Hello Friends Tech Gyan In Hindi mइ आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको E-Commerce क्या है ? E-Commerce Kya Hai In Hindi के बारे में बताएँगे
E-Commerce क्या है ? E-Commerce Kya Hai
Internet के द्वारा किया जा रहा कोई भी व्यापार जिसमें उत्पादन या सेवाओं को खरीदना या बेचा जाता है। उसे E-Commerce कहते हैं आज के समय में E-Commerce का बिजनेस बड़े शहरों तक ही सीमित नहीं है। बल्कि छोटे छोटे शहरों में भी इसका लाभ लोगों को मिल रहा है
चाहे हम किसी भी Product की बात करें या नया सामान खरीदने की या पुराना सामान बेचने की हम E-Commerce के द्वारा आसानी से यह सब Sell सकते हैं।आज के समय में इस Platform का सबसे ज्यादा Use हो रहा है पहले के समय में हम कोई भी सामान खरीदते थे तो हमें पैदल दुकान पर जाना होता था
लेकिन आज के इस Internet के युग में हमें कहीं जाने की जरूरत नहीं है। हम घर बैठे ही अपनी मनपसंद Product को E-Commerce के द्वारा बुला सकते हैं जिसमें हमें कोई भी Extra पैसे देने की भी जरूरत नहीं रहती है अगर आप भी E-Commerce kya hai है इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आज के हमारे Post को अंत तक जरूर पढ़ें।
E-Commerce क्या है? (what is E-Commerce)
दोस्तों अब हम आपको बताएंगे कि E-Commerce क्या होता है E-Commerce को Internet Commerce और Electronic Commerce के नाम से जाना जाता है यह एक Online Business Model है जिसमें हम किसी भी Product को Online खरीद और बेच सकते हैं।
यह सब करने के लिए हमें Internet का होना बहुत जरूरी होता है यानी कि जब हम Internet के द्वारा कोई भी सामान खरीदते हैं भेजते हैं तो उसे ही E-Commerce कहते हैं। दूसरे शब्दों में कहा जाए की Online Shoping जैसे कि जूते, कपड़े, घर का सामान ,जैसे सभी Product यदि हम Internet के द्वारा खरीदते हैं तो यही E-Commerce के अंतर्गत ही आता है।
जैसे कि हम Offline किसी भी दुकान पर जाते हैं तो वहां हम अपने मनपसंद सामान को देखकर खरीद लेते हैं। उसी प्रकार आप E-Commerce की Compny जैसे Flipkart, Amazon, Meesho और अन्य Compny की Official Website पर जाकर अपने मनपसंद सामान खरीद सकते हैं।
इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है और ना ही किसी प्रकार का आपसे Extra Charge लिया जाएगा आज के समय में E-Commerce के ऊपर लोगों का बहुत ज्यादा भरोसा हो गया है वह Online Shoping करना ज्यादा पसंद करते हैं।
वह इसलिए क्योंकि Online Shoping करना बहुत सरल और आसान है क्योंकि इसमें हम अपने समय की भी बचत करते हैं। हम कभी कल्पना भी नहीं कर सकते E-Commerce के द्वारा यह सभी काम हो जाता है।
E-Commerce का इतिहास (History Of E Commerce)
जब साल 1994 में 11 अगस्त को दोपहर 1:00 बजे Feldan Version अपने पहले Computer की शुरुआत की थी और इसमें Net Market से Sting की CD को 12 पॉइंट $48 में खरीदा था जिसका भुगतान इन्होंने Credit Card से किया था इस CD का नाम Ten Summoner’s Tales था।
इस घटना के बाद से ही E Commerce की Service पूरी दुनिया में प्रारंभ हुई थी। और असल में इसी को E Commerce Transaction माना जाता है। क्योंकि दुनिया में पहली बार Online Transaction के दौरान Encryption Technology का उपयोग Online Shoping करने के लिए किया था। जो आज के समय में देखें तो आम बात है।
लेकिन वैसे तो E commerce का जन्म Internet के समय हो गया था क्योंकि बड़ी-बड़ी University, School संस्थाएं अपने Research Paper तथा पढ़ाई से जुड़ी सभी सामग्री का आदान-प्रदान Internet के द्वारा करते थे।
साल 1960 में Electronic Data Interchange का उपयोग करते हुए कई वाली Compnies ने मैं अपने जरूरी Documents को शेयर करना प्रारंभ कर दिया। American National Standard Institute नए साल 1979 में BusinessDocument Share करने के लिए एक मानक तैयार किया जिसका नाम ASC X12 दिया था।
उसके कुछ समय बाद E-Commerce Compny बनी जिसका नाम Amazon और Ebay था और इन Compnies के बनने के बाद E Commerce का चलन बहुत तेजी से पूरी दुनिया में फैल गया।
आज Amazon पूरी दुनिया की सबसे बड़ी E Commerce Compny जानी जाती है हम दुनिया के किसी भी कोने से Online अपने मनपसंद वस्तुओं को एक Click करके आसानी से खरीद सकते हैं असल में यही E-Commerce की ताकत है।
E-Commerce कितने प्रकार के होते है ? (Types of E Commerce)
अगर हम बात करें E-Commerce के Types की तो E-Commerce के 6 Types होते हैं लेकिन हम मुख्यता चार प्रकार के E-Commerce का उपयोग अपने बिजनेस में करते हैं E-Commerce ने खरीदी और बेचने वाली सभी Compny को बहुत ज्यादा फायदा कर दिया है।
पहले हर एक छोटी बड़ी जीत को खरीदने के लिए बाजार जाना पड़ता था लेकिन E-Commerce के द्वारा आप एक क्लिक पर अपने मनपसंद सामान बुला सकते हैं आइए जानते हैं E-Commerce के प्रकार के बारे में जैसे कि –
B2C – Business-to-Consumer: इस प्रकार के E-Commerce में व्यापारी (व्यक्ति या Compny) उत्पादों और सेवाओं को अपने ग्राहकों को बेचते हैं। यह उदाहरण के रूप में E-Commerce Website, Online Marketplace और E-Shop शामिल हो सकते हैं।
B2B – Business-to-Business: इस प्रकार के E-Commerce में व्यापारी अन्य व्यापारियों को उत्पादों और सेवाओं की आपूर्ति करते हैं। यह उदाहरण के रूप में Online वस्तु खरीददारी Portal और Electronic Business Networks शामिल हो सकते हैं।
C2C – Consumer-to-Consumer: इस प्रकार के E-Commerce में ग्राहक दूसरे ग्राहक को उत्पादों या सेवाओं की बिक्री करते हैं। यह उदाहरण के रूप में Online विज्ञापन Website और समुदायिक वितरण Platform शामिल हो सकते हैं।
B2C E-commerce: यह E-Commerce का एक उप-प्रकार है जहां व्यापारी और ग्राहक Mobile Device (Smartphone और Tablet ) के माध्यम से व्यापार और लेनदेन करते हैं। इसमें Apps और Mobile Websites शामिल हो सकती हैं।
E-Commerce के फायदे ( Advantage of E-Commerce )
दोस्तों E-Commerce के बहुत सारे फायदे हैं आइए जानते हैं की E-Commerce के कौन-कौन से फायदे हैं जो हमें Offline जैसी सुविधा में नहीं मिलता है
- आज के समय में लोगों की E-Commerce की बहुत ज्यादा जरूरत है क्योंकि आज के समय में Technology इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि लोग Online सामान खरीदना ज्यादा पसंद करते हैं।
- यदि कोई व्यक्ति E-Commerce के द्वारा किसी भी Product या Service को खरीदना चाहता है तो वह कोई Spesfic Area से नहीं बल्कि दुनिया के किसी भी कोने से खरीद सकता है।
- E-Commerce के द्वारा हर क्षेत्र के ग्राहक को अपने मनपसंद की उपयोगी वस्तु इस Platform पर आसानी से मिल जाती है।
- हम E-Commerce Platform पर किसी भी सामान को खरीदने के लिए 24 *7 किसी भी प्रकार की अपने समय के अनुकूल सामान खरीद सकते हैं।
- यदि हम इन E-Commerce के द्वारा कोई सामान खरीदते हैं तो हम उस वस्तु का Review आसानी से देख सकते हैं जिससे हमें उस Product की Quality के बारे में आसानी से पता चल जाता है।
- E-Commerce के द्वारा हम अपनी जरूरत के वे सभी सामान आसानी से बुला सकते हैं जो हमें जरूरत हो इस Platform की सबसे बड़ी खासियत दिए हैं कि इससे हम घर बैठे आसानी से सामान से खरीद सकते हैं।
E-Commerce के नुकसान (Disadvantage Of E-Commerce )
दोस्तों जिस प्रकार E-Commerce के कई फायदे हैं उसी प्रकार इसके बहुत सारे नुकसान भी है। क्योंकि आज के समय में सभी काम Online किए जाते हैं तो इस Platform से कई प्रकार के Customer को नुकसान भी झेलना पड़ता है।
आइए जानते हैं वह कौन-कौन से नुकसान है जो E-Commers Platform पर अक्सर होते रहते हैं जो E-Commers Platform पर अक्सर होते रहते हैं जैसे कि –
- E-Commerce के माध्यम से यदि कोई भी ग्राहक कोई सामान खरीदना है तो वह अपनी सुरक्षा और अपनी Personal Details को ध्यान में रखकर ही E-Commerce का उपयोग करना चाहिए। क्योंकि आज के समय में Hacking ऐसी जैसी कई Activity लोगों के साथ अक्सर होती है।
- यदि हम E-Commerce की मदद से कुछ भी खरीदते हैं तो उसके लिए हमारे पास एक Quality Internet की जरूरत होती है बिना Internet के हम E-Commerce से किसी भी प्रकार का Product नहीं खरीद सकते हैं।
- जब भी कोई भी व्यक्ति को E-Commerce की मदद से कोई सामान खरीदना है तो उस सामान को पहुंचने में 1 से 2 दिन लग जाते हैं और यदि हमारी Location कोई गांव है तो इस सामान को पहुंचने में लगभग 1 सप्ताह से भी ज्यादा लग जाता है।
- दोस्तों हम E-Commerce की Website पर आसानी से भरोसा नहीं कर सकते हैं क्योंकि आज के समय में कई Website Fraud भी रहती है जो देखने में तो E-Commerce Website जैसी होती है लेकिन अंदर से वह Fraud रहती है।
- E-Commerce के द्वारा जब भी हम कोई सामान खरीदते हैं तो उस सामान के बारे में जानकारी लेना बहुत जरूरी है क्योंकि हम उस सामान की Feature के बारे में जो जानते हैं उस हिसाब से ही लेना चाहिए नहीं तो इसमें हमारे साथ धोखाधड़ी हो जाती है।
Read Also:- 10 Free Web Development Website
Read Also:- 10 Best Custom ROM For Android OS
Read Also:- क्या आप Whats’App की इन 25 Tricks के बारे में जानते है ?
Read Also :- Whats’App Account को कैसे Delete करें ?
Read Also:- Android Mobile मे Whats App Call को कैसे Record करे ?
Conclusion
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको E-Commerce Kya hai in hindi होता है इसके बारे में विस्तार से सभी जानकारी बताई है अगर हम देखें तो आज के समय में E-Commerce धीरे-धीरे और तेजी से बढ़ रहा है आने वाले समय में इसके कई और बड़े रूप देखने को मिलने वाले हैं।
इसके लिए हमें प्रतिदिन कुछ नया नया सीखने की आवश्यकता है हमने इस लेख में E-Commerce से जुड़ी सभी जानकारी आपको बताई है आशा करते हैं दोस्तों हमारे द्वारा दी गई जानकारी से आप खुश होंगे
इसी प्रकार और भी जानकारी प्राप्त करने के लिए हमें Comment Box में Comment करें और ऐसा भी जानकारी अपने मित्रों को जरूर Share करें ताकि उन्हें भी E-Commerce के बारे में जानकारी प्राप्त हो धन्यवाद।