Google Adsense Account को कैसे Delete करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Google Adsense Account को कैसे Delete करें ? के बारे में जानेंगे

how-to-delete-google-adsense-account

Google Adsense Google का ही Program है जो Youtube Channels,Blog और Websites पर Adds दिखता है जिस Youtube Channel Blog या Website पर ये अपने Adds को दिखता है ये उसके Owner को पैसे देता है आप यह भी कह सकते है कि Youtube Channel Blog और Website के Owner Google Adsense के Adds लगाकर उससे पैसे कमाते है

दोस्तों कई बार और कई कारणों से हमें अपना Google Adsense Accountको डिलीट करना पड़ता हैं वैसे दोस्तों ये तो आप अच्छी तरह से जानते होंगे की Adsense का Approvel मिलना कितना मुश्किल हैं लेकिन ये Approval मिलना जितना मुश्किल है उतनामुश्किल Google Adsense Account को Delete करना नहीं हैं और अगर आपके Account पर कोई Google Adsense की तरफ से कोई Warning आ गई तो आपका Account हमेशा के लिए बंद हो सकता है

Google Adsense Account को Delete क्यों करें ?

यदि आपका एक Youtube Channel या कोई Website है तो आप अपनी Website या Youtube Channel पर Adds लगाने के लिए जब Google Adsense के लिए Apply करते हैं तो कभी-कभी Google आपके Request को Cancle कर देता है क्योंकि आपने Google के Terms & Conditions का पालन सही तरीके से नहीं किया गया है

जब आप Google-Addsense के लिए बार-बार Apply करते हैं तो Google आपकी Request को Accpect नहीं करता है ऐसे में आपको दूसरे Account की आवश्यकता पड़ती है और जब तक आप अपने पुराने Adsense Account को जब तक Delete नहीं देंगे तब तक आप New Account नहीं बना सकते यदि आप अपने Google Adsense Accont को Delete करना चाहते हैं नीचे दिए गए Steps Follow करें

Google Addsense Account ds डिलीट कैसे करें ?

  1. सबसे पहले आपको अपने Browser में अपने Google Account से Login होना है
  2. अब आपको RightSide में Google Apps के Icon पर Click करना है
  3. इसके बाद आपको Account के Option पर Click करना है
  4. और फिर आपको Left Side में Payments & Subscriptions पर Click करना है
  5. अब आपको Manage Payment Methods पर Click करना है और ऊपर Settings पर Click करना है
  6. इसके बाद में आपको नीचे Close Payment Profile पर Click करना है और कोई एक Reason Select करना है
  7. इसके बाद आपको Continue पर Click कर देना है Continue पर Click करने के बाद आपका Account Delete हो जायेगा
  8. Open Browser>> Click On Google Apps Icon In Right Side>> Click Accounts>> Click On Payments & Subscriptions In Left Side>> Click On Manage Payment Methods >> Click On Close Payment Profile >> Click On Continue 

Note :- अगर आप अपने Google Adsense Account को हमेशा के लिए Delete  करना चाहते है तो इसके लिए आपको अपना G-mail Account को Permanently Delete करना पड़ेगा

Read Also :- Google Account कैसे Delete करें ?

Read Also :-Free में Live IPL कैसे देखें ? 2020

Read Also :- Zip File क्या है Zip File कैसे बनाये और Zip File को कैसे Unzip करें ?

Conclusion :-

इस तरह से आप अपने Google के Adsense Account को Close कर सकते है अगर आप इसी Account को दोबारा से Open करना चाहते है तो आप बड़ी आसानी से Open भी कर सकते है Open करने के लिए आपको Google Adsense की Official Website पर जाना होगा और आपका Account Automatic Active हो जायेगा

हम उम्मीद करते है कि आपको Google Adsense Account को कैसे Delete करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

  1. Mere Adsense me desh ka name dosra he pin kahin dosre pate par paunch gaya he

    I’d veryfi ko kah raha he tab closh hoga Adsense mera ek you tube chenal he sir please help me

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading