Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Advance PF कैसे निकालें ? के बारे में बताएँगे
Friends अगर आप किसी ऐसी जगह पर काम करते है जहाँ पर आपका PF कटता हो तो ये Post आपके लिए ही है क्योंकि इस Post में हम आपको Step By Step बताएँगे कि Advance PF कैसे निकालें अगर आप अपने अपने PF Account में जमा Advance PF को निकलना चाहते है तो इस Post को अंत तक जरुर पढ़ें
Advance PF निकालने से पहले इन बातों पर ध्यान दें
- Advance PF निकालने के लिए आपके पास UAN Number और उसका Password होना चाहिए
- आपके UAN Account की KYC Complete होनी चाहिए
- आपके पास आपका Aadhar Register Mobile Number होना चाहिए
- आपके पास आपकी Bank Passbook या Cancel Chek होना चाहिए
- आपके UAN Account में Enomination Complete होनी चाहिए
- आपके UAN Account में आपकी Profile Complete होनी चाहिए
अगर आपके UAN Account में ऊपर बताये गए 5 Points Complete है तो आप Advance PF के लिए Apply कर सकते है
Advance PF कैसे निकालें ?
- सबसे पहले आपको EPF की Official Website पर आना है और अपने UAN Number ,Password और Captcha को Fill करके Sign In पर Click करना है
- इसके बाद आपको ऊपर Online Services पर Click करके CLAIM (FORM-31,19,10C&10D) पर Click करना है
- इसके बाद आपको Bank Account के आगे अपना PF Linked Account Number डालना है Verify पर Click करना है
- अब आपके सामने एक PopUp आएगा उसके आपको Agree पर Click करके Proceed For Online Claim पर Click करना है
- इसके बाद आपको I Want To Apply For के सामने Advance (Form-31) को Select करना है
- अब आपको Select Service में आप जिस Compny का Advance PF निकलना चाहते है उसको Select करें
- इसके बाद आपको Advance PF निकालने का कोई एक कारण Select करना है
- अब आपको अपना Ammount Fill करना है जितना आप निकलना चाहते है
- इसके बाद आपको Employee Address में अपना पूरा पता Fill करना है
- अब आपको अपनी Bank Passbook या Cancel Check की Scan Copy को Upload करके Terms को Accpect करके नीचे Get Aadhar OTP पर Click करना है
- इसके बाद आपके Aadhar Register Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको OTP Fill करना है और Submit पर Click करना है
जब आप ऊपर बताये सभी Steps को Complete कर लेंगे तो आप सफलतापूर्वक Advance PF के लिए Apply हो जायेगा अब आपको 7 से 8 दिन का Wait करना है 7 से 8 दिन Complete होने के बाद Advance PF का पैसे आपके Account में आप जायेंगे
Read Also :- E-Shram Card में Bank Account Details कैसे बदलें ?
Read Also :- E-Shram Card के पैसे कैसे Check करें ?
Read Also :- PF Balance कैसे Check करें ? 2022
Read Also :- E-Shram Card कैसे Download करें ? 2021
Read Also :- E-shram Card कैसे Delete करें ? 2022
Conclusion :-
हम उम्मीद करते है कि आपको Advance PF कैसे निकालें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर इस Post से Related आपके मन में कोई सवाल है तो आपको हमको नीचे Comment Box के जरिये पूंछ सकते है