Flight Mode क्या है Flight Mode में Internet कैसे चलायें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Flight Mode क्या है Flight Mode में Internet कैसे चलायें ? के बारे में हिंदी में जानेंगे

flight-mode-inter-net-use

कई बार हम Call नहीं उठाना चाहते है तो हम अपने Mobile को Flight Mode मे डाल देते है जिससे हमें हमारी Calls और Internet से तो छुटकारा मिल जाता है लेकिन कई बार हम कुछ ऐसे काम कम रहे होते है जिसमे हमें Internet की जरूरत होती है ऐसे में क्या करें कि आपके Mobile में Internet भी चलता रहे और आपको कोई Call भी ना आये

अगर आप Netflix या Amazon पर Web Series कुछ ज्यादा ही देखते है या आपको अपने Mobile में Game खेलने का कुछ ज्यादा ही शौक है मान लो आप Movie या Game खेल रहे हो हो बीच में किसी की Call आ जाये तो आपके Movie देखने और Game खेलने का मज़ा ख़राब हो हो जाता है

Read Also:- किसी भी SIM का PUK Code कैसे पता करें ?

इस समस्या का समाधान हमने खोज लिया है आप Flight Mode में भी Internet का मज़ा उठा सकते है हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आये है जिसकी मदद से आप अपने Mobile में Flight Mode को On करके Internet चला सकते है और आपके पास कोई Call भी नहीं आएगी

Flight Mode में Internet चलाने के लिए एक ऐसा Number होता है जिसे Mobile Phone में Dial करने पर Mobile Phone की Advance Settings Open हो जाती है जिनका उपयोग करके आप Flight Mode Internet बड़ी आसानी से चला सकते है अगर आप भी Flight Mode में Internet चलाना चाहते है तो हमारी इस Post को अन्त तक पढ़ें

Flight Mode क्या है ?

Flight Mode को हम Airplane Mode भी कहते है जब आप Flight Mode को Enable करते है तो ये आपके Mobile के Transmission Signal को पूरी तरह से बंद कर देता है आसान भाषा में हम आपको बतायें तो जब आप अपने Mobile में Flight Mode को On करेंगे तो ना ही आप अपने Phone Internet चला पाएंगे और ना किसी को Call कर पाएंगे

Flight Mode को On करते ही आपके Mobile Phone का Cellular Network जैसे Bluetooth और Wifi अपने आप ही बंद हो जाते है Flight Mode आपकी Mobile की Battery को जल्द खत्म होने से बचाता है और जल्द चार्ज होने में भी मदद करता है

Read Also:- IMEI Number क्या है IMEI Number कैसे पता करें ?

Flight Mode को On कैसे करें ?

Flight Mode को On उतना ही आसान है जितना Wi-Fi को On करना जिस तरह आप अपने Mobile Phone मे Wi-Fi को On करते है उसी तरह से आप अपने Mobile Phone में Flight Mode को On और Off कर सकते है इसको इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है हम आपको Flight Mode को On-Off करने के 3 तरीके बताने बताने वाले है

#1

  1. सबसे पहले आपको अपने Notification को नीचे की तरह Slide करें
  2. अब आपको इसमे Flight Mode या Airplane Mode को खोजना है और उस पर Click कर देना है
  3. इतना करते ही आपके Mobile Phone में Flight Mode On हो जायेगा अगर आप इसको Off करना चाहते है तो इसी Process को Follow करें और आपके Mobile Phone में Flight Mode Off हो जायेगा

अब हम आपको Flight Mode को On-Off करने दुसरे तरीके के बारे में बताने वाले है जिसकी मदद से भी आप अपने Mobile Phone में Flight Mode को On और Off कर सकते है

Read Also:- पानी में भीगे Mobile को कैसे ठीक करें ?

#2

  1. सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone की Settings में आना है
  2. अब आपको More पर Click करना है और आप यहाँ से भी Flight Mode को On और Off कर सकते है

Read Also :- TrueCaller में से अपना Number कैसे हटायें ?

#3

आप अपने Power Button की Help से भी अपने Mobile Phone में Flight Mode को On और कर सकते है तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते है

  1. आपको अपने Power Button को थोड़ी देर दबाना है
  2. अब आपके सामने 3 Option आ गए होंगे 1.Flight Mode या Airplane Mode 2.Switch Off और Restart या Reboot
  3. आपको Flight Mode या Airplane Mode पर Click करते ही आपके Mobile Phone में Flight Mode On हो जायेगा
  4. अगर आप इसे Off करना चाहते है तो इसी Process को Follow करके इसे Off बड़ी आसानी कर सकते है

Read Also :- बिजली का Bill कैसे कम करें ?

Flight Mode में Internet कैसे चलायें ?

अब तक तो आप Flight Mode के बारे में जान गए होगे Flight Mode में Internet Use करना बहुत ही आसान है आप कुछ Steps को Follow करके अपने Smart Phone में Flight Mode को On करने Internet चला सकते है और अपने दोस्तों को इस Trick के जरिये चौंका सकते है

  1. सबसे पहले आपको अपने Mobile Phone में Flight Mode को On करना है
  2. और फिर आपको अपने Mobile Phone के Dialler को Open करना है
  3. इसके बाद आपको उसमे “*#*#4636#*#*” Dial करना है
  4. ये Code डालते ही एक PopUp Open होगा उसमे आपको 3 Option दिख रहे होंगे 1.Phone Information 1 2.Phone Information 2 और Wi-fi Information
  5. अब आपको अपने Internet वाली Sim को Select करना है मतलब आपकी जिस Sim में Internet है
  6. अब आपके सामने एक New Window Open होगी आपको यहाँ पर “Mobile Radio Power” को On कर देना है
  7. इसके बाद आपको थोडा नीचे आना है और “More” पर Click है और “Enable Data Connection” पर Click करना है

अब आप अपने Mobile में Flight Mode को On करके Internet चला सकते है अगर आपको हमारी ये Post अच्छी लगी हो तो आप हमारी इस Post को अपने दोस्तों के साथ जरुर Share करें और हमारी मेहनत को सफल बनायें

Read Also :- Free में Live IPL कैसे देखें ? 2020

Conclusion:-

हम उम्मीद करते है कि आपको Flight Mode क्या है Flight Mode में Internet कैसे चलायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading