Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप 2-Step Verification क्या है ? के बारे में जानेंगे
Internet एक ऐसा जाल है जहाँ पर कुछ भी Safe नहीं है Internet में ऐसी कोई चीज नहीं है जो Hack ना हो सके लेकिन Hackers के लिए इस चीज़ को मुशिकल बनाने के लिए 2-Step Verification Feature को बनाया गया है आज के इस Post में हम आप 2-Step Verification क्या है और यह कैसे काम करता है के बारे में बताएँगे
आज काल हर कोई अपने Account को Safe और Secure करने के लिए 2-Step Verification का उपयोग करते है 2-Step Verificationका उपयोग Google,Facebook,Twitter,Online Transaction आदि को Hack होने से बचाने के लिए किया जाता है अगर आप 2-Step Verification के बारे में जानना चाहते है तो इस Post को पूरा जरुर पढ़ें
2-Step Verification क्या है ?
2-Step Verification को हम 2-factor Authentication भी कहते है ये Advance Security Layer है जो आपके Google,Facebook Twitter आदि को Advance Security प्रदान करता है या 2-Step Verification आपके Accounts की Security को Double कर देता है 2-Step Verification को Enable करके आप अपने Account को Hack होने से बचा सकते है
Read Also :- अपने Twitter Account को कैसे Secure कर सकते है ?
Read Also :- Realme के किसी भी Mobiles मे Developer Option कैसे Enable करें ?
ज्यादातर लोग अपनेAccounts के Passswords को एक जैसा ही रखते है जिससे आपके Accounts आसानी से Hack हो सकते है अगर Hacker को आपके एक Account का Password पता लग जाये तो वह आपके सारे Accounts को Hack कर सकता है आप अपने Accounts को Hacker से बचाने के लिए आप 2-Step Verification का उपयोग कर सकते है
अगर Hacker को आपके किसी Account का Password कहीं से पता लग भी जाता है तो वह आपके Account को Hack नहीं कर पायेगा क्योंकि Hacker को आपके Account को Access करने के लिए Password डालने के बाद 2-Step Verification से गुजरना पड़ेगा अगर Hacker 2-Step Verification को पार कर लेगा तभी वो आपके Account को Use कर सकेगा
2-Step Verification कैसे काम करता है ?
आपने OTP (One Time Password ) का नाम तो सुना ही होगा ये OTP एक तरह से 2-Step Verification ही है 2-Step Verification में आपके Mobile Number को Register किया जाता है और उस Register Mobile Number पर एक OPT भेजा जाता है OTP Fill करने के बाद ही आप अपने Account को Access कर पायेगे
Read Also :- Redmi,Xiaomi,Poco और Mi के Mobiles मे Developer Options को कैसे Enable कर सकते है ?
Read Also :- Oppo के किसी भी Mobiles Divice मे Developer Options को कैसे Enable करें ?
जैसे की अगर आपके किसी एक Account का Password किसी को पता लग जाता है और वो आपके User Name और Password डाल के आपके Account को Access करने की कोशिश करता है तो वो आपके Account को Access नहीं कर पायेगा अगर आपने अपने Account पर 2-Step Verification को Enable किया है तो उसे आपके Account को Access करने के लिए OTP डालना पड़ेगा और OTP आपके Register Mobile Number पर ही भेजा जाता है
2-Step Verification के फायदे
- 2-Step Verification आपके Account को Advance Security प्रदान करता है
- Unauthorized Access से 2-Step Verification आपके Account को बचाता है
- Online Transaction को 2-Step Verification Safe कर देता है
2-Step Verification के नुकसान
अगर आपने अपने किसी Account पर 2-Step Verification को Enable किया है और आपके पास Register Mobile Number आपके पास नहीं है या खो गया है तो इस स्थिती में आपको अपने Account को LogIn करने में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि 2-Step Verification में OTP आपके Mobile Number पर ही भेजा जाता है अगर आपके पास Mobile Number नहीं है तो आप अपने Account को Access नहीं कर पाएंगे
Tips :-
अगर आपको अपने Account को Hack होने से बचाना है तो आपको अपने सभी Accounts पर 2-Step Verification को Enable करना चाहिए 2-Step Verification से Hacker को आपके Account को Hack करने में परेशानी होगी
Read Also :- Whats’App के Delete Messages को कैसे पढ़ें ?
Read Also :- पानी में भेगे Mobile को कैसे ठीक करें ?
Conclusion:-
इस तरह से आप 2-Step Verification का उपयोग करके अपने Accounts को Hackers से कई हद तक बचा सकते है क्योंकि Security और Privacy बहुत जरुरी है जब Security और Privacy है तब तक सब कुछ ठीक है Privacy और Security ना होने पर तो कुछ नहीं है इसलिए हम सबको अपनी Privacy और Security का अच्छे से ध्यान रखना चाहिए
हम उम्मीद करते है कि आपको 2-Step Verification क्या है ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है