Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस post में आप क्या आप Whats’App की इन 25 Tricks के बारे में जानते है ? के बारे में हिंदी में बताएँगे
वैसे तो Whats’App अपने Users नए-नए Feature देता रहता है और इन Features की वजह से Whats’App आज के समय में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला Instant Messaging App है इन Features की वजह से ही Whats’App लोगो के Mobiles में अपनी जगह बनाने में कामयाब है
लेकिन कुछ Whats’App Users को इन Features के बारे में पता नहीं होता है और वो इन Features का लाभ नहीं उठा पाते है लेकिन आज इस Post के जरिये हम Whats’App के कुछ महत्वपूर्ण Features की जानकारी आपके साथ Share करना चाहते है आप भी इन Features को जानने के लिए उत्सुक है हमारी इस Post अन्त तक जरुर पढ़ें
क्या आप Whats’App की इन 25 Tricks के बारे में जानते है ?
1.Don’t Show Group Photo And Video In Mobile Gallery
अगर आपने बहुत सारे Whats’App Groups को join कर रखा है और आप इन Groups में आने वाले Photos और Videos अपने आप आपकी Mobile Gallery मे आ जाते है तो आप इन को एक छोटी से Setting के जरिये Photos और Videos आपकी Mobile Gallery में नहीं दिखेंगी ये बस आपके Whats’App Groups में ही दिखेंगी
- सबसे पहले आपको अपने Whats’App को Open करना है और उस Group को Open करना है जिसके Photos और Videos को आप अपनी Mobile Gallery में नहीं दिखाना चाहते है
- अब आपको Media Visibility पर Click करना है और No को Select करके Ok कर देना है
इन Steps को पूरा करने के बाद आपके इस Group की Photos और Video आपके Mobile Gallery में नहीं दिखेंगी
2.FingerPrint Lock
अगर आप अपनी Privacy को लेकर कुछ ज्यादा ही चिंतित रहते है तो आप अपने Whats’App पर FingerPrint को Enable करके अपने Whats’App को और भी Security प्रदान कर सकते है FingerPrint को Enable करने के बाद आपका Whats’App सिर्फ और सिर्फ आपकी FingerPrint से ही Open होगा
- सबसे पहले आपको अपने Whats’App को Open करना है और अपने Whats’App की Settings में जाना है
- इसके बाद आपको Accounts में जाना है और Privacy को Open करना है
- अब आपको थोडा नीचे आना है और FingerPrint पर Click कर देना है
- अब आपको Unlock With FingerPrint को Enable करके अपने FingerPrint को Register करने के बाद Immediately को Select कर देना है
3.अपने Whats’App Status को अजनबी लोगो से छिपाएं
अगर आप अपने Whats’App पर Whats ‘App Status का उपयोग बहुत ज्यादा करते है और आप नहीं चाहते कि आपका Whats’App आपके Contact के आलावा कोई और ना देख सकते आप एक छोटी से Setting को करके आप अपने Whats’App Status को Unknow लोगो से छिपा सकते है
- आपको अपने Whats’App को Open करना है और Settings में जाना है
- इसके बाद आपको Accounts में जाना और Privacy पर Click करना है
- अब आपको Status पर Click करके My Contact को Select कर देना है
4.Blue Tick हुए बिना Messages को पढ़ें
जब कोई Person आपको Whats’App पर Message भेजता है और जब आप उस Message को पढ़ते ही उस Person की तरफ 2 Blue Tick हो जाते है और उसको पता चल जाता है कि आपने Message को पढ़ लिए है अगर आप चाहते है कि जब आप के पास कोई Message भेजे तो उसके तरफ Blue Tick ना हो तो आप इस Setting को Enable जरुर करें
Trick No.1
- आपको अपने Whats’App को Open करना है और Settings में जाना है
- अब आपको Account पर Click करे Privacy को Open करना है
- इसके बाद आपको Read Receipts को Uncheck कर देना है
Trick No.2
आपके पास भेजे गए Message को एक Simple से Steps को Follow करके भी आप इस Message को पढ़ सकते है और सामने वाले व्यक्ति को पता भी नहीं चलेगा आपको किसी भी प्रकार की Setting को करने की कोई जरुरत नहीं है ये तरीका बहुत ही सरल है जब भी आपके पास किसी का Message आये तो नीचे के Steps को Follow करें
- Whats’App पर Message आने पर आपको अपने Mobile का Flight Mode को On कर लें
- और आप सभी Recent Apps को Close करें फिर Whats’App को Open करें और Messagess को पढ़ ले
- Messagess को पढ़ने के बाद आपको फिर से सभी Recent Apps को Close करना है और Flight Mode को On करना है
आप इन 2 Tricks का उपयोग करके सामने वाले व्यक्ति के Messages को पढ़ सकते है और सामने वाले को पता भी नहीं पढ़ेगा
5.Message को भेजने के बाद Delete करें
जब आप गलती से किसी के पास गलत Message भेज देते है तो Whats’App आपको उसे Delete करने के लिए पूरे 60 Minute देता है अगर आपने किसी व्यक्ति को कोई गलत Message भेज दिया है या गलती से Send हो गया है तो आप उस Message को 60 Minute के अन्दर उस Message को Delete कर सकते है
- सबसे पहले आपको अपने Whats’App को Open करना है और व्यक्ति के Chat को Open करना है जिसके पास गलत Message Send हो गया है
- अब आपको उस Message के ऊपर Long Press करना है और Delete For EveryOne पर Click करके Ok कर देना है
इन Steps को Follow करके आप किसी के पास भेजे हुए गलत Message को Delete कर सकते है लेकिन Google Play Store में बहुत से ऐसी Apps मौजूद है जिनके उपयोग से आपके Delete Messages को बड़ी आसानी से पढ़ सकते है
Read Also :- Whats’App के Delete Messages को कैसे पढ़ें ?
6.Share Live Location
वैसे Google Map के आलावा Location को देखने के लिए Internet पर कोई दूसरी App मौजूद नहीं है लेकिन Technology इतनी Advance है की हमें इससे भी Advance Map देखने को मिल जाये वैसे तो आप Google Map में सब कुछ Search और Share कर सकते है लेकिन आप अपनी Live Location को Share नहीं कर सकते लेकिन Live Location Share करने के आजादी हमको Whats’App देता है
- Live Location Share करने के लिए आपको अपने Whats’App को Open करना है
- जिस व्यक्ति को आपको अपनी Live Location भेजनी है उसकी Chat को Open करें और Atechement Icon पर Click करें
- अब आपके सामने एक Pop Up Open हो जायेगा अब यहाँ पर आपको Location पर Click करना है
- अब Continue पर Click करना है अब आपके सामने Map Open हो जायेगा आपको अपने Live Location Share करने के लिए आपको Share Live Location पर Click करना है Continue पर Click करना है Time Select करना है और Send कर देना है
7.Delete Photo And Video From A Particular Contact And Group
अगर कोई Contact या Group आपको ज्यादा Photo और Videos भेजता है और इससे आपकी Mobile Storage भर जाती है और आप उस Group को Leave भी नहीं कर सकते तो आप उस Group की सारी Image Videos को Delete कर सकते है
- आपको अपने Whats’App को Open करना है और Settings में जाना है
- इसके बाद आपको Storage And Data में जाना है यहाँ पर आप देख सकते है कि Image या Photo कौन सी चीज़ आपके Mobile की Storage को घेर रहा है
- अब आपको नीचे Manage Messages पर Click करके आप उस Group को Select करके नीचे Clear Messages पर Click कर देना है
8.Stop Auto Download Media Via Mobile Data
अगर आपके Mobile में अपने आप whats’App की Media Download हो जाती है तो आप उसे एक छोटी सी Setting को Enable करके इसे रोक सकते है इसे रोकने से एक तो आपका Mobile Data जल्दी खत्म नहीं होगा और आपके Mobile की Storage भी Full नहीं होगी
- आपको अपने Whats’App को Open करना है और Settings में जाना है
- अब आपको Storage And Data में आना है और यहाँ पर आपको Media Auto Download के सबसे ऊपर वाले Icon पर Click करना है
- इसमे सबको UnTick कर देना है और Ok कर देना है
9.Activet 2-Step Verification
अगर आप अपने whats’App की Security को लेकर कुछ ज्यादा ही चिंतित रहते है तो आप 2 Step Verification का उपयोग करके अपने Whats’App को एक Advance Security प्रदान कर सकते है 2 Step Verification को Enable करना बहुत ही आसान है
- सबसे पहले आपको अपने Whats’App को Open करना है और Settings में जाना है
- अब आपको Account में जाना है और 2-Step Verification पर Click करना है
- इसके बाद आपको नीचे Enable पर Click करके अपना मनपसंद Pin Creat करना है
- Pin को Confirm करना है और एक अपनी Email Id भी डालनी है ताकि जब आप इस Pin को भूल जाये तो उसे इस Email id के जरिये Forget किया जा सके
10.Turn Off Last Seen Feature
अगर आप अपने Whats’App के Last Seen को किसी को नहीं दिखाना चाहते है तो आप ये Whats’App की एक छोटी से Setting के जरिये ये कर सकते है Last Seen को Hide करने का एक बहुत बड़ा फायदा ये है की आपको से कोई ये नहीं कह सकता कि आप 10 Minute पहले Online थे क्योंकि वहाँ पर कुछ Show ही नहीं होता
- आपको अपने Whats’App को Open करना है Settings में जाना है
- इसके बाद आपको Account में जाना है और Privacy को Open करना है
- अब आपको Last Seen पर Click करना है और Nobody को Select करना है
11.View Blocked Contact Number
अगर आपके अपने Whats’App पर गलती से किसी Number को Block कर दिया है और आप उस Contact को Unblock करना चाहते है लेकिन आपको ये नहीं पता कि उसे Unबlock कैसे करना है आप नीचे बताये गए Steps को Follow करके अपने Blocked Numbers को Unlock कर सकते है
- अपने Block Numbers को Unblock करने के लिए आपको अपने Whats’App को Open करना है
- अब आपको Settings में जाना है और Account में आना है
- इसके बाद आपको Privacy में आना है और थोडा नीचे आपको Blocked Contacts पर Click करना है
- अब आपके सामने आपके Blocked Contacts आ जायेगे आप जिसको भी Unblock करना चाहते है उस Click करें और Unblock पर Click कर दें
12.Always Mute Contact And Groups
अगर आप Whats’App पर आने वाले Messages से ज्यादा परेशान रहते है तो आप Whats’App के इस Latest Feature का उपयोग करके आप अपने Whats’App के Messages को Always Mute कर सकते है इस Feature को Enable करने के बाद आपको Whats’App के Messages तो आयेंगे लेकिन वो Whats’App को Open करने पर ही Show होंगे
- Whats’App के इस Feature का लाभ उठाने के लिए आपको अपने Whats’App को Open करना है
- अब आपको जिस Contact या Group के Notification को Always Mute करना है उसे Open करें
- इसके बाद आपको Mute Notifications पर Click करना है और Always पर Click करके Ok कर देना है
13.Creat Bold, Italic Monospace And StrikeThrough Text
अगर आपको Style में लिखना पसंद है और आप Whats’App पर भी Style में लिखने के तरीके खोज रहे है तो हुम आपकी इसWish को पूरा करने के लिए कुछ ऐसे तरीके लेकर आये जिनकी मदद से आप अब Whats’App पर भी Style में लिख सकते है
- Style में लिखने के लिए आपको अपने Whats’App को Open करना है और उस Chat को Open को Open करना है जिनको आपको Style में Text लिखना चाहते है
- इसके बाद आपको अपना Message Type करना है और उस Message को Long Press करके Select करना है
- अब आपको 4 Option Show हो रहे होगे Cut,Copy Paste And Bold और सामने आपको 2 बिंदु दिख रहे होगे
- Blod पर इनमे से एक है और बाकी 3 Style आपको 2 बिन्दुओ पर Click करके आपको दिख जायेगे अब आप एक-एक करके सबको Try कर सकते है
Read Also:- Whats’App Chat को Hide और Lock कैसे करें ?
14.Disappearing Messages
अगर आप चाहते है कि आपके जरिये किसी के पास भेजा गया Message अपने आप Delete हो जाये हो Whats’App ने हाल ही में ये Feature भी अपने Users को Provide कर दिया है आप इस Feature को Enable करके अपने Messages को Apne आप Delete करा सकते है लेकिन वो Messages 7 दिन बाद ही अपने आप Delete होंगे
- इस Feature का लाभ उठाने के लिए आपको अपने Whats’App को Open करना है
- अब आपको उस Particular Chat या Group को Open करना है और Disappearing Messages को Enable कर देना है
15.Add To Contact Home Screen
अगर आप किसी खास व्यक्ति के Chat को अपने Home Screen पर Add करना चाहते है तो Whats’App ने इसको बहुत पहले ही सम्भव कर दिया था लेकिन कुछ Users को इसके बारे में नहीं पता है इसलिए हम आपको इसके बारे में बताना चाहते है
- किसी Whats’App Chat या Whats’App Group को अपने Home Screen पर Add करने के लिए आपको अपने Whats’App को Open करना है
- अब आपको उस Particular Whats’App Chat या Whats’App Group को Select करना है और Right Side ऊपर 3 Dotts पर Click करना है
- अब आपको Add Chat Shortcut पर Click करते ही आपकी Chat आपकी Home Screen पर Add हो जाएगी
16.Change Whats’App Chat Background
अगर आप Whats’App Chat की पुरानी Image से Bor हो चुके है तो आप इसको कुछ Simple Steps को Follow करके Change कर सकते है आप Whats’App Chat Background में अपने Gallery से भी Image को भी लगा सकता है
- Chat Background को Change करने के लिए आपको Whats’App को Open करना है
- अब आपको Whats’App की Settings में जाना है और Chat को Open करना है
- अब आपको Wallper को Open करना है और आप यहाँ से अपने मनपसंद Image को अपनी Chat Background में लगा सकते है
Read Also:- किसी का भी Whats’App Hack कैसे करें ?
17.Make UPI Payment
अब तो Whats’App की मदद से किसी को भी पैसे भेज सकते है इस Feature को Whats’App ने हाल ही में Launch किया है लेकिन जिस Number से आप अपना Whats’App Use कर रहें है वो Number आपकी Bank में Registred होना चाहिए तभी आप इस Feature को लाभ उठा पाएंगे
- Whats’App से पैसे भेजने के लिए आपको अपने Whats’App को Open करना है और Right Side में 3 Dotts पर Click करना है
- अब आपको Payments पर Click करना है और Add Payment Method पर Click करना है
- अब आपको Accept And Continue पर Click करना है और अपनी Bank को Select करना है जिससे आप पैसे भेजना और प्राप्त करना चाहते है
- इसके बाद आपको Verify Via SMS पर Click करना है और 2 बार Allow पर Click करना है और आपकी Bank Add हो जाएगी
- इसके बाद आपको जिसको पैसे भेजने है उसकी Chat को Open करें और नीचे Attactment Icon पर Click करके Payment को Select करें
- इसके बाद आपको पैसे डालने है अपना UPI Pin डालना है और Send कर देने है
18.Message Info
जब आप किसी व्यक्ति को Message करते और और Blue Tick होने पर समझ जाते है कि Message को पढ़ लिया गया है लेकिन जब आप किसी Group में Message को Send करते है तो आप कैसे पता लगायेंगे कि किस-किस ने आपके Message को पढ़ लिया है आप इसका पता भी इस Trick को Use करके पता कर सकते है
- सबसे पहले आपको Whats’App को Open करना है और किसी एक Group को Open करना है
- इसके बाद आपको उस Group में एक Message Send करना है और थोड़ी देर Wait करना है
- अब आपको उस Message को Select करना है और ऊपर i Button पर Click करना है
- आप देख पायेगे कि आपके Message को किस-किस ने Read कर लिया है
Read Also :- बिना किसी App की मदद से Whats App Status Download करने का तरीका।
19.Pin Chat
अगर आप किसी व्यक्ति से Whats’App पर कुछ ज्यादा ही Chat करते है और आप चाहते है कि उनकी Chat सबसे उपर रहे तो और उस Particular Chat को आपको खोजना ना पड़े तो आप उस Chat को Pin करके सबसे ऊपर रख सकते है मजेदार बात ये है कि आपके पास चाहे कितने भी Messages आये वो Chat सबसे ऊपर ही रहेगी
- आपको अपने Whats’App को Open करना है और उस Chat को Select करना है जिसे आप सबसे ऊपर रखना चाहते है
- Chat को Select करने के बाद आपको Pin Icon पर Click करते ही आपकी Chat सबसे ऊपर आने लगेगी
20.Change Whats’App Number
अगर आप अपने Whats’App Number को बंद करना चाहते है या उसकी जगह कोई दूसरा Number Register करना चाहते है तो आप अपना Number कुछ Simple Steps को Follow करके अपने Whats’App Number की जगह कोई दूसरा Number Add कर सकते है
- अपना Whats’App Number को बदलने के लिए आपको अपने Whats’App को Open करना है और Settings में जाना है
- इसके इसके बाद आपको Account में जाना है Change Number पर Click करके आप अपना Whats’App Number बदल सकते है
Read Also :- Whats’App Account को Hack होने से कैसे बचायें ?
21.Google Drive में Whats’App Data का BackUp लें
अगर आप अपने Whats’App के Data को लेकर कुछ ज्यादा ही चिंता करते है तो हम आपके लिए एक ऐसी Trick लेकर आये है जिसका उपयोग करके आप अपने Whats’App Data को BackUp अपने Google Drive में ले सकते है ये बहुत ही आसान है
- अपने Whats’App Data को BackUp लेने के लिए आपको अपने Whats’App को Open करना है
- अब आपको Settings में जाना है और Chat को Open करके Chat BackUp पर Click करें
- यहाँ पर आपको अपनी एक Email Id Select करनी है और आप अपने Whats’App का BackUp कब लेना चाहते है उसे Select करें
22.Advance Search
अगर आप Whats’App में किसी चीज को खोजना चाहते है तो अब ये आप Whats’App के इस Latest Feature की मदद से बड़ी आसानी से कर सकते है लेकिन आप उन्हीं चीजों को Search कर पाएंगे जो आपके पास किसी ने भेजी होगी या आपने किसी के पास भेजी होगी
- Advance Search के लिए आपको अपने Whats’App को Open करना है ऊपर Search Icon पर Click करके Search करना है
- जो भी आपने Search किया है अगर वो आपने किसी को भेजी है या आपके पास किसी ने भेजी है वो आपके सामने आ जाएगी
23.बिना Number Save किये Message भेजे
अगर आप किसी व्यक्ति को Message भेजना चाहते है लेकिन आप उस व्यक्ति का Number Save नहीं करना चाहते तो हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आये जिसकी मदद से आप बिना Number Save किये उस व्यक्ति को Message सकते है
- सबसे पहले आपको इस Link Click करना है या Link को Copy करना है https://wa.me/91-
- Link को Copy करने के बाद आपको 91-के बाद आपको उस Person का Mobile Number लिख देना है ये आपको सीधे Whats’App में Redirect कर देगा और आप बड़ी आसानी से Message भेज पाएंगे
24.Change Whats’App Language
अगर आपको English नहीं आती है तो आप Whats’App को English के अलाला हिंदी,मराठी और पंजाबी जैसे अनेक भाषाओँ में उपयोग कर सकते है Whats’App में अपनी भाषा बदलना बहुत आसान है अगर आप अपने Whats’App की भाषा को बदलना चाहते है तो नीचे दिए गए Steps को Follow करें
- अपने Whats’App की भाषा बदलने के लिए आपको Whats’App को Open करना है और Settings में जाना है
- अब आपको Chat पर Click करना है और नीचे Language पर Click करके अपनी मनपसंद भाषा को Select कर लेना है
Read Also :- Android Mobile मे Whats App Call को कैसे Record करे ?
25.Use Dark Mode
आज काल हर App में Dark Mode आने लगा है और इस Race में Whats’App पीछे कैसे रह सकता है क्योंकि Dark Mode को ज्यादातर लोग रात के समय में करते है अगर आप भी Whats’App में Dark का Use करना चाहते है तो नीचे दिए गये Steps को Follow करें
- Whats’App में Dark Mode को Enable करने के लिए आपको Whats’App को Open करना है और Settings में जाना है
- इसके बाद आपको Chat पर Click करके Theme पर Click करना है
- अब आपको Dark पर Click करके Ok कर देना है और आपकी Theme Light से Dark में बदल जाएगी
Read Also :- Whats’App Account को कैसे Delete करें ?
Read Also:- Android Mobile मे Whats App Call को कैसे Record करे ?
Conclusion:-
इस Post में हमने आपको Whats’App की 25 Tricks के बारे में बताया है आप मेरी इस Post को अपने Friends के साथ Share करके उनको भी Whats’App की इस Tricks के बारे में बताये और हमारी मेहनत को जरुर सफल बनाये
हम उम्मीद करते है कि आपको क्या आप Whats’App की इन 25 Tricks के बारे में जानते है ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है
welcome our blog
welcome our blog