Android Mobile के 10 Security Tips

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Android Mobile के 10 जरुरी Tips & Tricks के बारे में बताएँगे

10-android-security-tips

Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि Android दुनिया का सबसे Popular Mobile OS (Operating System) है और Mobile Users भी इसे ज्यादा पसंद करते है क्योंकि Android Open Source OS है और इसलिए Hackers इसे बड़ी आसानी से Hack कर लेते है

इसलिए आपके लिए ये बहुत जरुरी हो जाता है कि आप अपने Android Mobile को Safe रखें इसलिए आज हम इस Post में हम आपको “Android Mobile के लिए 10 Security Tips” के बारे बताएँगे अगर आप भी एक Android Users है तो आप हमारे इस Post अन्त तक जरुर पढ़ें

1.Apps Download करने के लिए “Google Play Store” का उपयोग करें 

यदि आप अपने Android Mobile Phone में किसी प्रकार के Game और App को Download करने लिए आपको Google Play Store का उपयोग करना चाहिए क्योंकि आपको यहाँ पर आपको 100% Safe Apps को ही रखा जाता है और जो App Unsafe होती है Google उन्हें अपने Store से Delete कर देता है

आपको कभी भी किसी अन्य Store से अपने Android Mobile के लिए किसी प्रकार के App को Download नहीं करना चाहिए क्योंकि यहाँ पर आपको Virus और Malware का खतरा बहुत ज्यादा रहता है जो आपके Mobile के जरिये आपके Data को चुरा सकते है

2.अपने Phone को कभी Root न करें 

Root आपके Android के Operating System के साथ छेड़ छाड़ करने की पूरी अनुमति देता है इसका मतलब है कि आप अपने Android Mobile को अपने हिसाब से Customize और Modifie कर सकते है आपको ये बात सुनकर बहुत अच्छा लगा होगा

लेकिन जब आप अपने Android Mobile को जब Root करते है तो एक बार Root होने के बाद आपको इसे दोबारा से UnRoot नहीं कर पायेंगे और जाब आप Phone Root हो जाता है तो आपने Mobile की सभी Security टूट जाती है और जब आप अपने Phone में किसी गलत File को डालते है तो आपका फ़ोन ख़राब हो सकता है

3.अपने Mobile को UpDate रखें 

Android अपने System को समय-समय पर Update करता रहता है और हर Update के साथ अपने Users को नए-नए Feature ,Security के साथ-साथ अपने पुराने Bugs को Fix करता रहता है Android की Team इसमे Bugs को खोजती रहती है और उन्हें Update के जरिये Fix करती है

अपने Android Mobile को Update करने के लिए आपको Phone की “Settings” में “About Section” में आपको “System Update” का Option दिख जायेगा जब App System Update पर Click करेगे तो आपको आपने Android की Update की जनकारी मिल जाएगी

Read Also :- SSL Certificate क्या है यह कैसे काम करता है ?

Read Also :- Google Account कैसे Delete करें ?

Read Also :- 10 Best Google Chrome Tips & Tricks 

4.Android Device Manager को On रखें 

जब आपका Phone कहीं गिर जाता है ,चोरी हो जाता है या आप अपने Phone को कहीं रख कर भूल जाते है तब ये Option आपके Phone को खोजने और आपके Data को Recover करने के काम आता है जब आपके Phone में ये Option On होगा तो आप Google के एक Software की मदद से आप अपने Phone को Ring भी कर सकते है

अगर आपका Phone आपकी पहुँच से बहुत दूर है तो आप अपने Phone इसी की मदद से अपने Mobile के Data को Delete भी कर सकते और और साथ ही साथ आप अपने Phone को Lock और Restore भी कर सकते है इसकी मदद से आप अपने Phone की Location भी पता कर सकते है

5.फालतू के Apps को Delete कर दें 

आपको अपने Phone को सुरक्षित रखने के लिए आपको अपने Phone में से फालतू के सभी Apps को Delete कर देना चाहिए क्योंकि ये Apps आपके Phone के Data को अपने Server पर जमा करते रहते है इसके साथ-साथ ये App आपके Phone को Slow भी कर देते है

6.Antivirus का उपयोग करें 

जैसा कि आप सभी जानते है कि Android Phone बिना Internet के बेकार है और अगर Intenet है तो Virus का खतरा बना रहता है इसलिए आपको अपने Mobile को Virus से बचाने के लिए एक अच्छे से Antivirus” का उपयोग करना चाहिए और अगर हो सके तो उसे Update रखें

7.Cloud पर अपने Data का BackUp लें 

आपको Internet पर बहुत Cloud Service मिल जाएगी जो लोगों को Data Store करने की अनुमति देती है जब आप अपने Data को Cloud पर Upload कर देते है तो जब आपका Phone ख़राब हो जाता है या चोरी हो जाता है तो तब आप अपने Data को Internet की सहायता से Access कर सकते है

8.Bluetooth और Wifi को Off रहें 

ज्यादातर लोग अपने Mobile के Wifi और Bluetooth को On रहने देते है Wifi और Bluetooth के On रहने पर आपका Phone बड़ी आसानी से Hack हो सकता है इसलिए अपने Mobile के Wifi और Bluetooth को Off रखें जरुरत पड़ने पर हो On करें और फिर इनको Off कर दें

9.Phone पर Password का उपयोग करें 

ज्यादातर लोग Phone पर Password नहीं रखते है और रखते भी है तो ऐसा जिसे हर कोई Open कर सकते लेकिन ये उस समय बहुत बेकार सभी होता है जब आपको Phone चोरी या गुम जाता है इससे आपके Data को कोई भी बड़ी आसानी से Use कर सकता है इसलिए आपको अपने Phone पर Strong Password लगाना चाहिए

10.अपने Sim पर Lock लगायें 

Password आपके Phone को Protect करता है ना कि आपके SIM Card को मान लो आपका Phone कहीं गुम गया या चोरी हो गया तो कोई भी व्यक्ति आपके Sim Card को निकाल कर किसी दुसरे Phone में डालकर आपके Sim Card कोई भी गलत कम कर सकता है इसलिए आपको अपने SIM पर Lock लगाना आवश्यक है

Read Also :- Twitter Account Delete कैसे करें ?

Read Also :- Instagram Account Delete कैसे करें ?

Read Also :- किसी भी SIM का Mobile Number कैसे पता करें ?

Conclusion :-

इस Post में हमने आपको Android Mobile के 10 Security Tips के बारे में बताया है जिनका उपयोग करके आप अपने Friends को चौंका सकते हो और उनके बीच Smart बन सकते हो

हम उम्मीद करते है कि Android Mobile के 10 Security Tips की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading