आपने 100 रुपए की Bet लगाई और आपने Rocket के फटने से ठीक पहले आप Game से निकाल गए तो और Rocket 10x पर आकार फट गया और आपने x 9.5 पर आप Game से बाहर या गए तो आपके पैसे 9.5 गुना हो जाएंगे और अगर आप अपने Game से वाहर नहीं या पाते है और Rocket फट जाता है तो आप पैसे हार जाएंगे

1WinApp मे पैसे कैसे निकालें ?

अब तक हुमने आपको इस Game के बारे मे सारी जानकारी दे चुके है अब हम आपको 1WinApp मे से जीते हुए पैसों को किस तरह अपने Account मे Transfer कर सकते है इसके बारे मे आपको बताने वाले है तो आइए जानते है कि 1WinApp मे पैसे कैसे निकालें ?

    1. सबसे पहले आपको अपने 1WinApp को Open करना है और Right Side मे ऊपर 3 Lines पर Click करना है
    2. अब आपको ऊपर आपका Name और Id Number आपको दिख रहा होगा आपको अपने Name के Click करना है
    3. इसके बाद आपके सामने आपके Wallet मे जितना भी Balance होगा वो आपको दिख जाएगा और आपको Withdraw का भी एक Option Show होगा आपको Withdraw वाले Option पर Click करना है
    4. Withdraw वाले Option पर Click करने के बाद आपके सामने बहुत सारे Payment Method आ जाएंगे आप जिस Method से पैसे पैसे Withdraw करना चाहते है उसको Select करना है और उसकी Details को Fill करने Continue वाले Option पर Click करना है
    5. अब आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको वो OTP Fill करना है और Submit Button पर Click करना है

जब आप Submit Button पर Click करेंगे तो आपको Withdrawal Request Submit हो जाएंगे अब आपको 24 से 48 घंटे के बीच मे काभी भी आपके Account मे पैसे आ जाएंगे तो आप इस तरह 1 Win App से पैसे कमा सकते है हमने आपको इस Post मे 1WinApp क्या है 1Win से पैसे कैसे कमायें ? के बारे मे बताया है

FAQs

1.Win कैसे काम करती है 

    • 1 Win App बहुत सी सरल और आसान Interface और Modern Design के साथ Game Batting और Live Casino Games के लिए एक Leading Website हैइसमे आप Cricket और अन्य Games Events  eSports पर दांव लगा सकते हैं

2.क्या 1 Win App Legal है 

    • 1Win एक New Batting App है जिसमे काम समय मे बहुत सारी प्रसिद्धि हासिल कर ली है 1 Win पर आपको बहुत सारे Games और Bonus भी मिलता है इसके पास Curacao का License भी है जो इनको एक Legal Batter बनाता है

3.1Win App मे कितने तरीकों से पैसे Deposit कर सकते है ?

    • 1 Win App मे आपको पैसे Deposit करने के लिए बहुत सारे तरीके मिल जाते है आप Paytm, Phone, Google Pay, Bank Transfer, IMPS, NEFT, Cryptocurrency आदि तरीके उपलब्ध है

4.1Win App मे कितने तरीकों से पैसे Withdraw कर सकते है ?

    • 1Win App मे आपको पैसे Withdraw करने के लिए बहुत सारे तरीके मिल जाते है आप Paytm, Phone, Google Pay, Bank Transfer, IMPS, NEFT, Cryptocurrency आदि तरीके उपलब्ध है

5.1Win App का Customer Support कैसे है ?

    • 1Win App का Customer Support बहुत ही अच्छा है और अगर आपने हमारा Promocode TGIH20 को ऊपयोग करके अपना Account बनाया है तो आपको किसी प्रकार की चिंता करने के कोई जरूरत नहीं है अगर आपको Withdraw से Related या Deposit Related कोई भी Problem आती है तो आपको हमको Contact कर सकते हो

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है कि आपको 1WinApp क्या है 1Win से पैसे कैसे कमायें ? की जानकारी पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Article से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है या आप हमारी Email Id Techgyaninhindi09@gmail.com पर Mail कर सकते है और अगर आप पैसे कमाना चाहते है तो आप हमारे Telegram Group और Telegram Channel को जरूर Join करें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading