Blogging क्या है 2021 में Blogging से पैसे कैसे कमायें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Blogging क्या है 2021 में Blogging से पैसे कैसे कमायें ? के बारे में हिन्दी में जानेंगे

Blogging क्या है 2021 में Blogging से पैसे कैसे कमायें ?

जैसा कि आप सभी लोग जानते है कि Online पैसे कमाना बहुत आसान है कुछ लोग Online पैसे कमाने के लिए Data Enty, Affiliate Marketing और ना जाने क्या-क्या काम Internet के जरिये घर बैठे-बैठे करते है बहुत से लोग Online पैसे कमाने के लिए YouTube पर अपनी Videos को Upload करते है और पैसे कमाते है

लेकिन यदि आप एक Blogger है और आप अपने Blog से ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाना चाहते है तो इस Post में हम आपको Blog से पैसे कमाने के तरीकों के बारे बताने वाले है यदि आपको अपने Blog पर Google Adsense का Approval नहीं ,मिला है तभी भी आप अपने Blog से अच्छे पैसे कमा सकते है

Read Also :- Honeygain क्या है Honeygain से पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- 2021 में Free में Bitcoin कैसे कमाए ?

Blogging क्या है ?

आसान भाषा में हम आपको बतायें कि Blogging क्या है तो यदि कोई व्यक्ति अपनी Videos को बनाकर YouTube पर डालता है तो उन्हें लोग YouTuber कहते है और जो लोग अपनी Videos बनाकर YouTube नहीं डाल सकते और वो अपने Talent को लिखर Post के रूप में अपनी Website पर रोज डालते है और इसी लिखने की प्रक्रिया को Blogging कहते है

यदि Blog की बात करें कि Blog कितने प्रकार के होते है तो हम आपको बताना चाहते है कि Blog बहुत प्रकार के होते है उदहारण के लिए जैसे कि Personal Blog ,Food Blog ,Tech Blog ,Travel Blog आदि जिस विषय में आपकी ज्यादा रूचि है उसी विषय पर आप अपने लिए Blog बना सकते है

बस शर्त ये है कि आपको Content Unique होना चाहिए आपको जो आता है उसे अपने Blog में लिखें और कहीं से Copy ना करें अब तो आप समझ ही गए होंगे कि Blogging क्या है अब हम आपको Blogging से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में बताने वाले है इसलिए आप इस Post को अन्त तक जरुर पढ़ें

Blog से पैसे कैसे कमायें ?

Blog से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है जिनका इस्तेमाल करके आप अपने Blog से बड़ी असानी से पैसे कमा सकते है आप अपने Blog को Google Adsense और अन्य Add Network के जरिये अपने Blog को Monetize कराकर अच्छे पैसे कमा सकते है बस धयान रहे कि आपको अपने Experience के आधार पर Blogging करनी है

  1. अपने Blog को Monetize कराकर
  2. Affiliate Marketing के जरिये
  3. Ebook बेचकर
  4. Online Course बेचकर
  5. Sponnsored Post करके

Read Also :- Amazon से पैसे कैसे कमाए जानिए हिंदी में ?

Read Also :- Meesho App क्या है Meesho App से पैसे कैसे कमायें ?

1.अपने Blog को Monetize कराकर 

वैसे तो Blog को Monetize कराने के लिए ज्यादातर लोग Google Adsense का उपयोग करते है क्योंकि ये अब तक का सबसे Best Platform है लेकिन परेशानी तब आती है जब आपके Blog को किसी कारण Google Adsense का Approval नहीं मिलता है तो ऐसे में आपको Google Adsense के Alternative की जरुरत पड़ती है

वैसे तो Market में Google Adsense के बहुत सरे Alternative Ads Network मौजूद है लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे Adds Network को लेकर आये है जो आपके Blog को Monotize करने के लिए Instant Approval दे देते है और इनका उपयोग आपने हिसाब से कर सकते है और ये लोगो को Time पर और पूरा Payment देते है

  1. Adsterra
  2. BulletProfit
  3. PopAds
  4. Propellers Ads
  5. Evadav

Note:- 

अगर आप इन Ads Network के जरिये आप अपने Blog को Monetize कराएँगे तो इन Networks के जरिये आपके Blog को तुरन्त Monetize कर दिया जाता है और इन Networks की कोई भी Requirment नहीं है बहुत से Ads Network तो Blog पर Traffic होने पर ही Blog पर अपने Adds दिखाने का Approval देते है

2.Affiliate Marketing के जरिये

Bloggers के बीच में Affiliate Marketing बहुत ही प्रसिध्द है क्योंकि Affiliate Marketing में आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है आपको बस कुछ Links को अपने Blog में Add करना होता है यदि उन Links पर Click करके कोई उस Service Buy करता है तो उसका Commission आपको मिलता है

वैसे तो आज बहुत सारे Affiliate Marketing Program मौजूद लेकिन आज हम आपके लिए कुछ ऐसे Affiliate Marketing Program लेकर आये है जिनका उपयोग अपने Blog में करके आप अपने Blog से अच्छे पैसे कमा सकते है आप चाहे तो इन्हें Join भी कर सकते है

  1. Amazon Affiliate Marketing
  2. Hosting Affiliate Marketing
  3. Cuilinks

3.Ebook बेचकर 

आज धीरे-धीरे हमारा देश Digital हो रहा है और इस Digital देश के साथ हम भी डिजिटल हो रहे है आज Book को कोई नहीं पड़ता ज्यादातर लोग Online पढ़ना ही पसंद करते है क्योंकि Online पढाई करना बहुत ही आसान है मैंने बहुत से लोगो को अपने Ideas और अपने Experience को Ebook के जरिये लोगो के साथ Share करते देखा है

अगर आप अपने Blog पर Ebook की Affiliate Marketing करते है तो आप इनको अपने Blog के जरिये अच्छे पैसे कमा सकते है ज्यादातर लोग अपनी Ebooks को बनाकर Amazon पर बेचते है आप Amazon Affiliate Marketing को Join करके अपने Blog पर Ebook को बड़ी आसानी से Sell कर सकते है

4.Online Course बेचकर 

आज के समय में Online Course की Demand सबसे ज्यादा बड गयी है ऐसे में इन Online Course को बनाना काफी आसान हो गया है Online Course बनाने के लिए आपको सही Tool और सही Technology की जानकारी होनी चाहिए आप इन Tolls की मदद से बड़ी आसानी से कोई भी Online Course बना सकते है और अपने Blog के जरिये उसे Sell कर सकते है

मैंने बहुत से ऐसे Bloggers को देखा है कि वो अपने Experience को एक Course को बनाकर अपने Blog के जरिये बहुत कम Price में लोगो को बेचते है और अच्छे पैसे कमाते है ज्यादातर Blogger अपनी Blog के जरिये SEO Course को ही बेचते है और लोग उनको Buy भी करते है

5.Sponsored Post करके

आप अपने Blog पर Paid Review और Sponsored Post करके अच्छे पैसे कमा सकते है इसके लिए आप Blog Famouse होना चाहिए और आपके Blog पर Heavy Traffic भी होना चाहिए जितनी अच्छी Statics आपके Blog की होगी उतने ही अच्छे आप पैसे कमा सकते है

Read Also :- RozDhan App क्या है RozDhan App से पैसे कैसे कमायें ?

Read Also :- Whats’App से पैसे कैसे कमायें ?

Conclusion:-

इस Post के जरिये हमने आपको Blogging क्या है और Blogging से पैसे कमाने के कुछ तरीकों के बारे में बताया है आप अपने Blog के जरिये अच्छे पैसे कमा सकते है यदि आपका कोई Friends या Relative भी Blogging करता है तो आप हमारे इस Post को उनके साथ जरुर Share करें ताकि वो भी अपने Blog से कुछ पैसे कमा सकें

हम उम्मीद करते है कि आपको Blogging क्या है 2021 में Blogging से पैसे कैसे कमायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading