Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम होई गणेश कुमार इस Post में आप Bitcoin क्या है Bitcoin कैसे खरीदें और बेचें ? के बारे में जानेंगे
दुनिया में हर देश के Currency की अलग-अलग होती है और हर देश की Currency का अपनी Value और अपनी-अपनी कीमत होती है आप जिस Country में जाओगे उस देश में Currency आपको अलग मिलेगी और उसकी अपनी अलग कीमत होती है जिस तरह भारत की Currency रूपए है और अमेरिका की Dollar
इसी तरह Internet पर एक ऐसी Currency है जो Virtual है जिसका नाम Bitcoin है जिसके बारे में हर कोई जानना चाहता है Bitcoin के बारे आपने जरुर सुना होगा Bitcoin एक बहुत ही Popular Currency है जिसके बहुत Time हो चुका है Bitcoin एक Open Payment Gateway है Bitcoin की मदद से आप International Payment कर सकते है
Bitcoin क्या है ?
Bitcoin एक Digital या Virtual Currency है Bitcoin को Digital Wallet में रखा जाता है ये एक Open Source Payment Gateway है Bitcoin को Digital Wallet में रखा गया है और इसे कोई भी Use कर सकता है Virtual Currency को हम हर जगह Use कर सकते है लेकिन छू नहीं सकते और ना ही देख सकते है
Bitcoin हमको एक Point के रूप में मिलता है जिसे हम अपनी Currency के हिसाब से अपनी Currency में Convert कर सकते है अब आप सोच रहें होंगे कि हम Bitcoin को देख और छू नहीं सकते तो हम इसे कैसे Use करेंगे हम आपको बताना चाहेंगे कि Bitcoin को आप अपने Bank Account में Transfer भी कर सकते है
Bitcoin को आप किसी दुसरे Person को भी भेज सकते है और किसी दुसरे Person से Accpect भी कर सकते है आज की Date में 1 Bitcoin की कीमत 2974300 भारतीय रुपए के बराबर है लेकिन ध्यान रहे की Bitcoin की कीमत घटती बढ़ती रहती है Bitcoin की कीमत जानने के लिए आपको 1 Bitcoin In inr लिखकर Search करेंगे तो आपको Bitcoin की Rate का पता चल जायेगा
Read Also :- Meesho App क्या है Meesho App से पैसे कैसे कमायें ?
Bitcoin कैसे ख़रीदे ?
अब तो आप Bitcoin के बारे में बहुत कुछ जान गए होंगे अब हम आपको Bitcoin कैसे ख़रीदा जाये उसके बारे में बताने वाले है Bitcoin को खरीदना बहुत आसान है Bitcoin को को Mobile Apps की मदद से खरीद सकते है Play Store में Bitcoin खरीदने के लिए बहुत सारे Apps मिल जायेंगे
लेकिन इस Post में हम आपको कुछ ऐसे Apps और Websites के बारे में बताने वाले है जो आपको Join करने पर आपको Bonus Provide करते है और ये Apps और Websites बहुत ही Secure और Safe है आप इन Apps और Websites से बढ़ी आसानी से Bitcoin को खरीद सकते है
Read Also :- RozDhan App क्या है RozDhan App से पैसे कैसे कमायें ?
- Unocoin
- ZebPay
- CoinSwitch Kuber
- WazirX
- Coin Secure
1.Unocoin
Unocoin एक बहुत ही Simple Website और Mobile App है Unocoin की Website और App का Use कोई भी कर सकता है और कोई भी व्यक्ति बड़ी आसानी से Unocoin की Website और App से Bitcoin को खरीद सकता है Unocoin की Website और Appमें बहुत से ऐसे Feature है जो Unocoin को औरों से अलग बनती है
Feature :-
- Zeero % Fees :- Payment Method में Bitcoin को Accepect करने के लिए Unocoin Customers से कोई चार्ज नहीं लेता है
- Simple Intergration :- Unocoin के साथ आप अपने Business को बड़ी आसानी से जोड़ सकते है
- 0 % Volatility Risk :- अगर Bitcoin में की कीमत कोई उतार-चढाव होता है तो Unocoin पर Bitcoin रख सकते है और तुरन्त बेच भी सकते है
- No Charge Back :- अगर आप Unocoin का इस्तेमाल कर रहे है तो आपको कोई Charge Back नहीं देना होगा
- Auto Sell :- Unocoin पर आप अपने Bitcoin को एक Limit सेट करके Auto Sell भी कर सकते है
कैसे खरीदें ?
अगर आप Unocoin से Bitcoin को खरीदना चाहते है तो आप Unocoin की की Website या Mobile App के जरिये Bitcoin खरीद सकते है
Note :- जब आप Unocoin की App या Website पर Sign Up करेंगे तो आपसे एक Referral Code माँगा जायेगा तो आपको वहाँ पर आपको 1H29O डाल देना है इस Referral Codec को Use करने पर आपको 100 रूपए के Bitcoin Free मिल जायेंगे
Read Also :- Whats’App से पैसे कैसे कमायें ?
2.ZebPay
ZebPay एक बहुत ही User Friendly Website और एक Mobile App है यहाँ से आप बड़ी आसानी से Bitcoin को खरीद सकते है ZebPay अपने बहुत सारे Vendors के साथ मिलकर काम करती है जिससे ये बहुत सारी सुबिधा प्रदान करती है
Feature :-
- ZebPay की मदद से आप Bitcoin से अपने Mobile और DTH Recharge कर सकते है
- ZebPay की मदद से Bitcoin से आप FlipKart Amazon और MakeMyTrip के Voucher खरीद कर 10% का लाभ ले सकते है
- Bitcoin खरीदने का ZebPay सबसे तेज़ तरीका है
- ZebPay बहुत ही Secure और Safe है
ZebPay से Bitcoin कैसे खरीदें ?
अगर आप ZebPay से Bitcoin को खरीदना चाहते है तो आप Zebpay की Website या Mobile App के जरिये Bitcoin खरीद सकते है
Note :- जब आप ZebPay की App या Website पर Sign Up करेंगे तो आपसे एक Referral Code माँगा जायेगा तो आपको वहाँ पर आपको REF60038448 डाल देना है इस Referral Codec को Use करने पर आपको 100 रूपए के Bitcoin Free मिल जायेंगे
3.CoinSwitch Kuber
CoinSwitch Kuber भारत के Users लिए एक Safe Favorable Platform है यहाँ पर आप 100+ Crypto Currency जैसे Bitcoin, Ethereum, Ripple आदि को आसानी से खरीद सकते हैं CoinSwitch Kuber App User के लिए एक सरल और सबसे अच्छा Crypto Currency Trading Platform है
Feature :-
- CoinSwitch Kuber App User को एक सरल और आसान Interface प्रदान करता है
- CoinSwitch Kuber App 100+ Crypto Currencies को Support करता है
- CoinSwitch Kuber App पर आप Bitcoin को तुरंत Buy कर सकते है
- CoinSwitch Kuber App पर आप 100 रूपए से Bitcoin खरीद सकते है
- CoinSwitch Kuber App पर आपको 24*7 का Customers का Support मिलता है
Note :- अगर आप CoinSwitch Kuber App को हमारे Referral Link से Download करेंगे तो आपको Free में 50 Rupay के Bitcoin मिलेंगे
4.WazirX
WazirX भारत का सबसे पहला एकमात्र Cryptocurrency Exchange है जो Peer to Peer Crypto Transction को Allow करता है इस Compny को भारत के 3 Programming के Students ने Found किया था WazirX Users को User Friendly और Eassy To Use User Interface प्रदान करता है
Feature :-
- WazirX पर Exchange में Deposit और Withdraw INR मे किया जाता है
- WazirX पर आप P2P का Use Buy और Sell करने के लिए कर सकते है
- WaxirX पर भारत में सबसे तेज़ Transaction होता है
- WazirX पर Lowest Market Fees 0.1% होती है
- WazirX Android ,IOS और Web तीनो पर मौजूद है
Note :- अगर आप WazirX App को हमारे Referral Link से Download करेंगे तो आपको Free में 100 Rupay के Bitcoin मिलेंगे
5.CoinSecure
CoinSecure दूसरे Websites से अलग है एक एक Bitcoin Exchange Website है ये मुख्यतः Trading करने वालो के लिए ठीक है क्योंकि इसमे Trading से सम्बधित बहुत सी जानकारी दी जाती है इसका User Interface User के लिए बहुत ही User Friendly और Eassy To Use है
Feature :-
- CoinSecure में Bitcoin Automatic Deposit और Withdrawl हो सकता है
- CoinSecure में Exchange Trading Fees 0.3% की है
- ये ISO 9001:9008 के जरिये Certified है और ये NASSCOM का Member भी है
- ये भारत का पहला Bitcoin Exchange है जिसमे Rest Api की सुविधा मौजूद है
- CoinSecure Security के मामले में बहुत ही Safe और Secure है
Bitcoin कैसे बेचें ?
Bitcoin को आप ऊपर दी गयी Compnies की Websites और App से खरीद और बेच सकते है Bitcoin को खरीदना जितना आसान है उतना ही आसान बेचना है Bitcoin को बेचने के लिए आपको जिस App या Website से Bitcoin को ख़रीदा था उसी पर आप बड़ी आसानी से बेच सकते है
Conclusion
तो इस तरह से Bitcoin को आप बड़ी आसानी से खरीद और बेच सकते है लेकिन आपको ये ध्यान की Bitcoin की कीमत घटती-बढती रहती है
हम उम्मीद करते है कि आपको Bitcoin क्या है Bitcoin कैसे खरीदें और बेचें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है
Very nice I like this information.
Thank you sir ye jankari hamare sath share Karne ke liye