TurtlemintPro क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको TurtlemintPro क्या है इससे पैसे कैसे कमायें के बारे में बताएँगे

TurtlemintPro क्या है इससे पैसे कैसे कमायें

Friends जैसा कि आप सभी जानते है आजकल वाहनों की संख्या दिन प्रतिदिन बढती जा रही है ऐसे में अगर आपके पास भी एक Motercycle या 4 पहिया वाहन है तो आपने उसका बीमा तो कराया ही होगा क्योंकि जब कभी आपकी गाड़ी की टक्कर हो जाती है वो उसका सारा खर्च बीमा Compny उठाती है

वहीँ ऐसे में आपकी कोई जन सेवा केंद्र या किसी प्रकार की दुकान है है तो हम आपके लिए एक ऐसे App लेकर आये है जिसकी मदद से आप अपने Customers को अन्य Services के साथ साथ बीमा करने की सुविधा भी प्रदान करा सकते है अगर आप इस App के बारे में जानना चाहते है तो आप हमारी इस Post को अंत तक जरुर पढ़ें

TurtlemintPro क्या है ?

TurtlemintPro एक Insurance App है इसकी मदद से आप सभी प्रकार के Insurance को बेचकर अपने व्यवसाय को नई बुलंदियों पर पहुंचा सकते हो आप इस App की मदद से Health Insurance ,Car Insurance ,Bike Insurance आदि प्रकार के Insurance अपने Customers को Provide करा सकते है

TurtlemintPro पर Account कैसे बनायें ?

  1. सबसे पहले आपको Play Store से TurtlemintPro App को Install करना है
  2. इसके बाद आपको App को Open करना है और नीचे Create An Account पर Click करना है
  3. अब आपको अपना Mobile Number Enter करना है और Otp को Fill करके Verify OTP पर Click करना है
  4. इसके बाद आपसे आपका Insurance Experience पूंछा जायेगा आपको अपना Experience Select करना है और नीचे Create Your Account पर Click करना है
  5. अब आपको आपना Name और Email Id Fill करनी है और नीचे Create Account पर Click करना है

Friends जब आप इन आसान से 5 Steps को पूरा करेंगे तो आपका Account सफलतापूर्वक Create हो जायेगा इसके बाद आपको अपने Account को Use करने के लिए उसकी KYC Complete करनी होगी KYC Complete करने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करना है

TurtlemintPro Account की KYC कैसे Complete करें ?

  1. सबसे पहले आपको अपने App को Open करना है और Right Side में Upar Profile Icon पर Click करना है
  2. अब आपको My Account पर Click करके Fill Details पर Click करना है
  3. सबसे पहले आपको अपने Pan Card को Upload करना है और Save And Continue पर Click करना है
  4. इसके बाद आपको अपना Aadhar Card Front और Back Side से Upload करना है और Save And Continue पर Click करना है
  5. अब आपको अपने Account की Details को Fill करना है और Save And Continue पर Click करना है
  6. इसके बाद आपको अपनी Educational Details को भी Fill करना है और Save And Continue पर Click करना है
  7. अब आपको अपनी Business Details को Fill करना है और Save And Continue पर Click करना है

Friends जब आप इन सभी Steps को Complete कर लेंगे तो आपकी KYC Details Submit हो जाएगी इसके बाद Compny आपकी Details को Verify करेगी जैसे हो Compny आपकी Details को Verify करेगी तो आप अपनी App से Insurance Sell कर सकते है

TurtlemintPro से पैसे कैसे कमायें ?

आप TurtlemintPro App से कई प्रकार से पैसे कम सकते है हमने आपको नीचे कुछ तरीकों के बारे में बताया है आप इनको Follow करके पैसे कमा सकते है

Refer करके :- अगर आप TurtlemintPro App को किसी को Refer करते है तो आप अच्छे पैसे कमा सकते है इसके लिए आपको अपने TurtlemintPro App में Refer पर Click करके अपने Referal Link से किसी को भी Join करा सकते है

Insurance Sell करके :- जैसे कि हम आपको पहले हु बता चुके है कि TurtlemintPro App एक Insurance App है आप इस App की मदद से Insurance Sell करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है वो भी बिना किसी प्रकार के Inesment के

TurtlemintPro App से पैसे कमाने के और भी कई तरीके है लेकिन हमको इन दोनों तरीकों से अच्छा कोई और तरीका नहीं लगा इसलिए हमने आपको इस App से पैसे कमाने के इन दो तरीकों के बारे में बता दिया हम आशा करते है कि आपको हमारा ये Post पसंद आया होगा

Read Also :- 1xBet App क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- Zupee Ludo Gold क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- Amazon Pay Account बनाकर पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- 2021 में PayTm से पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- Quora क्या है Quora से पैसे कैसे कमायें ?

Conclusion :-

हम उम्मीद करते है आपको TurtlemintPro क्या है इससे पैसे कैसे कमायें ? की जानकारी पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है या आप हमारी Mail Id Techgyaninhindi09@gmail.com पर mail कर सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading