Cibil Score क्या है इसे कैसे Check करें ?

Hello Friends Tech Gyan In Hindi में आपका स्वागत है मेरा नाम है गणेश कुमार इस Post में आप Cibil Score क्या है इसे कैसे Check करें ? के बारे जानेंगे

Cibil Score Check

जब भी आप अपने लिए Mobile Phone का Fainence करवाने के लिए किसी Fainencer के पास जाते है या अपने लिए आप Online Loan या Credit Card के लिए Apply करते है कुछ Condition में आपका Mobile Phone ,Loan या Credit Card की Request को Fainencer Compny के द्वारा Reject कर दिया जाता है

आपने कभी सोचा है आपकी Mobile Phone ,Loan या Credit Card की Request को क्यों Reject कर दिया जाता है अगर आपको नहीं पता है तो हम आपको इस Post के जरिये बताना चाहते है आपकी Mobile Phone ,Loan और Credit Card की Request को क्यों Reject कर दिया जाता है

आपकी Mobile Phone ,Loan और Credit Card की Request का Reject होने का सबसे महत्वपूर्ण कारण आपके Cibil Score का कम होना अगर आपका CibilCibil Score कम है तो कोई भी Fainencer Compny आपको EMI पर Mobile, और कोई Bank आपको Loan और Credit Card नहीं देगा

अब आप सोच रहें होंगे कि ये Cibil Score क्या होता है अपना Cibil Score कैसे Check करें और कैसे ठीक करें तो हम आपको इस Post के जरिये “Cibil Score” के बारे में पूरी जानकारी देने वाले है अगर आप Cibil Score के बारे में पूरी तरह से जानना चाहते है तो आप हमारी इस Post को अन्त तक जरुर पढ़ें

Cibil Score क्या है ?

Cibil Score 3 अंकों की एक संख्या होती है यह संख्या 300-900 तक होती है यह संख्या किसी व्यक्ति की Loan लेने की योग्यता को दर्शाती है जब भी कोई नया व्यक्ति Loan या Credit Card के लिए Apply करता है तो Loan देने वाले संस्थान आवेदक के लेन-देन और उसके Cibil Score की जाँच करता है

Cibil Score Free में कैसे Check करें ?

Free में Cibil Score Check करने के लिए आपको Play Store में आपको बहुत सारे Apps मिल जायेंगे लेकिन इस Post में हम आपको 2 ऐसे Apps के बारे में बताने वाले है जो आपको बिल्कुल सही Cibil Score बताते है और जिनका उपयोग करके आप Loan और Credit Card के लिए Apply कर सकते है इस Apps के नाम हमने नीचे दिए है

  1. Paytm
  2. Paisabazar 

1.PayTm के जरिये 

ज्यादातर लोग PayTm का उपयोग Train,Ticket ,Movie Ticket ,Mobile Recharge और Bill Payment आदि के लिए करते है लेकिन क्या आपको पता है कि आप “PayTm” के जरिये अपना Cibil Score भी Check कर सकते है PayTm से Cibil Score Check करना बहुत आसान है अगर आप भी PayTm से Cibil Score Check करना चाहते है तो नीचे दिए Steps को Follow करें

  1. सबसे पहले आपको अपने PayTm App को Update करना है और App को Open करना है
  2. इसके बाद आपको ऊपर Search Box में आपको Free Credit Score लिखकर Search करना है
  3. इसके बाद आपको अपनी सभी Details को सही-सही Fill करना है Terms & Condition को Accpect करना है और नीचे Submit पर Click करना है
  4. PayTm आपसे आपका Number Confirm करेगा तो आपको Yes Proceed पर Click करना है
  5. इसके बाद आपके Mobile Number पर एक OTP आएगा आपको OTP Fill करना है और नीचे Submit OTP पर Click करना है

इन Steps को पूरा करने के बाद आपके सामने आपका Cibil Score आपके Mobile Screen पर आपको दिख जायेगा Cibil Score Check करने करने लिए आप Realme PaySa का भी उपयोग करके आप Cibil Score Check कर सकते है लेकिन इस Apps पर आपको Account Creat करना पड़ता है

2.Paisabazar 

  1. सबसे पहले आपको Paisabazar App को अपने Phone में Download करके Open करना है
  2. इसके बाद आपको App में SignUp करना है और अपनी सभी Details को सही-सही Fill करना है
  3. इसके बाद आपको नीचे Account पर Click करके आप अपना Cibil Score Check कर सकते है

Note Paisabazar आपको HIGMARK,EQUIFIX CIBIL और EXPERIAN जैसे Companies का Cibil Score आपको बताया है

Cibil Score कैसे ठीक करें ?

अब तक तो आप समझ गए होंगे कि Cibil Score क्या है और इसको किस तरीके से Check करते है ऐसे में अगर आप आपने अपना Cibil Score Check कर लिया है और आपका Cibil Score ख़राब है तो अब हम आपको Cibil Score ठीक करने के उपायों के बारे में बताने वाले है

1.Credit Card का Bill और Loan की EMI Due Date से पहले Pay करे

अगर आपने किसी भी प्रकार का Loan या आपके पास किसी Bank का Credit Card है तो हम आपको सलाह देंगे कि आप अपने Loan की EMI और Credit Card का Bill Due Date से पहले Pay कर दें समय पर Loan की EMI और Credit Card का Bill Pay करने से आपके Cibil Score पर High Impact पड़ता है

2.कभी भी Multiple Bank से Credit Card और Loan के लिए Apply ना करें

आपको कभी भी एक साथ Multiple Banks से आपको Credit Card और Loan के लिए Apply नहीं करना चाहिए ऐसा करने से आपका Cibil Score ख़राब हो सकता है इसके पीछे का कारण है कि अगर आप एक से ज्यादा Loan या Credit Card के लिए Apply करेंगे तो आपके ऊपर ज्यादा EMI हो जाएगी और उन्हें जमा करने में दिक्कत होती है

जब EMI समय पर जमा नहीं होंगी तो इसका सीधा असर आपके Cibil Score पर पड़ता है इसलिए हम आपको सलाह देंगे कि आपको एक से ज्यादा Loan के लिए Apply नहीं करना चाहिए आपको उतने ही Loan को Apply करना चाहिए जितने Loan के EMI आप समय पर Pay कर सकें

3.समय-समय पर अपने Cibil Score को Check करें और गलती होने पर उसे सही करने के लिए Apply करें 

अपने Cibil Score की जाँच करना Customer के लिए बहुत जरुरी है बहुत बात Technical Issue के कारण Credit Ratting गिर जाती है ऐसे हर Customer को हर 3 महीनों के बाद अपने Cibil Score की जाँच करें और उसमे गलती की जाँच करें अगर आपको अपने Cibil Score में कोई गलती नजर आती है तो उसे ठीक करने के लिए Apply करें

4.सालभर Cibil Score की जाँच करते रहें 

ऐसा नहीं है कि किसी व्यक्ति का Cibil Score ख़राब दर्ज होने पर उसे ठीक नहीं किया जा सकता कभी-कभी किन्ही कारणों के कारण आपका Cibil Score ख़राब हो जाता है ऐसे में हम आपको सलाह देंगे कि आपको अपना Cibil Score को हर महीने Check करते रहें ताकि आपको अपना Cibil Score पता चलता रहे

5.Cibil की Ratting ख़राब ना होने दें 

आपकी जानकारी के लिए बता कि Loan 2 प्रकार के होते है

  1. Secured
  2. UnSecured

1.Secured Loan 

इस प्रकार के Loan में आपकी Property को गिरवी रखर Loan दिया जाता है

2.UnSecured

इस प्रकार के Loan में आपकी किसी भी प्रकार की Property को गिरवी नहीं रखा जाता है इस प्रकार के Loan आप किसी भी Loan App से या Online किसी भी तरीके से ले सकते है

जब आप 2 से अधिक UnSecured Loan लेते है तो इसका सीधा असर आपके Cibil Score पर पड़ता है इसिए आपको UnSecured Loan लेने से बचना चाहिए

Note:-
  1. Cibil Score और Credit Score दोनों एक ही है इनके सिर्फ नाम ही अलग-अलग है
  2. आपका Cibil Score हर तीन महीने में Update होता है
  3. अगर आप Home Loan के लिए Apply कर रहे है तो आपका Cibil Score 700 से अधिक होना चाहिए
  4. जल्दी से जल्दी अपने Cibil Score में सुधार करने के लिए आपको अपने Loan की EMI समय पर Pay जरुर करें

Read Also :- Zestmoney से Loan कैसे लें ?

Read Also :- Tata Neu से Personal Loan कैसे लें ?

Read Also :- Aadhar Card से Online Loan कैसे लें ?

Conclusion:-

अब तो आप समझ ही गए होंगे कि Cibil Score क्या है ? आप हमारी इस Post को अपने दोस्तों के साथ Share करें ताकि उनको भी Cibil Score के बारे में बता सकते है ताकि वो भी अपने Cibil Score को Check और उसमे सुधार कर सकें

हम उम्मीद करते है कि आपको Cibil Score क्या है इसे कैसे Check करें ? की जानकारी आपको पसंद आई होगी आप हमारे इस Post को अपने Friends,Family और Relatives के साथ Share करके आप हमारा और हमारी Tech Gyan In Hindi Team का मनोबल बढ़ा सकते है अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे Comment Box में जरुर पूंछें

Ganesh Kumar
Ganesh Kumarhttps://techgyaninhindi.com
Hello Friends मेरा नाम है गणेश कुमार मैं Tech Gyan In Hindi का Technical Author & Co -Founder हूँ मैं आगरा का रहने वाला हूँ मुझे नयी-नयी Technology के बारे में सीखना और दूसरों को सिखाना बहुत अच्छा लगता है आपसे हमारी विनती है कि आप इसी तरह हमारा और हमारी Team का साथ देते रहिये और हम आपको इसी तरह नयी-नयी जानकारी से अवगत कराते रहेंगे
RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Captcha verification failed!
CAPTCHA user score failed. Please contact us!

Follow US

674FansLike
116FollowersFollow
6FollowersFollow
27FollowersFollow
7SubscribersSubscribe

Recent Posts

Discover more from Tech Gyan In Hindi

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading