Chat GPT क्या है क्या ये Google को खत्म कर देगी ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Chat GPT क्या है क्या ये Google को खत्म कर देगी ? के बारे में बताएँगे

Chat GPT क्या है क्या ये Google को खत्म कर देगी ?

Chat GPT क्या है क्या ये Google को खत्म कर देगी ?

आजकल आप सभी ने Chat GPT के बारे में तो सुना ही होगा और जिन लोगों को इसके बारे में नहीं पता है वो इसके बारे में जानने के बारे में बहुत बेताब है कि हम कब Chat GPT पर Article लिखें और जिन लोगों को इसके बारे में नहीं पता है वो इसके बारे में जान सकें

Chat GPT Kya Hai ऐसा सुनाने में आ रहा है कि Chat GPT Google को कड़ी टक्कर दे सकती है Latesh जानकारी के मुताबिक आप Chat GPT से आप कोई भी Question अपनी भाषा में पूंछ सकते है और उसका जवाब भी अपनी भाषा में पा सकते है

हालाँकि इस पर अभी भी काम चल रहा है इसके Developer इसको और भी Advance बनाने पर काम कर रहें है इसके Developer इसको बड़े स्तर पर लोगों के बीच इसे पहुँचाने के लिए लगातार काम कर रहे है और अभी तक जितने भी लोगों ने इसका उपयोग किया है उनका Positive Review ही मिला है

चैट जीपीटी क्या है

चैट जीपीटी (ChatGPT) एक बड़ा भाषा मॉडल है, जो OpenAI द्वारा Develope किया गया है। यह आपके किसी भी सवाल का जवाब Text में लिखकर Provide करता है यह GPT 3 Model पर आधरित है यह एक प्रकार का Chat Boat है जो आपके किसी भी सवाल का जवाब लिखकर देता है

अगर हम आपको सरल भाषा में बताएँगे तो ये Google की तरह एक Search Engine है ये आपके हर सवाल का जवाब Texr Writting Formet में Provide करता है आप इससे कोई भी सवाल अपने भाषा में पूंछ सकते है और ये आपको उसका जवाब आपकी भाषा में ही देता है

Chat GPT को हाल फ़िलहाल International Leval पर English में ही launch किया गया है और बाकि के सभी लोग इसका अपनी भाषा में Launch होने का इंतज़ार कर रहे है अभी तक इसको English भाषा में ही Launch किया गया है अभी ये अच्छी तरह से इंग्लिश को ही समझ पाता है

Chat GPT का फुल फॉर्म क्या है

Chat GPT का फुल फॉर्म होता है Chat Generative Pre-Trained Transformer है इसको वर्ष 2022 में 30 नवंबर को लॉन्च किया गया था। वही इसकी Official Website chat.openai.com है। इसके Users की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है

चैट जीपीटी किसने बनाया

Friends जैसा कि हम आपको पहले ही बता चुके है कि Chat GPT को Open AI यानि कि Artificial-Intelligence के जरिये बनाया गया है या एक प्रकार AI Chat Boat है जो आपको आपने सवाल का जवाब लिखकर प्रदान करता है यहाँ पर आप किसी सवाल को Search कर सकते है और ये उसका जवाब बहुत जल्द Provide कर देता है

Chat GPT को कब लांच किया गया ?

Chat GPT को 30 November 2022 को Open AI ने Launch क्या था

Chat GPT कैसे काम करता है

Chat GPT एक Chat Boat है जो आपके पूंछे गए सवालों के जवाब Internet से खोजता है और शब्दों को सही क्रम में लगाकर आपके सवाल का जवाब आपको Provide करता है लेकिन अगर आप इसके जवाब से संतुष्ट नहीं है और आप अपने सवाल के जवाब को दोबारा से इससे पूंछ सकते है और ये आपको दूसरी बार में अलग उत्तर देगा

Developers ने इसे Train करने के Public Data का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही जो Data उपयोग में लाया गया है उसी में से यह Chat Bot हमारे माध्यम से से पूछे गए प्रश्न का जवाब ढूंढता है और फिर आपकी भाषा में उसे क्रिएट करके स्क्रीन पर दिखा देता है।

वैसे यह किस तरह काम करता है इसका जवाब इसकी Official Website पर विस्तार से बताया गया है कि या किस तरह काम करता है अगर आप हमारे इस सवाल के जवाब से संतुष्ट नहीं है तो आप इसकी Official Website पर जाकर इसके बारे में पढ़ सकते है

Chat GPT क्या कर सकता है ?

हमारे हिसाब से Chat GPT हर उस काम को कर सकता है जो आप इससे करवाना चाहते है ये आपके Script लिख सकता है ये आपके लिए Leave Application लिख सकता है ये आपके Collage के सवालों के जवाब दे सकता है और तो और ये आपके लिए Video की Script लिख सकता है

Chat GPT कैसे Use करे

अगर आप Chat GPT को Use करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए Steps को Follow करते Chat GPT को Use कर सकते है Chat GPT को Use करना बहुत आसान है तो आइये जानते है कि Chat GPT को किस तरह Use करते है

  1. सबसे पहले आपको अपने Mobile या Laptop के Browser में Open AI की Official Website को Open करना है
  2. इसके बाद आपको Sign Up पर Click करना है
  3. अब आपको Email Id की मदद से इस पर अपना Account बना लेना है
  4. इसके बाद आपको इसकी Website पर अपनी Account की Login Details से Login होना है
  5. इसके बाद आप Chat GPT को बिना किसी शुल्क के Use कर सकते है

क्या Chat GPT Google को खत्म कर देगी ?

ChatGPT एक Language Model है, जो किसी भी Compney को खत्म नहीं कर सकती। यह केवल एक Software है, जिसका उपयोग किसी कोई Service या Product को सुधारने के लिए किया जा सकता है। इसका उपयोग सभी तरह के काम के लिए किया जा सकता है, जैसे कि Sensitive Search, Grammar Revision, Address Suggestion और Automated Content उत्पादन जैसे।

Google एक Compny है, जो Search Engine, Email, Cloud Storage, Location Based Services, Operating System और कई अन्य सेवाओं को प्रदान करता है। Google के प्रमुख सेवाओं के बीच सेवाओं में शामिल हैं, जैसे कि Map, Play Store, और अधिक। यह अपने Products और Services के माध्यम से बहुत सारे उपयोगकर्ताओं को समर्पित करता है।

Chat GPT और Google दोनों का उपयोग विभिन्न उद्देश्यों और उद्योगों के लिए किया जाता है। सामान्य सूचना खोजों के लिए Google का व्यापक रूप से उपयोग किया जाता है, जबकि ChatGPT का उपयोग Chat Bot और आभासी सहायकों के लिए किया जाता है।

Chat GPT का CEO कौन है ?

Chat GPT का CEO Sam Altman है जो  एक अमेरिकी उद्यमकर्ता और व्यवसाय कार्यकारी है।इन्होने Loopt के संस्थापक और पूर्व के सुप्रीम एक्सिक्यूटिव अधिकारी की भूमिका निभाई है, यह एक स्थान-आधारित मोबाइल अनुप्रयोग कंपनी है।

Chat GPT का उपयोग किस किस के लिए किया जा सकता है ?

ChatGPT एक शक्तिशाली भाषा उत्पादन की मॉडल है, जो कई प्रकार के उपयोगों के लिए काम कर सकती है, उदाहरण के लिए:

  1. Natural Language Process (एनएलपी): Chat GPT  का इस्तेमाल Text Summarization, Text Classification, और Sentiment Analysis जैसे कामों के लिए किया जा सकता है।
  2. Language Translation: Chat GPT का उपयोग Text को एक भाषा से दूसरी भाषा में अनुवाद करने के लिए किया जा सकता है।
  3. Text Generation: Chat GPT का उपयोग किसी दिए गए संकेत या संदर्भ के आधार पर New Text Generate करने के लिए किया जा सकता है। इसका उपयोग Fixan लिखने, कविता लिखने या Chat Bot प्रतिक्रियाएं बनाने जैसे कार्यों के लिए किया जा सकता है।
  4. Content Creation: Websites  Social Media और अन्य Platforms के लिए सामग्री उत्पन्न करने के लिए Chat GPT का उपयोग किया जा सकता है।
  5. Virtual Assistant: Chat GPT को Natural Language Understanding और Generation C apabilities मुहैया कराने के लिए Virtual Assistant Platforms में Integrateकिया जा सकता है।

Read Also:- 10 Free Web Development Website 

Read Also:- 10 Best Custom ROM For Android OS

Read Also:- क्या आप Whats’App की इन 25 Tricks के बारे में जानते है ?

Conclusion:-

हम उम्मीद करते है कि आपको Chat GPT क्या है क्या ये Google को खत्म कर देगी ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading