Blog में Guest Post Feature कैसे Add करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Blog में Guest Post Feature कैसे Add करें ? के बारे में जानेंगे

Blog Guest Post Feature

यदि आप भी अपने Blog Website में अपने Readers के लिए Guest Post का Option अपनी Website में Add करना चाहते है तो इस Post को आप अन्त जरुर पढ़ें क्योंकि इस Post में हमने अपने Blog Website में Guset Post का Feature करने के बारे में Detail और Step By Step बतायेंगे

यदि आपकी Blog Website WordPress पर हो या Blogger पर इस Post में हमने दोनों Platform में Guest Post का Feature Add करने के बारे में बतायेंगे आप अपनी Blog Website पर Guest Post करवाकर अपने लिए लिखा लिखाया Post ले सकते है और Guest Post करने वाले को आप DoFollow Backlinks या पैसे दे सकते है

Guest Post क्या है ?

जब भी आपने Blog में कोई Post करते है तो उसको Blog Post कहा जाता है और अगर आप उसी Post को किसी दुसरे Blog पर करते है तो उसके Guest Post कहा जाता है जैसे कि अगर आप कोई Post अपने Blog में ना करके किसी दूसरे के Blog में करते है तो इसी को Guest Post कहते है

Guest Post करने से आप अपने Blog के लिए DoFollow Backlinks ले सकते है और अपने Blog पर Traffic Gain कर सकते है Guest Post करके आप अपनी Website का DA और PA और Search Engine में अपनी Website की Ranking भी बढ़ा सकते है

WordPress में Guest Post का Feature कैसे Add करें ?

अगर आपका Blog WordPress पर है तो आप अपने Blog Website में Guest Post का Feature बड़ी आसानी से Add कर सकते है अगर आप भी अपनी WordPress Website में Guest Post का Feature Add करना चाहते है तो नीचे दिए गये Steps को Follow करें

  1. सबसे पहले आपको अपने WordPress Pannel में Login होना है और Guest Post के नाम से एक Page Creat करना है
  2. इसके बाद आपको Plugins में आना है और AccessPress Anonymous Post नाम के Plugin को Install करना है और Activet करना है
  3. इसके बाद आपको WordPress के Left Side में AccessPress Anonymous Post पर Click करना है
  4. अब आपको From Title में में लिखे Anonymous Post को Remove कर देना है और Post Publish Status में Draft को Select करना है
  5. Allow Media Upload को Tick करना है और नीचे Save All Changes पर Click करना है
  6. इसके बाद आपको Form Settings में आना है और Post Expect और Author URL को Untick करना है और दोनों के सामने से Required को भी Untick करना है
  7. इसके बाद आपको Post Categories में आपको Uncategorized Select करना है और Save All Changes पर Click करना है
  8. इसके बाद आपको Captcha Settings मे आना है और Upar Show Captcha पर Tick करना है Mathematical Captcha को Select करना है और Save All Changes पर Click करना है
  9. अब आपको How To Use Option में जाना है और Using Shortcode के Copy करना है
  10. Code Copy करने के बाद आपको Guest Post वाले Page में आना है और उस Code को Copy करने के बाद Page को Publish कर देना है

इतना करने के बाद आपकी WordPress Website में Guest Post का Feature Add हो चुका है आप इस Guest Post Feature को अपने Main Menu में Add कर सकते है

Read Also :- AMP क्या है अपने WordPress Blog में AMP Enable कैसे करें ?

Read Also :- Blogger में Powered By Blogger कैसे हटायें ?

Blogger मे Guest Post Feature कैसे Add करें ?

यदि आपका Blog Blogger पर है तो आपको थोड़ी मेहनत करनी पड़ेगी क्योंकि WordPress में तो आप Guest Post का Feature Plugin की Help से कर सकते है लेकिन Blogger में आपको किसी प्रकार का Plungin को Install करने का Feature नहीं मिलता इसलिए ये आपको Manually करना पड़ेगा

Blogger में आपको Guest Post Feature Add करने के लिए आपको Google Form Creat करना होगा और उस Google Form को अपने Guest Post Page से Link करना होगा अगर आप भी अपने Blogger के Blog में Guest Post का Feature Add करना Chahte है तो नीचे दिए गये Steps को Follow करें

  1. सबसे पहले आपको अपने Blogger Account में Login होना है और Guest Post नाम से एक Page Creat करना है
  2. इसके बाद आपको Google में Google Form को Search करना है और नीचे Google Forms – Creat पर Click करना है
  3. अब आपको Go to Google Forms पर Click करना है और Blank पर Click करना है
  4. अब आपके सामने एक Form Open हो जायेगा ऊपर Untitled Form की जगह आपको Guest Post लिखना है और Post का Descprition Add कर देना है
  5. नीचे आपको अपनी Requirment के हिसाब से Question Add कर देने है जैसेकि Guest Post करने वाले से आपको क्या-क्या जानकारी चाहिए
  6. अब आपको Option की जगह आपको Name Type करना है और Multiple Choice पर Click करके Short Answer को Choose करना है फिर और फिर आपको आगे Plus के Icon पर Click करके एक और Option Add कर लेना है
  7. इसके बाद आपको Option की जगह Email Type करना है और Plus के Icon पर Click करके एक और Option Add कर लेना है
  8. अब आपको अपने Options की जगह Post Title लिखना है और Plus के Icon पर Click करके एक और Option Add कर लेना है
  9. अब आपको Option की जगह Post Tag लिखना है और Short Answer की जगह आपको Paragraph को Select करना है और Plus के Icon पर Click करके एक और Option Add कर लेना है
  10. अब आपको Option की जगह Post Category लिखना है और Short Answer को Select करना है और Plus के Icon पर Click करके एक और Option Add कर लेना है
  11. इसके बाद आपको Option की जगह Write Post लिखना है Short Answer की जगह आपको Paragraph को Select करना है और Plus के Icon पर Click करके एक और Option Add कर लेना है
  12. इसके आपको ऊपर आपको Send पर Click करना है और Send Via के सामने Last वाले Option पर Click करना है और Link को Copy कर लेना है
  13. ये Process पूरा होने के बाद आपको अपने Blogger Account में आना है और Guest Post वाले Page को Open करना है
  14. Guest Post Page को आपको HTML View में Select करना है और Google Form के Copy Code को Paste कर देना है Code को Copy करने के बाद आपको Compose View पर Click करने के बाद आपका Page Creat हो जायेगा
  15. अगर आप अपने Guest Post Page में Rules को Add करना चाहते है तो आप वो भी Add कर सकते है
  16. Rules को Add करने के लिए आपको NotePad में Rules को लिखना है और अपने Guest Post Page में आना है आने के बाद आपको Google Form की Link को Delete करना है
  17. अब आपको Compose View में आपको अपने Rules को Paste कर देना है और Fir से आपको अपने Google Form को Copy करना है Guest Post Page को HTML View मे करना है
  18. इसके बाद आपको पेज के Last में आना है आने के बाद New Line में Google Form के Code को Copy कर देना है और Page को Publish कर देना है

अब आप ये सोच रहे होंगे कि अगर कोई Guest Post करेगा तो वो आपको कंहाँ पर मिलेगी हम आपको इसके बारे में बताएँगे ये जानने के लिए आपको हमारी इस Post को अन्त तक पढ़ना होगा तो चलिए जानते है आपको अगर कोई Guest Post करेगा तो वो आपको कंहाँ पर मिलेंगे मिलेंगी

  1. Blogger में Guest Post देखने के लिए आपको अपने Google Form को Open करना है
  2. आपको Google Form उसी Email Id से Open करना है जिस Email Id से पहले बनाया था
  3. Google Form Open होने के बाद आपको Upar Response पर Click करना है और आपको आपकी Guest Post मिल जाएगी
  4. अब आपको उस Post को Copy करके SEO करके Publish कर देना है

Read Also :- पनी Website के Content को Copy होने से कैसे बचायें ?

Read Also :- CloudFlare क्या है इससे Blog की Speed कैसे बढ़ाएं ?

Read Also :- Backlink क्या है Backlink कैसे बनायें ?

Note :- 
  1. अगर कोई User Blogger Blog आपको Guest Post करता है तो आपको उसका SEO और उसमे Featured Image को आपको ही लगाना पड़ेगा
Conclusion:-

हम उम्मीद करते है कि आपको Blog में Guest Post Feature कैसे Add करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends और Social Media पर Share करके आप हमारा और हमारी Team का मनोबल बढ़ा सकते है इस Artical से Related अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading