Honeygain क्या है Honeygain से पैसे कैसे कमायें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Honeygain क्या है Honeygain से पैसे कैसे कमायें ? के बारे में जानेंगे

honeygain

वैसे तो Internet पर पैसे कमाने के बहुत से तरीके मौजूद है और आप Internet की मदद से घर बैठे अच्छे-खासे पैसे कमा सकते है लेकिन घर बैठे Online पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई न कोई Skill का होना बहुत जरुरी है तभी आप पैसे कमा सकते है लेकिन Internet पर बहुत से ऐसे तरीके मौजूद जो आपको बिना Skill के भी पैसे कमा सकते है

लेकिन आज हम आपको एक ऐसी Website के बारे में बताने वाले है जो आपको कुछ न करने के पैसे देती है हाँ आपने सही सुना Honeygain एक ऐसी Website है जो आपको कुछ भी नहीं करने के पैसे देती है लेकिन ये Website आपके बचे हुए Internet को अपने कामो के लिए Use करती है तो चलिए जानते है कि कुछ भी ना करके पैसे कैसे कमाए जाते है

Honeygain एक ऐसी Website है जिसके साथ आप अपने बचे हुए Internet को Share करके पैसे कमा सकते है और आप अपने पैसे को PayPal Account के जरिये अपने Account में Transfer कर सकते है आप Honeygain की Application को अपने Mobile और Computer दोनों मे Download करके पैसे कमा सकते है

Read Also :- RozDhan App क्या है RozDhan App से पैसे कैसे कमायें ?

Honeygain क्या है ?

Honeygain एक Website और Computer और Mobile Application है आप Honeygain के साथ अपने बचे हुए Internet को Share करके पैसे कमा सकते है Honeygain आपके Internet को अपने कामों के लिए Use करता है और आपके Internet के बदले में आपको पैसे देता है

Honeygain के साथ आप Wifi के Internet को भी Share कर सकते है Honeygain को आप एक Limit तक का Internet भी Use करने को दे सकते है जैसे कि अगर आपका रोजाना 500 MB Internet फालतू का चला जाता है तो आप Honeygain App में 500 MB की Limit Set कर सकते है

Honeygain कैसे काम करता है ?

अब आप सोच रहे होंगे कि Honeygain कैसे काम करता है अगर हम आपको सरल भाषा में बतायें तो Honeygain एक ऐसा Application जो आपके Computer और Mobile में Background में Run होता रहता है और आप Divice के फालतू के Internet को Use करता रहता है और उसके बदले में आपको पैसे देता है

Honeygain से पैसे कमाने के लिए आपको अपने Computer और Mobile में Honeygain की App को Install कर देना है और कुछ जरुरी Settings करने के बाद आपको कुछ भी करने की जरुरत नहीं है बाकी का काम ये अपने आप करता रहता है और आपकी Earning भी Start हो जाती है

जब आप Honeygain को Join करते है तो Honeygain आपको 5$ का Bonus देता है और जब आपके Honeygain Account में 20$ हो जाते है तो आप उनको अपने PayPal Account में Transfer कर सकते है और आप एक Honeygain Account को कई सारे Laptops और Mobiles में Use कर सकते है

Read Also :- Meesho App क्या है Meesho App से पैसे कैसे कमायें ?

Honeygain Account कैसे बनायें ?

अब तक तो आपकी समझ में आ गया होगा कि Honeygain क्या है और यह कैसे काम करता है अब हम आप बताएँगे कि आप Honeygain पर Account कैसे बनाये और 5$ Bonus कैसे पायें ? तो चलिए जानते है कि Honeygain Account कैसे बनाते है

  1. Honeygain Account बनाने के लिए आपको सबसे पहले आपको इस Link पर Click करना होगा और Next Page में आपको Claim 5$ पर Click करना है
  2. अब आपको Next Page में आपना Email Id डालनी है और एक Strong सा Password Creat करना है और Fir आपको नीचे Sign Up पर Click कर देना है
  3. Sign Up पर Click करते ही आपका Account बन जायेगा और आपके Account 5$ Add हो जायेंगे
  4. इसके बाद आपके Email पर एक Confirmation Mail आएगा आपको अपने Account को Verify कर लेना है
  5. अब आपके सामने Honeygain का Dashboard Open हो जायेगा यहाँ से आप अपने Mobile के लिए Computer के लिए App को Download कर सकते है Honeygain को आप Android ,IOS और Window आदि Divice में इसके Application को Download कर सकते है आप App को अपने हिसाब से Download कर सकते है

Read Also :- Whats’App से पैसे कैसे कमायें ?

Honeygain से पैसे कैसे कमायें ?

ऊपर बताये गए तरीकों से आप Honeygain Account जो Creat करें और App को Install करें अब हम आपको बताएँगे कि आप Honeygain से पैसे कैसे कमा सकते है

  1. App Download करने के बाद आपको उसे Install करना है और Open करना है
  2. इसके बाद आपके सामने Honeygain App के Terms & Conditions को Accpect करना है आप चाहें तो Terms & Conditions को पढ़ भी सकते है
  3. इसके बाद आपके सामने Honeygain का Introduction आएगा आप इसको Skip कर दें या देख लें
  4. इसके बाद आपसे पूंछा जायेगा कि कि आप अपने Mobile Data और Wifi Data में से किसको Share करना चाहेंगे आप इन दोनों में से किसी एक को Enable कर दे आप चाहें तो दोनों को भी Enable कर सकते है आप यहाँ पर Mobile Data की Limit भी Set कर सकते है
  5. इसके बाद आपको Allow Usage On Battery को Allow कर देना है यदि आपके Mobile में Battery Optimization होता है तो इसे आपको Disable कर देना है
  6. इसके बाद आपको अपने Account से App के अन्दर Login होना है आप इस App को अपने Computer और Laptop में Install करके अपनी Earning को बढ़ा सकते है
  7. इसके बाद आप देखेंगे कि आपके Account में 5000 Point Add हो चुके है in 5000 Pints की Value 5$ है जैसे ही आपके Account में 20$ हो जायेंगे तो आप इनको अपने PayPal Account में Transfer कर सकते है
  8. आप नीचे अभी तक आपने कितना Earning किया है और आपका कितना Data Use हुआ है ये देख सकते है उसके नीचे आप Devices की सूची देख सकते हैं आप चाहें तो अपने Computer में भी Login करके आप अपनी Income बढ़ा सकते हैं।
  9. ये App आपको Notification में ये दिखता रहेगा कि आपका कितना Data Use किया गया है यदि आप अपना 20$ पूरा कर लेंगे तो आपको PayPal से Withdraw करने का Button मिल जाएगा आप यहाँ से अपने PayPal Account में Withdraw कर सकते हैं

Read Also :- Bitcoin क्या है Bitcoin कैसे खरीदें और बेचें ?

Read Also :- 2021 में Free में Bitcoin कैसे कमाए ?

Conclusion:-

इस तरह से आप अपने फालतू के Internet से पैसे कमा सकते है Honeygain एक Trusted App है आप इससे अच्छी खासी Earning कर सकते है

हम उम्मीद करते है कि आपको Honeygain क्या है Honeygain से पैसे कैसे कमायें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में पूंछ सकते है

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading