Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको 6 Best Useful Hack Tips & Tricks के बारे में बताएँगे
Hello Friends आज इस Post में हम आपको कुछ ऐसे Hacks Tips & Tricks के बारे बताने वाले है जिनके बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे अगर आप इन Tips & Tricks के बारे में जानना चाहते है तो आपको हमारे इस Post को अन्त तक पढ़ना होगा क्योंकि आप इन Tips & Tricks के बारे में तभी जान पाएंगे तो चलिए आइये जानते इनके बारे में
6 Best Useful Hack Tips & Tricks
1.PrivNote
अगर आप किसी को एक Online Note भेजना चाहते है और आप चाहते है कि Receive करने वाला Person एक बार इस Note को पढ़ ले जब वो User दूसरी बार पढ़ना चाहे तो तो वो Note अपने आप ही Delete हो जाये तो ये आप PrivNote Website के जरिये कर सकते हो
इसके लिए आपको PrivNote कि Official Website पर आना है और वहाँ पर आपना Note लिखकर नीचे Creat Note पर Click करना है इसके बाद आपको एक Link मिल जाएगी आपको उस Link को Copy करना है और अपने Friends के पास भेज देना है आपका Friend उस Link पर Click करके उस Note एक बार ही पढ़ सकेगा
2.Chrome Bookmark
Friends आप सभी अपने LapTop या Computer में अपनी मनपसंद Websites को Bookmark को जरुर करते होंगे और जो Bookmark है वो बहुत ज्यादा Space लेता है क्या आपने सोचा है कि आप इसको किस तरह से कम कर सकते है यदि नहीं तो आइये जानते है की इसको किस तरह से कम किया जाता है
- सबसे पहले आपको अपने Bookmark पर Right Click करना है
- इसके बाद आपको Edit पर Click करना है
- अब आपको Name में जो भी नाम पड़ा है उसका Delete कर देना है और नीचे Save Button पर Click करना है
Save पर Click करते ही आपके Bookmark का Space कम हो गया होगा और आपको आपने Bookmark Website का Logo दिख रहा होगा
Read Also :- Voter List में अपना नाम कैसे Check करें ?
Read Also :- Voter List में अपना नाम कैसे जोड़ें ?
Read Also :- Aadhar Card पर कितने SIM Active है कैसे पता करें ?
3.Confidental Email
अगर आप किसी के पास Confidental Email भेजना चाहते है और आप चाहते है कि उस Email को उस Person के आलावा कोई भी Access ना कर पाए तो आप ये Gmail कि मदद से कुछ आसान Steps को Follow करके उस Email को Confidental कर सकते हो
Computer
- सबसे पहले आपको Gmail को Open करके एक Email Compose करना है
- इसके बाद आपको अपना Email Type करना है और नीचे Lock Icon पर Click करना है
- इसके बाद आपको Set Expiration में Email Expiry Time Select करना है
- अब आपको नीचे SMS PassCode को Select करके Save पर Click करना है
- अब आपको उस Person का Email डालना है जिसको आपको उस Email को भेजना चाहते है
- इसके बाद आपको Email को Send करना है लेकिन Send करने से पहले आपको उस Person का Mobile Number भी डालना है जिससे वो इस Email को Open कर सके OTP के जरिये
Mobile
- सबसे पहले आपको अपने Gmail App को Open करना है और एक Email Compose करना है
- इसके बाद आपको उस Person की Email Id डालनी है जिस Person को Email भेजन चाहते है
- इसके आपको अपना Email Type करना है और ऊपर Right Side में 3 Dotts पर Click करना है
- अब आपको Confidental Mode पर Click करना है इसके बाद आपको Expiry में Time और Passcode में SMS Passcode को Select करना है और Save कर देना है
- इसके बाद आपको Email Send करना है
- इसके बाद आपको Add Missing Information पर Click करके उस User का Mobile Number डालना है जिसके पास आप इस Email को भेजन चाहते है
Read Also :- SSL Certificate क्या है यह कैसे काम करता है ?
Read Also :- Google Account कैसे Delete करें ?
Read Also :- 10 Best Google Chrome Tips & Tricks
4.SsAvr.Com
Friends अगर आप एक Office में काम करते हो या आप या आपकी Team किसी Project पर मिलकर काम कर रहे है तो आप इस Website कि मदद से अपनी Team के साथ अपने Ideas को एक साथ सबके साथ Share कर पाओगे लेकिन इसके लिए आपका Mobile या Computer और आपकी Team Members के Mobile या Computer एक Server से Commect होने चाहिए
इसको Use करना बहुत आसान है आपको Simple इस Website को Open करना है और अपने Ideas या अपने Photo इस Website पर Share कर देनी है और जब भी आपकी Team का कोई Member इस Website को Open करेगा तो वो आपके Ideas को देख पायेगा
5.Wellpaper App
Wellpaper एक App है जो Digital Bellbing कि तरह कम करती है इस App कि मदद से आप अपने Mobile Phone पर Wallper लगा सकते है और ये Wallper के साथ-साथ आपकी Mobile कि सारी Activity को भी Track करता है आप एक 1 दिन में आप अपने Mobile को कितना Use करते हो ये सब
6.YouTube Full Screen
Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि Videos को देखने के लिए Youtube का इस्तेमाल बहुत ज्यादा किया जाता है और ज्यादातर लोग Videos को Full Screen पर देखना पसंद करते है और Video को Full Screen करने के लिये लोग FullScreen Icon पर Click करते है
लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसी Trick लेकर आये है जिसकी मदद से आप अपने YouTube Video कि Full Screen एक Swipe में कर सकते हो इसके लिए आपको अपने Mobile में YouTube को Open करके कोई एक Video को Play करना है इसके बाद आपको Video के ऊपर ऊपर कि ओर Swipe करना है
जब आप Video के ऊपर कि ओर Swipe करोगे तो आपकी Video Full Screen में Play हो जाएगी
Read Also :- Twitter Account Delete कैसे करें ?
Read Also :- Instagram Account Delete कैसे करें ?
Read Also :- किसी भी SIM का Mobile Number कैसे पता करें ?
Conclusion :-
इस Post में हमने आपको 6 Best Useful Hack Tips & Tricks के बारे में बताया है जिनका उपयोग करके आप अपने Friends को चौंका सकते हो और उनके बीच Smart बन सकते हो
हम उम्मीद करते है कि 6 Best Useful Hack Tips & Tricks की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें