Amazon AWS क्या है यह कौन-कौन सी Service देता है ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में हम आपको Amazon AWS क्या है यह कौन-कौन सी Service देता है ? के बारे बताएँगे

amazon-aws

Friends जैसा कि आप सभी जानते है कि Amazon विश्व की सबसे बड़ी E-Commers Compny है यह Shoping के साथ-साथ लोगों को पैसे कमाने का भी अवसर देती है इसके साथ Amazon की AWS नाम की एक और Service है इसके बारे हम आपको इस Post बताएँगे

Amazon AWS क्या है यह कौन-कौन सी Service देता है ?

AWS क्या है ?

AWS को हम Amazon Web Service के नाम से भी जानते है यह एक Remote Computing Service है जो हमें Unlimited Bandwidth और Customer Support के साथ Cloud Computing Service देती है इस Cloud Computing Service को हम अपनी App या Website के लिए Use कर सकते है

2006 में Cloud Solution ने Amazon को AWS यानि Amazon Web Service का Concept दिया था और Amazon ने अपनी IT Mangement Team के साथ मिलकर AWS को तैयार किया था लेकिन शुरू-शुरू में AWS की कीमत बहुत ज्यादा थी और Bandwidth भी कम थी

Read Also :- Mobile और LapTop से Email Id कैसे बनायें ?

Read Also :- Pinterest क्या है Pinterest Account कैसे बनायें ?

Read Also :- Server क्या है यह कैसे काम करता है ?

जब कोई Amazon की AWS Service को खरीदता था तो उसकी Website या Blog पर Server कभी-कभी Down रहता था क्योंकि AWS की Hosting की Bandwidthबहुत कम थी लेकिन धीरे-धीरे Amazon ने इसे दूर कर दिया और Amazon ने इसे Webstore का नाम दिया और फिर AWS “Amazon Web Service” का नाम दिया

AWS (Amazon Web Service) की List 

  1. Compute
  2. Storage
  3. Migration
  4. Network And Content Delivery
  5. Management Tools
  6. Security या Identity Purpose
  7. Messaging

1.Compute

अगर आपके पास एक Computing Domain है और आप अपने Data को किसी दुसरे Data के साथ जोड़ना चाहते है तो इसके लिए आप AWS आपको कई तरह की Service देता है

  • Elastic Compute Cloud (EC2)
  • Lambda
  • Elastic Beanstalk
  • Amazon LightSail

2.Storage 

अगर आपके पास एक Storage Domain है और उस Domain के Data को AWS में Store करना चाहते है तो AWS हमको Storage के लिए बहुत सी Service देता है

  • Simple Storage Service (S3)
  • Elastic Block Store
  • Amazon LightSail

3.Migration 

अगर आपके पास एक Migration Domain है यानि आप उस Domain के Data को एक जगह से दूसरी जगह भेजना चाहते है तो AWS हमको 2 तरह की Service Provide करता है

  • Database Migration Service
  • Snowball

4.Network And Content Delivery

यदि आपके पास एक Network And Content Delivery Domain है यानि आप अपने Domain के Content को Network के जरिये Migrate करना चाहते है तो AWS हमको इसमे खास 2 तरह से Service Provide करता है

  • Amazon Route 53
  • AWS Cloud Front

5.Management Tool 

अगर आपके पास एक Financial Domain है और उस Financial Domain पर ही अपने Customers की जानकारी को Manage करना चाहते है तो AWS आपको इसमे 3 प्रकार की Service देता है जिनकी मदद से आप अपने Customers के Data को बड़ी आसानी से Manage कर सकते है

  • AWS CloudWatch
  • AWS CloudFormation
  • AWS CloudTrail

6.Security या Identity Purpose 

यदि आपके पास एक Security Domain है यानि आप अपने Users के Data और उनकी Identity को Secure रखना चाहते है तो इसके लिए AWS हमको 3 तरह की खास Service Provide करता है

  • AWS IAM
  • AWS KMS
  • AWS Shield

7.Messaging 

Friends अगर आपके पास Social Messaging Domain है और आपके Users आपके Domain का Use करके Message या Email एक जगह से दूसरी जगह भेजते है तो इसी चीज को Host करने के लिए AWS हमको 4 तरह की Service देता है

  • Amazon SQS
  • Amazon SNS
  • Amazon SES
  • Amazon PinPoint

Read Also :- SSL Certificate क्या है यह कैसे काम करता है ?

Read Also :- Googel Firebase क्या है यह किस काम आता है ?

Read Also :- Google Cloud क्या है यह किस काम आता है ?

Conclusion :-

इस Post में हमने आपको Amazon AWS क्या है यह कौन-कौन सी Service देता है ? के बारे बताया है आप AWS को उपयोग कई प्रकार से कर सकते है आप AWS को एक साल तक Free Trail के रूप में Use कर सकते है

हम उम्मीद करते है कि आपको Amazon AWS क्या है यह कौन-कौन सी Service देता है ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

  1. बहुत ही बेहतरीन तरीके से समझाया !धयन्वाद visit my site also…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading