WP Memory Limit कैसे बढ़ाएं ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको WP Memory Limit कैसे बढ़ाएं ? के बारे में बताएँगे

increase-wordpress-memory-limit

Friends अगर आप अपने WordPress Website में Newspaper 12 Theme Use करते है तो आपको अपने Theme के Welcome Dashboard में आपको WP Memory Limit का Error देखने को मिलता है अगर आप भी अपने WordPress Website में Newspaper 12 Use करते है तो आपको ये Error Show हो रहा होगा

Newspaper 12 WP Memory Limit Error कैसे देखें ?

  1. सबसे पहले आपको अपने WordPress Dashboard में Login करना है
  2. इसके बाद आपको Leftside में ऊपर Newspaper पर Click करना है
  3. इसके बाद आपको Right Side System Status के नीचे WP Memory Limit का Error Show हो रहा होगा

WP Memory Limit Error कैसे Fix करें ?

Without Plugin

  1. सबसे पहले आपको अपने C-pannel में Login होकर अपने File Manager को Open करना है
  2. इसके बाद आपको अपने उस Blog को Open करना है
  3. इसके बाद आपको WP Config.Php नामक File पर Edit Mode में Open करना है
  4. अब आपको define( 'WP_MEMORY_LIMIT', '512M' );को Add करके File को Save कर देना है

जब आप इस Code को अपनी Wp Config.Php में Add करोगे तो आपकी Wp Memory Limit Increase हो जाएगी

Read Also :- Newspaper 11 Theme Downoad

Read Also :- WordPress में Free SSL Certificate कैसे Install करें ?

Read Also :- WordPress के 11 जरुरी Plugins

With Plugin

  1. सबसे पहले आपको अपने Plugin Store में से wp-memory नामक Plugin को Install करके Open करना है
  2. इसके बाद आपको Update WordPress Memory Limit पर Click करना है
  3. अब आपको अपने WordPress की Memory दिख जाएगी आपको Arrow पर Click करके अपनी Limit को Set करके Fix It Now पर Click करके Update पर Click कर देना है

जब आप इन सभी Steps को Follow करेंगे तो आपकी WP Memory Limit Increase हो जाएगी

इसी तरह की बेहतरीन जानकारियों के लिए आप हमारी  Website Techgyaninhindi.com पर visit करते रहिए

Read Also :- WordPress Website में Ad Detecter कैसे लगायें ?

Read Also :- WordPress में User Registration कैसे Allow करें ?

Read Also :- 5 Best Keyword Research Tool

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है कि WP Memory Limit कैसे बढ़ाएं ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading