5 Best Keyword Research Tool

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको 5 Best Free Keyword Research Tool के बारे में बताएँगे

5 Best Keyword Research

Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि Bloggers को अपने New Blog Post को लिखने के लिए Keyword Research कितना जरुरी होता है अगर आप अपनी Post के लिए सही Keyword Research करते है तो आपकी Post पर भर भर के Traffic आता है

वहीँ अगर आप अपनी Post को बिना Keyword Research किये लिखते है तो आपकी Post को Google Index होने के लिए भी Time लग सकता है अगर आप अपनी Latest Post को Google में Fast Index करने के साथ-साथ उससे पैसे कमाना चाहते है तो आपको सही से Keyword Research करना बहुत जरुरी है

लेकिन आप तो सभी जानते है कि ज्यादातर Keyword Tool Paid और बहुत Costly होते है जिन्हें Afford कर पाना New Blogger के लिए संभव नहीं नहीं है लेकिन अगर आपको उस Keyword का Trail मिल जाये तो काम चल सकते है आज इस Post में हम आपके लिए 5 Best Free Keyword Research Tool के बारे बताने वाले है

ये Tool Free तो नहीं है लेकिन आप इनके Trail को Use करके इनकी Performance को Check कर सकते है इनके Trail को Use करने के लिए आपको इन पर एक Account Create करना होता है और आप इनके Free Trail को एक दम Free में Use कर सकते है

5 Best Keyword Research Tool 

  1. Moj
  2. Keyword Planner
  3. ahrefs
  4. semrush
  5. Ubersuggest

1.Moz

Moz एक Paid Tool है लेकिन आप इसके Pro Version 1 महीने के लिए बिल्कुल Free में Use कर सकते हो इसके लिए आपको अपने Debit Card या Credit Card की Details को इनके साथ Share करना होता है जब आप Trail खत्म हो जाता है तो आपके Debit या Credit से अपने आप पैसे कट जाते है

अगर हम इनके Data की बात करें तो इनके पास 500 Million से ज्यादा Keyword का Data है और 100000 से ज्यादा Local Business की Lisiting है और तो और इनके पास 43.1 Trillion से ज्यादा Links Index है और 8 Million से ज्यादा SERPs Analyzed है

Features 

  1. Keyword Research 
  2. Rank Tracking 
  3. Site Crawl 
  4. On Page Optimization 
  5. Link Research

Plan 

अगर हम Moz के Plans के बात करें तो आपको इससे 4 Plan देखने को मिल जाते है Standard इसका Price $99/M है Medium इसका Price $179/M है Large इसका प्राइस $299/M है और Premium इसका Price $599/M है लेकिन इसके Medium Plan का आपको 1 Month Trail मिलता है

अगर आप इसके Medium Plan पर मिलाने वाले Free Trail को Use करना चाहते है तो आप इस “Link” पर Click करके इसके Free Plan को Book कर सकते है Book करने के बाद आपको अपनी Profile में जाकर इसमे Plan को Cancel कर देना है ताकि महीना समाप्त होने से पहले आपको कोई Charge न लगे

2.Keyword Planner 

Keyword Planner एक Google का Tool है ये Tool एक दम Free है आप इसका उपयोग Only Keyword Research करने के लिए Use कर सकते है इसके बारे में हमको ज्यादा कुछ नहीं पता है लेकिन ये एक Free Tool है आप इसकी मदद से अपनी Website की Post के लिए Free में Keyword Research कर सकते है

3.ahrefs 

Ahrefs Tool अपने आप एक Webmaster Tool है ये Tool एक Premium Tool है यहाँ पर आपको किसी भी प्रकार का कोई Trail नहीं मिलता है अगर आपको इस Tool को Use करना है तो इसके लिए आपको पैसे Pay करने होंगे तभी आप इस Tool को Use कर पाएंगे

Plan 

Ahrefs Tool आपको 4 प्रकार के Plan Provide करता है Lite जिसकी Price $99/M है Standard जिसकी Price $199/M है Advace जिसकी Price $399/M है और Enterprise जिसकी Price $999 है इसमे आपको बहुत सारे Feature मिलते है

Feature 

वैसे तो इसमे आपको बहुत सारे Feature देखने को मिलते है लेकिन हम आपको इसके कुछ Powerful Feature के बारे में बताने वाले है जो इस Tool को सबसे Unique और सबसे अलग बनाते है लेकिन ये Tool भी बाकि Tools की तरह आपको कुछ Tool को Free Use में करने के लिए देता है जिनको आप इस “Link” पर Click करके Explore कर सकते है

  1. Site Explorer 
  2. Keywords Explorer 
  3. Site Audit 
  4. Rank Tracker 
  5. Content Explorer 

4.Semrush 

Semrush भी एक All In One Tool है लेकिन ये Tool आपको इसे Use करने के लिए कुछ दिन का Free Trail Provide करता है लेकिन इसके लिए आपको इनको अपने Debit Card या Credit Card की Details को Provide करना होता है लेकिन Trail Active होने के बाद इसके Plan को Cancel कर सकते हो

Semrush आपको 50 से भी ज्यादा Tool Provide करता है और इन सभी Tools को Free Trail के दौरान Use भी कर सकते है

Features 

  1. Keyword Research 
  2. On Page SEO 
  3. Competitor Analysis 
  4. Local SEO 
  5. Rank Tracking 

Semrush आपको बहुत सारे Tool Provide करता है इनकी मदद से आप अपने Website को जल्द से जल्द Rank करा सकते है अगर आप इसके सभी Tool को Explore करना चाहते हो तो आप इस “Link” पर Click करके SemRush के सभी Tools को Explore कर सकते हो

Plan 

अगर हम semrush के Plans की बात करें तो ये अपने Users को 3 Plans Provide करता है जो इस प्रकार है Pro जिसका Price $199/M है GURU जिसका Price $229/M है और Business जिसका Price $449 है आप इसके Guru और Pro Plan को 7 दिन के लिए Trail में Use कर सकते हो

5.Ubersuggest 

Ubersuggest भी एक Paid Tool है लेकिन ये Tool भी आपको 7 दिन के लिए Free Trail करता है इस Tool को Use करना बहुत आसान है इस Tool को Neil Patel के जरिये Develope किया गया है जो एक दम सही से काम करता है

Feature 

  1. Website Traffic Checker 
  2. A paragraph Rewriter 
  3. Backlink Checker 
  4. SEO Analyzer 
  5. Open Graph Generator 

Plan 

Ubersuggest आपको 3 प्रकार के Plan Provide करता है इनको आप Per Month और Lifetime के लिए Use कर सकते है इसके Plan कुछ इस तरह है Individual जिसका Price $12/Month है और आप इस Plan को Lifetime के लिए 120$ में Use कर सकते है

Business Plan को आप एक महीने के लिए आप $20 और Lifetime के लिए $200 में Use कर सकते हो और Enterprise Agency Plan को आप एक महीने के लिए $40 में और Lifetime के लिए $400 में Use कर सकते है ये सबसे Affordable Tool है जिसे आप Lifetime के लिए भी Buy कर सकते है

इसी तरह की बेहतरीन जानकारियों के लिए आप हमारी website Techgyaninhindi.com पर visit करते रहिए

Read Also :- WordPress Website में Ad Detecter कैसे लगायें ?

Read Also :- WordPress में User Registration कैसे Allow करें ?

Read Also :- Newspaper 11 Theme Downoad

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है कि 5 Best Keyword Research Tool की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading