Hello Friends Tech Gyan in Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Blogger में Powered By Blogger कैसे हटायें ? के बारे में जानेंगे
जैसे कि आप सब जानते है कि Blogger Website बनाने के लिए सबसे बढ़िया Platform है Blogger पर Website बनाने के लिए आपको एक रुपया भी खर्च करने की जरुरत नहीं है जब आप Blogger पर अपनी Website बनाते है जब आप Blogger की Theme Use करते है तो उसमे बहुत सी ऐसी चीजे होती है जिसकी हमें कोई जरुरत नहीं होती है
आप उनको हटाकर अपनी Website को एक Professional Website बना सकते है इस Post में हम आपको Blogger Theme के Footer में मिलने वाले Powered By Blogger को कैसे हटायें ? के बारे में बताने वाले है अगर आप इसे नहीं हटायेंगे तो कोई भी आपकी Website को देख कर बता सकता है कि आपकी Website Blogger पर है
Powered By Blogger क्या है ?
Powered By Blogger Blogger Theme के Footer में लिखा होता है इसका मतलब हमारी Website को Blogger के जरिये Creat किया गया है अगर आप इसको हटाना चाहते है तो इसकी जगह आपको Copyright देना होगा जैसे हमारी Website का नाम Techgyaninhindi.com है
तो हमको Blogger में Powered By Blogger की जगह Copyright © 2020 Tech Gyan In Hindi. लिखना होगा इसका अगर कोई आपकी Website के Content को Copy करता है तो आप उसको Copyright भेज सकते है आप उससे उस Content को Delete करने या उसको आपका Credit देने के लिए कह सकते है
Powered By Blogger को कैसे हटायें ?
अगर आपकी Website Blogger पर है और आप भी अपनी Website के Footer से Powered By Blogger को हटाना चाहते है तो आप हमारे इस Artical को पूरा पढ़ें इस Post में हम आपको 3 तरीके बताने वाले है जिनका उपयोग करके आप अपने Website के Footer से Powered By Blogger को बड़ी आसानी से हटा सकते है
Method 1.
- सबसे पहले आपको अपने Blogger Account में Login होना है और Theme Section में जाना है
- इसके बाद आपको Edit HTML पर Click करना है और Ctrl+F करके ”
]]></b:skin> ” Search करना है - अब आपको
]]></b:skin> के Just ऊपर #Attribution1 {display: none;} को Paste कर देना है और Save कर देना है
ये Process पूरा करने के बाद आप अपने Website पर Visit करके देख सकते है अब आपको अपनी Website के Footer में Powered By Blogger नहीं दिखेगा
Read Also :- अपनी Website के Content को Copy होने से कैसे बचायें ?
Method 2.
- सबसे पहले आपको अपने Blogger Account में Login होना है और Theme Section में जाना है
- इसके बाद आपको Customize पर Click करना है
- इसके बाद आपको Advanced Option में सबसे नीचे Add Css पर Click करना है और वहाँ पर आपको
#Attribution1 {display: none;}
को Paste कर देना है और फिर आपको Apply To Blog पर Click कर देना है
ये Process पूरा करने के बाद आप अपने Website पर Visit करके देख सकते है अब आपको अपनी Website के Footer में Powered By Blogger नहीं दिखेगा
Read Also :- SiteMap क्या है SiteMap कैसे बनाये ?
Method 3.
- सबसे पहले आपको अपने Blogger Account में Login होना है और Theme Section में जाना है
- इसके बाद आपको Edit HTML पर Click करना है और ऊपर Jump To Widget पर Click करके Attribution 1 को Select करना है
- अगर आपको Attribution का Option नहीं मिलता है तो आप Ctrl+F से Search भी कर सकते है
- Attribution 1 में आपको
<b:widget id='Attribution1' locked='true' title='' type='Attribution'>....</b:widget>
इस Code को Find करना है - Code मिलने के बाद आपको Code मे Lock= ‘true’ की जगह आपको Lock= “false” कर देना है और Save Theme पर Click करना है
ये Process पूरा करने के बाद आप अपने Website पर Visit करके देख सकते है अब आपको अपनी Website के Footer में Powered By Blogger नहीं दिखेगा
Read Also :- Meesho App क्या है Meesho App से पैसे कैसे कमायें ?
Conclusion
इस तरह से आप अपने Blogger Blog में से Powered By Blogger को Remove करके अपने Blog को Professional Luck दे सकते है Powered By Blogger हटने के बाद कोई नहीं बता सकता कि आपका Blog Blogger पर है लेकिन ये तब होगा जब आप अपने Blogger Blog में कोई Custom Domain को Add करेंगे
हम उम्मीद करते है कि आपको Blogger में Powered By Blogger कैसे हटायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है और हमारी इस Post को Ratting देना ना भूलें
sir ye batane ke liye thanks mai bhi ek bogger hu aur mujhe isi ki talash thi